[gtranslate]
sport

आईपीएल में धमाल मचाएंगे नए चेहरे

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 इस बार दो हिस्सों में आयोजित हो रहा है। पहला चरण भारत में खेला गया, जहां 29 मैचों के बाद बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए टूर्नामेंट को स्थगित किया गया और बाद में दूसरे चरण के रूप में इसको यूएई में कराने का फैसला किया गया। अब बाकी बचे 31 मुकाबले यूएई में खेले जाएंगे। इस दूसरे चरण का आगाज 19 सितंबर से होगा। आईपीएल 2021 के बाकी मैचों में कुछ ऐसे खिलाड़ी भी नजर आएंगे जो सिर्फ पहले चरण ही नहीं, बल्कि आईपीएल के इतिहास में पहले कभी नहीं दिखे।

दरअसल, कई ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जो आईपीएल 2021 के पहले चरण का हिस्सा तो थे, लेकिन वे दूसरे चरण से हट गए हैं। अब इन खिलाड़ियों की भरपाई के लिए टीमों ने क्रिकेट की दुनिया से कुछ ऐसे खिलाड़ियों को मौका दिया है जो यूएई में धमाल मचा सकते हैं। इन्हीं में कुछ ऐसे विदेशी गेंदबाज भी हैं जो पहली बार आईपीएल में खेलते नजर आएंगे। इनमें सबसे पहले नाम आता है आदिल राशिद का।

आदिल राशिद: इंग्लैंड के लेग स्पिनर आदिल राशिद को वैसे तो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में काफी लंबा समय हो चुका है, लेकिन अब तक उनकी आईपीएल में एंट्री नहीं हुई थी। आखिरकार अब उनको अपनी फिरकी का जलवा दिखाने का मौका मिल गया है। उनको पंजाब किंग्स ने अपने तेज गेंदबाज झाय रिचर्ड्सन की जगह टीम में शामिल किया है जो आईपीएल के दूसरे चरण से हट चुके हैं। वो अब तक 62 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैचों में 65 विकेट ले चुके हैं, साथ ही 201 टी-20 मुकाबले खेलते हुए 232 विकेट झटक चुके हैं।

 

 

नाथन एलिस: आस्ट्रेलिया के 26 वर्षीय तेज गेंदबाज नाथन एलिस यूएई में अपना आईपीएल डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। उन्हें पंजाब किंग्स ने अपनी टीम में राइली मेरेडिथ की जगह  शामिल किया है जो आईपीएल 2021 के दूसरे चरण से अपना नाम वापस ले चुके हैं। एलिस हाल ही में तब सुर्खियों में आए थे जब बांग्लादेश दौरे पर टी-20 सीरीज के दौरान अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर के पहले ही मैच में उन्होंने हैट्रिक ली थी।

 

जॉर्ज गार्टन: विराट कोहली की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के भी कई विदेशी खिलाड़ियों ने आईपीएल का दूसरा चरण न खेलने का फैसला किया है। ऐसे में उनकी टीम ने भी कई विदेशी खिलाड़ियों को विकल्प के तौर पर टीम में शामिल किया है। इन्हीं में से एक हैं तेज गेंदबाज जॉर्ज गार्टन। इंग्लैंड में ससेक्स के लिए खेलने वाले इस 24 वर्षीय बाएं हाथ के पेसर की रफ्तार विरोधी बल्लेबाजों को परेशान कर सकती है। जिन्होंने अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट तो नहीं खेला है, लेकिन 38 टी-20 मैचों में 44 विकेट ले चुके हैं। हाल ही में ‘द हंड्रेड टूर्नामेंट’ और वाइटैलिटी ब्लास्ट टी-20 में भी वो छाए रहे थे।

वानिंदु हसरंगा: रायल चैलेंजर्स बैंगलोर ने एक और ऐसे विदेशी गेंदबाज को टीम से बाहर होने वाले खिलाड़ियों की भरपाई करने के लिए शामिल किया है। ये गेंदबाज हैं  श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा। इस 24 वर्षीय लेग स्पिनर ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जमकर धूम मचाई। उनको आरसीबी में आस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम जाम्पा की जगह शामिल किया गया है। वो अब तक 63 टी20 मुकाबलों (लीग क्रिकेट मिलाकर) कुल 83 विकेट ले चुके हैं। जबकि अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट के 25 मैचों में 36 विकेट झटक चुके हैं।

दरअसल, पिछले साल कोरोना महामारी के कारण आईपीएल को यूएई में कराना पड़ा था, लेकिन इस साल टूर्नामेंट की भारत में वापसी हो गई थी। सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन तभी कोरोना वायरस ने बायो-बबल को भेदा और कोविड संक्रमण के मामले बढ़ने लगे, आनन-फानन में टूर्नामेंट को बीच में ही रोकना पड़ा। काफी इंतजार और चर्चाओं के बाद ये तय किया गया था कि आईपीएल 2021 के बाकी बचे मैचों का आयोजन अब यूएई में होगा। यानी पहली बार दुनिया की इस सबसे प्रतिष्ठित टी-20 लीग का आयोजन दो देशों में किया जा रहा है। आईपीएल 2021 का दूसरा चरण यूएई में 19 सितंबर से शुरू होगा। आईपीएल 2021 का आयोजन ऐसे समय पर होने जा रहा है, जिसके खत्म होने के कुछ ही दिनों बाद टी20 विश्व कप 2021 का आयोजन होना है। टी-20 वर्ल्ड कप भी पहले भारत में आयोजित होना था, लेकिन कोरोना के कारण इसे यूएई और ओमान में कराने का फैसला लिया गया। ऐसे में खिलाड़ियों के पास शानदार मौका होगा कि टी-20 विश्व कप से ठीक पहले वे आईपीएल के जरिए यूएई के हालातों में अपना अभ्यास कर सकेंगे। सभी टीमें अपने-अपने खिलाड़ियों को लेकर यूएई पहुंच चुकी हैं।

आईपीएल 2021 में अब तक 29 मुकाबले खेले जा चुके हैं और अब 31 मैच बचे हैं। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेले जाने वाले ये सभी मैच दुबई, अबु धाबी और कुछ मुकाबले शारजाह में खेले जाएंगे। यूएई में होने वाले इन मैचों का आयोजन भारतीय समय के मुताबिक रोज शाम साढ़े सात बजे से होगा, जबकि कुछ दिन जब दो मैच खेले जाएंगे, तब दोपहर के मुकाबले भारतीय समय के मुताबिक साढ़े तीन बजे से होंगे और दूसरा मैच शाम साढ़े सात बजे से होगा। यूएई में खेले जाने वाले चरण में 8 दिन दो मुकाबले खेले जाएंगे। टूर्नामेंट का फाइनल मैच दुबई में 15 अक्टूबर को खेला जाएगा।

ताजा जानकारियों के मुताबिक यूएई में खेले जाने वाले आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में खास बात यह कि इस बार दर्शक मैदान पर होंगे। यूएई में कोरोना की स्थिति पूरी तरह से काबू में आ चुकी है। मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रही थी, लेकिन तभी मुख्य कोच रवि शास्त्री और स्पोर्ट स्टाफ के कुछ अन्य सदस्यों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद पांचवां टेस्ट मैच रद्द करना पड़ा।

इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज का पांचवां मुकाबला रद्द होने के तुरंत बाद सभी खिलाड़ी आईपीएल खेलने के लिए यूएई रवाना हो गए। कुछ टीमें पहले ही संयुक्त अरब अमीरात पहुंच चुकी थीं। सबसे पहले यूएई पहुंचकर अभ्यास करने वालों में महेंद्र सिंह धोनी और उनकी टीम चेन्नई सुपर किंग्स थीं। यूएई में आईपीएल के दौरान एक बार फिर सख्य जैव सुरक्षित वातावरण (बायो- बबल) नियमों का पालन किया जाएगा।

You may also like

MERA DDDD DDD DD