[gtranslate]
sport

ओलंपिक में भारत के लिए मिलाजुला रहा पांचवा दिन 

टोक्यो ओलंपिक के पहले दिन वेटलिफ्टिंग में भारत को मीराबाई चानू ने सिल्वर मेडल दिलाया था। आज पांचवे दिन की बात करें तो यह दिन मिला-जुला रहा। पांचवें दिन भारतीय मेंस हॉकी टीम ने स्पेन के  खिलाफ 3-0 से शानदार जीत दर्ज की। इस तरह से भारत ने क्वार्टर फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा है। मेंस हॉकी टीम को पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1-7 से हार झेलनी पड़ी थी। शूटिंग में सौरभ चौधरी और मनु भाकर की जोड़ी ने निराश किया। टेबल टेनिस में शरत कमल  का सफर तीसरे राउंड में हार के बाद समाप्त हो गया। उन्हें चीन के मा लांग ने हराया। बॉक्सिंग में भारत की महिला मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन ने जर्मनी की  एपेट्ज नेदिन को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। वो अब मेडल से एक कदम दूर हैं ।

 

भारतीय टेनिस टीम का सफर टोक्यो ओलंपिक में समाप्त हो गया है। सानिया मिर्जा और सुमित नागल को मिक्स्ड डबल्स स्पर्धा में एंट्री नहीं मिली। टेबल टेनिस में शरत कमल तीसरे राउंड में चीन के मा लांग से हारकर बाहर हो गए।


भारतीय महिला मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन

 

बॉक्सर लवलीना की धमाकेदार शुरुआत

 

भारतीय महिला मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन (69 किलोग्राम) जर्मनी की नादिने एपेत्ज को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। लवलीना ने जर्मनी की मुक्केबाज को नजदीकी मुकाबले में 3-2 से हराया था। लवलीना ने अंतिम-16 राउंड के मुकाबले में जर्मनी की मुक्केबाज को 3-2 से हराया। लवलीना ने पांचों जजों से क्रमश: 28, 29, 30, 30, 27 अंक हासिल किए। दूसरी ओर, जर्मनी की बॉक्सर को 29, 28, 27, 27, 30 अंक प्राप्त हुए।

 


बैडमिंटन पुरुष युगल ग्रुप ए के सात्विक और चिराग

बैडमिंटन में सात्विक और चिराग जीत के बावजूद नॉकआउट से बाहर

 

सात्विकसाईराज रंकीरेडी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने बैडमिंटन पुरुष युगल ग्रुप ए के अपने तीसरे मैच में बेन लेन और सीन वेंडी की ब्रिटेन की जोड़ी को हराया लेकिन इसके बावजूद नॉकआउट में जगह बनाने में नाकाम रही। सात्विक और चिराग की दुनिया की 10वें नंबर की जोड़ी ने लेन और वेंडी की दुनिया की 18वें नंबर की जोड़ी को 44 मिनट चले मुकाबले में 21-17, 21-19 से हराकर ग्रुप में दूसरी जीत दर्ज की। चीनी ताइपे की यैंग ली और ची लिन वैंग की दुनिया की तीसरे नंबर की जोड़ी ने हालांकि मार्कस फर्नाल्डी गिडियोन और केविन संजय सुकामुल्जो की इंडोनेशिया की दुनिया की नंबर एक जोड़ी को 21-18, 15-21, 21-17 से हरा दिया जिससे सात्विक और चिराग टूर्नामेंट से बाहर हो गए।

भारत- इंडोनेशिया और चीनी ताइपे तीनों जोड़ियों ने दो-दो जीत दर्ज की थी लेकिन चीनी ताइपे और इंडोनेशिया की जोड़ियां ग्रुप चरण में गेम जीतने और हारने के बीच बेहतर अंतर के कारण शीर्ष दो स्थान पर रहते हुए नॉकआउट में पहुंचने में सफल रही। इंडोनेशिया की जोड़ी का गेम अंतर प्लस तीन, चीनी ताइपे का प्लस दो और भारत का प्लस एक रहा।


टेबिल टेनिस खिलाड़ी अचंत शरत कमल

 

 

टेबिल टेनिस में भारतीय चुनौती खत्म 

 

अचंत शरत कमल के तीसरे दौर में चीन के मौजूदा ओलंपिक और विश्व चैंपियन मा लांग से हार के साथ भारत की तोक्यो ओलंपिक खेलों की टेबल टेनिस प्रतियोगिता में चुनौती समाप्त हो गई। शरत ने अपने मजबूत प्रतिद्वंद्वी को पहले तीन गेम में कड़ी चुनौती दी लेकिन आखिर में उन्हें 1-4 (7-11, 11-8, 11-13, 4-11, 4-11) से हार का सामना करना पड़ा। शरत और मनिका बत्रा मिश्रित युगल में पहले ही बाहर हो गए थे। मनिका भी महिला एकल में तीसरे दौर से आगे बढ़ने में नाकाम रही थी। जी साथियान और सुतिर्था मुखर्जी भी अपने एकल मैचों में शुरू में ही हार गए थे।

 


भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने शानदार वापसी

 

पुरुष हॉकी टीम ने स्पेन को 3-0 से हराया

 

अपना पिछला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से गंवाने के बाद भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने शानदार वापसी की है। भारत ने स्पेन को 3-0 से हराकर पूल ए के प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर जगह बना ली है। भारत की ओर से रुपिंदर पाल सिंह (15वें और 51वें मिनट) ने दो जबकि सिमरनजीत सिंह (14वें मिनट) ने एक गोल दागा। भारतीय टीम के 3 मैचों में 6 अंक हो गए हैं। टीम इंडिया ने तीन में से दो मैच जीते जबकि एक गंवाए हैं। टॉप चार में रहने वाली टीम क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी।

 


10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में मनु भाकर  और सौरभ चौधरी

 

पदक राउंड में नहीं पहुंच सकी मनु और सौरभ की जोड़ी

 

तोक्यो ओलिंपिक खेलों  के पांचवे दिन  निशानेबाजी में भारत की उम्मीदों को एक बड़ा झटका लगा। 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में भारत की मनु भाकर  और सौरभ चौधरी  की जोड़ी शीर्ष-4 में जगह नहीं बना पाई। यह जोड़ी दूसरे दौर में कुल 380 के स्कोर के साथ 7वें स्थान पर रही। इससे पहले सौरभ चौधरी और मनु भाकर ने क्वालीफिकेशन के पहले चरण में शानदार प्रदर्शन करके पहला स्थान हासिल किया लेकिन अभिषेक वर्मा और यशस्विनी देसवाल को शुरू में ही बाहर का रास्ता देखना पड़ा।

You may also like

MERA DDDD DDD DD