कोरोना महामारी दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। इसके रोक थाम के लिए सभी तरह के इवेंट्स को स्थगित कर दिया गया है। साथ ही पूरे देश को लॉकडाउन कर दिया गया है। ऐसे में खेल जगत में भी सन्नाटा छाया हुआ है। क्योंकि सभी खिलाड़ी अपने घरों में हैं। इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने कहा है कि देशव्यापी लॉकडाउन में पाबंदियों में ढील दी गई तो शीर्ष क्रिकेटर 18 मई के बाद आउट डोर ट्रेनिंग के लिए निकल सकते हैं।
Warm up @TeamIndia pic.twitter.com/mxbXjQ1cmH
— Mohammad Shami (@MdShami11) May 5, 2020
भारतीय खिलाड़ी अपने आप को फिट रखने के लिए अपने घरों पर एक्सरसाइज जरूर कर रहे हैं, पर यह पर्याप्त नहीं है। बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल का कहाना है, “खिलाड़ी यात्रा नहीं कर सकते, इसलिए वे अपने घरों के पास मैदान में प्रैक्टिस करें, इस विकल्प पर विचार किया जा रहा है। इसके लिए केंद्र सरकार का दिशा-निर्देश जरूरी हैं। ऐसे में 17 मई तक इंतजार करना होगा।” बीसीसीआई ने लॉकडाउन खत्म होने के बाद के चरण के लिए खिलाड़ियों के लिए रोडमैप पहले से ही तैयार कर लिया है।
It’s not a race – it’s a journey. #TeamIndia pic.twitter.com/4i2eVZH3eZ
— Mohammad Shami (@MdShami11) April 2, 2020
धूमल ने बताया कि अगर खिलाड़ी स्थानीय मैदानों पर भी ट्रेनिंग करते हैं तो नेट सत्र में बल्लेबाज के लिए तीन नेट गेंदबाज शामिल हो सकते हैं। फिलहाल सभी भारतीय खिलाड़ी ट्रेनर निक वेब की फिटनेस ड्रिल पर काम कर रहे हैं। शीर्ष भारतीय क्रिकेटरों में मोहम्मद शमी दौड़ने का अभ्यास कर पा रहे हैं। क्योंकि वह अपने पैतृक गांव उत्तर प्रदेश केअमरोहा जिले के सहसपुर गांव में; वहां पर उनका खुद का क्रिकेट ग्राउंड है। वहीं दूसरी तरफ लॉकडाउन में अन्य खिलाड़ी बड़े शहरों में हैं, जहां जगह की कमी के कारण जिम के जरिए खुद को फिट रख रहे हैं।
Dont stress. Do your best.#TeamIndia pic.twitter.com/8rtnzjC1dw
— Mohammad Shami (@MdShami11) April 24, 2020
कुछ दिन पहले मोहम्मद शमी और पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज इरफान पठान दोनों ने इंस्टाग्राम चैट में बताया कि लॉकडाउन के दौरान वह ‘स्पेशल ट्रेनिंग’ कर रहे हैं। वह शहर से दूर अपने गांव के फार्म हाउस में समय बिता रहे हैं। साथ ही उन्होंने फार्म हाउस में क्रिकेट ग्राउंड बनवाया है, जिसकी 80 मीटर की बाउंड्री है। जिसके साइड में रनिंग ट्रैक भी है। शमी ने आगे बताया कि ग्राउंड के बाहर खेत के बगल में रेतीले ट्रैक पर रोजाना दौड़ लगाता हूँ।
Having the most amazing time with my lil buddy, Jack. pic.twitter.com/Ojiy5U8fwn
— Mohammad Shami (@MdShami11) March 23, 2020
लॉकडाउन के दिनों में देर से सोने की वजह से दोपहर 12 बजे से पहले नहीं उठ पाता हूँ। फिर में तीन बजे से प्रैक्टिस शुरू कर देते हैं। वह सबसे पहले वह कैचिंग प्रैक्टिस करते हैं। इससे जुड़ी सारी सुविधाएं उनके पास मौजूद हैं। वह बताते हैं कि उनकी बिल्डिंग ढाई-तीन एकड़ में फैली है। जिससे अंदर ही कैचिंग हो जाती है और जमकर पसीना बहाते हैं। उनके फार्म हाउस में स्विमिंग पूल भी है। शमी ने कहा लॉकडाउन के दौरान उनके पास और कोई दूसरा काम नहीं है, ऐसे में फिटनेस पर पूरा ध्यान दे पाते हूँ जिससे खुद को तरोताजा रखते हैं।
https://twitter.com/imjadeja/status/1244878456053211137
हालांकि, अभी उनका फार्म हाउस पूरा तैयार नहीं हो पाया है। अभी उनके पास घोड़े या कोई बर्ड्स नहीं हैं, सिर्फ डॉगी हैं। वहीं दूसरी तरफ आल राउंडर रविंद्र जडेजा अपने फार्म हाउस में घुड़सवारी करते हुए नजर आए। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर वीडियो शेयर किया था। इसके अलावा उन्होंने एक वीडियो भी पोस्ट किया था, जिसमें वह घर में पसीना बहाते देखे जा रहे हैं। उन्होंने लिखा- दौड़ना मेरी ताकत है! मेरे शरीर को ठीक करने का सही समय…
Running is my strength!! Perfect time to repair my body. #powerrun #speedat24 #staysafestayhome pic.twitter.com/kIsK6YXeuw
— Ravindrasinh jadeja (@imjadeja) March 27, 2020
बीसीसीआई ने खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को विशेष ऐप मुहैया कराया है। जिससे वे लॉकडाउन के दौरान ट्रेनिंग के लिए इस ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं। भारत के सभी सीनियर खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के पास यह ऐप है।
यह स्पष्ट है कि स्थिति के पूरी तरह सामान्य नहीं होने तक बीसीसीआई किसी भी तरह के शिविर का आयोजन नहीं करेगी। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने एक शो के दौरान कहा था कि शुक्र है कि मेरे घर पर जिम है। अच्छी बात यही है कि मैं अभ्यास कर पा रहा हूं। मैं फिट हूं और प्रैक्टिस कर रहा हूं। उन्होंने बतया कि शुरुआती दिनों में मौजूदा स्थिति से निपटना आसान नहीं था।