[gtranslate]
sport

मेलबर्न पार्क किंग ने नौवीं बार जीता ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब

पूरी दुनिया में पिछले एक साल से कोरोना का कहर जारी है। इसका भारी असर खेल जगत पर भी पड़ा, लेकिन अब धीरे -धीरे खेल शुरु होने लगे हैं और साथ -साथ दर्शकों की भी एंट्री होने लगी है। इस बीच कोरोना काल में खेला गया ऑस्ट्रेलियन ओपन का समापन हो गया है। इस बार ऑस्ट्रेलियन ओपन में सर्बिया के स्टार खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने रॉड लेवर एरेना में रिकॉर्ड नौवीं बार ऑस्ट्रेलियाई ओपन ख़िताब अपने नाम किया । खिताबी मुकाबले में रूस के डेनियल मेदवेदेव को 7-5, 6-2 और 6-2 से रौंदते हुए दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी ने 18वां ग्रैंडस्लैम अपने नाम किया। बीते 13 साल में नौ बार जोकोविच ने ही इस ट्रॉफी को जीता है , अगर उन्हें मेलबर्न पार्क का किंग कहा जाए  तो आश्चर्य नहीं होना चाहिए ।

लगातार तीसरी और कुल नौवीं बार ऑस्ट्रेलियाई ओपन जीतने वाले दुनिया के पहले और एकमात्र खिलाड़ी। ऑस्ट्रेलियाई ओपन के इतिहास में 30 साल की उम्र के बाद तीन बार फाइनल में पहुंचने वाले जोकोविच पहले खिलाड़ी भी बने थे। सर्वाधिक ग्रैंडस्लैम के मामले में सिर्फ राफेल नडाल और रोजर फेडरर से ही पीछे। यह जोकोविच का 18वां ग्रैंड स्लैम है और वह रोजर फेडरर और राफेल नडाल के 20 ग्रैंड स्लैम के रिकॉर्ड से अब महज 2 टाइटल दूर हैं।

चौथी रैंकिंग वाले मेदवेदेव पहले सेट से ही मैच से  बाहर लग रहे थे। दिलचस्प है कि पिछले पांच मुकाबलों में मेदवेदेव का पलड़ा जोकोविच पर भारी था, इन पांच मैच में डेनियल ने तीन और नोवाक ने 2 मैच अपने नाम किए थे, लेकिन अब  हिसाब बराबर हो गया। पिछले छह मैच में दोनों खिलाड़ियों ने अब तीन-तीन मैच जीत लिए। वैसे सर्बिया के 34 वर्षीय जोकोविच को बड़े मुकाबलों का खिलाड़ी माना जाता है।

फिलिप पोलासेक और इवान डोडिग की जोड़ी ने पिछले साल के चैंपियन राजीव राम और जो सेलिसबरी को 6-3, 6-4 से हराकर पुरुष युगल खिताब जीता। अमेरिका के 36 वर्षीय राजीव का इस हार से दोहरी ट्रॉफी जीतने का सपना भी टूट गया। उन्होंने शनिवार को बारबोरा क्रेजसिकोवा के साथ मिलकर मिश्रित युगल का खिताब जीता था।

You may also like

MERA DDDD DDD DD