[gtranslate]

बार्सिलोना के स्टार स्ट्राइकर लियोनेल मेसी ने पांचवीं बार यूरोपीय ‘गोल्डन शू’ पुरस्कार जीता है। मेसी की टीम बार्सिलोना ने स्पेनिश लीग में खेले गए मैच में रियल सोसिएदाद की टीम को १-० से हराया। बार्सिलोना को मिली इस जीत के बाद मेसी को ‘गोल्डन शू’ पुरस्कार से नवाजा गया। मेसी ने स्पेनिश लीग के २०१७-२०१८ सीजन में बार्सिलोना के लिए ३४ गोल दागे हैं।मेसी ने पिछले साल भी ‘गोल्डन शू’ पुरस्कार जीता था। इसके अलावा, उन्होंने २०१०, २०१२ और २०१३ में इस पुरस्कार को अपने नाम किया। मेसी एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने पांच बार ‘गोल्डन शू’ पुरस्कार जीता है। इस पुरस्कार को हासिल करने की दौड़ में मेसी के अलावा, लीवरपूल के मोहम्मद सलाह और टोटेनहम हॉटस्पर के हैरी काने भी शामिल थे। सलाह के ३२ गोल में ६८ अंक थे, वहीं हैरी के ३० गोल में ६० अंक थे। यह पुरस्कार अंकों के आधार पर दिया जाता है। इसमें जर्मन, स्पेनिश, इंग्लिश, इतावली और फ्रेंच लीग में किए गए खिलाड़ियों के गोल गिने जाते हैं और हर गोल के लिए दो अंक दिए जाते हैं।

मेसी के पांच गोल्डन शू अवार्ड
२००९-१० (६८ अंक, ३४ गोल)
२०११-१२ (१०० अंक, ५० गोल)
२०१२-१३ (९२ अंक, ४६ गोल)
२०१६-१७ (७४ अंक, ३७ गोल)२०१७-१८ (६८ अंक, ३४ गोल)

You may also like

MERA DDDD DDD DD