[gtranslate]
जिलास्तरीय एथलेटिक्स में लोहा मनवाने वाली उत्तराखण्ड की उड़नपरी मनीषा आर्या ने प्रदेश स्तरीय खेलों में भी रुतबा कायम रखा। सुविधाओं के अभाव में भी दिन-रात कड़ी मेहनत कर मनीषा ने फर्राटा 200 मीटर में स्वर्ण और 400 मीटर दौड़ में रजत पदक जीतने वाली ताड़ीखेत ब्लॉक अल्मोड़ा की यह धाविका अब राष्ट्रीय एथलेटिक्स (अंडर-14) में उत्तराखण्ड का प्रतिनिधित्व करेगी। राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय पाली (ताड़ीखेत) में 8वीं की छात्रा मनीषा आर्या ने हल्द्वानी में हुई राज्य स्तरीय एथलेटिक्स में 100 और 200 मीटर दौड़ में स्वर्ण जबकि 400 मीटर दौड़ में रजत पदक जीतकर बेहतरीन प्रदर्शन कर राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया है। इससे पहले मनीषा ने इन्हीं प्रतियोगिताओं में पहला स्थान हासिल कर प्रदेश स्तर के लिए जगह बनाई थी। असुविधाओं के बावजूद कड़ी मेहनत से राज्य स्तर में स्वर्ण जीत, राष्ट्रीय एथलेटिक्स के लिए क्वालीफाई करने पर क्षेत्र के खेल प्रेमियों, जनप्रतिनिधियों ने उम्मीद जताई है कि उत्तराखण्ड की यह उड़नपरी स्वर्ण लेकर लौटेगी रानीखेत विधानसभा से विधायक करन सिंह माहरा, प्रमुख रचना रावत, शिक्षाधिकारी गीतिका जोशी, आदि ने मनीषा के इस प्रदर्शन को राज्य और देश के लिए बड़ी उपलब्धि बताते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं।

You may also like

MERA DDDD DDD DD