[gtranslate]
sport

एक दिवसीय क्रिकेट में मिताली ने रचा इतिहास 

भारत और अफ्रीकी महिला क्रिकेट टीम के बीच खेली जा रही पांच मैचों की एक दिवसीय सीरीज का आज चौथा मुकाबला खेला जा रहा है। दक्षिण अफ्रीकी टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित पचास ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 266 रन बनाए हैं। भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज पूनम राउत ने नाबाद 104 रनों की शतकीय पारी खेली तो हरमनप्रीत ने भी 54 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। भारतीय कप्तान मिताली राज भले ही अर्धशतक से महज पांच रन दूर रह गई, लेकिन उन्होंने एक दिवसीय क्रिकेट में इतिहास रच एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी चौथे मुकाबले में 45 रनों की पारी खेलकर मिताली सात हजार रन बनाने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की वन-डे सीरीज के पहले मुकाबले में उन्होंने 50 रन बनाए थे। दूसरे मैच में बल्लेबाजी का मौका ही नहीं मिला था। तीसरे वनडे में 50 गेंद में 36 रन बनाकर आउट हुईं। हालिया मुकाबले में अच्छी लय में नजर आ रहीं थी, लेकिन 71 गेंद में 45 रन बनाकर आउट हो गईं।

मिताली ने भारत की तरफ से जून 1999 में वनडे के जरिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। उन्होंने अब तक 10 टेस्ट मैचों में 51 की औसत से 663 रन, वनडे  में 213  मैचों में 7 हजार 20  और टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 89 मैचों में 2 हजार 364 रन बनाए हैं। मिताली ने अपने करियर में रिकॉर्ड 75 अर्धशतक और आठ शतक जमाए हैं। इनमें से 54 अर्धशतक और सात शतक वनडे में आए। टेस्ट मैचों में उन्होंने एकमात्र शतक (214 रन) इंग्लैंड के खिलाफ 2002 में टॉटन में बनाया था।

चार्लोट एडवर्ड्स के नाम सबसे ज्यादा  रन
महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन इंग्लैंड की चार्लोट एडवर्ड्स के नाम हैं, जिन्होंने 10 हजार 273 रन बनाए। 2016 में अपने 20 साल लंबे करियर पर पूर्ण विराम लगाने वाली इस पूर्व महिला क्रिकेटर ने 191 वनडे में 5 हजार 992 रन और 23 टेस्ट में 1 हजार 676 रन और 95 टी-20  में 2 हजार 605 रन बनाए हैं।

You may also like

MERA DDDD DDD DD