[gtranslate]
sport

‘ आईओए ‘ की अध्यक्ष बनी मेरीकॉम 

हमारे देश में क्रिकेट एक ऐसा खेल बन गया है जिसे देश के लोग सबसे ज्यादा पसंद करते हैं । लेकिन क्रिकेट के इस चकाचौंद में अन्य खेलों की ओर लोगों का धयान कम ही रहता है। इसलिए इन खेलों को दिशा देने के लिए भारतीय ओलम्पिक संघ ने 6 बार विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप की विजेता मैरी कॉम को IOAकमीशन का अध्यक्ष चुना है।

 

मैरी को सबकी सहमति से इस पद के लिए चुना गया है साथ ही राष्ट्रमंडल खेल में स्वर्ण पदक विजेता टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंत शरत कमल को उपाध्यक्ष के रूप में चुना गया है। दरअसल देश की 36 राष्ट्रीय खेल फेडरेशन की ओर से एक-एक महिला और पुरुष खिलाड़ी को मतदान हेतु नामित किया गया था जिनके द्वारा इन खिलाड़ियों का चुनाव किया गया है। कुल 10 पदों के लिए 42 पूर्व और मौजूदा खिलाड़ियों ने नामांकन किया था। लेकिन चुनाव का समय नजदीक आते-आते कई नाम वापस लिए गए और सिर्फ 10 खिलाड़ियों के ही नाम बचे और ऐसे में इनका चुनाव आसान हो गया।

 

कौन हैं मैरी कॉम 

 

एमसी मैरी कॉम कई वर्षों से खेल के क्षेत्र में भारत का नाम रोशन कर रही हैं। वे दुनिया की सबसे बड़ी एथलीटों में से एक हैं।मैरी 6 बार वर्ल्ड चैंपियन और ओलिंपिक मेडलिस्ट रही हैं । इनके जीवन पर आधारित एक फीचर फिल्म भी बनाई जा चुकी हैं। उनके जीवन की कहानी बेहद अनूठी है। हिंदुस्तान के एक गरीब परिवार में जन्मी मैरी कॉम का जीवन संघर्षपूर्ण रहा है।

मैरी हमेशा से ही कुछ अलग करना चाहती थी और अपने सपने को पूरा करना  चाहती थी , लेकिन परिवार वाले इसके लिए राजी नहीं थे। जिसके बाद मैरी ने परिवार के खिलाफ जाकर एक बड़ा कदम उठाया और वो शहर चली गई। जहाँ उन्होंने बॉक्सिंग सीखी जिसके बाद से अब तक उन्होंने आठ एआईबीए विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में पदक हासिल कर लिए हैं, जिसमें छह स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक शामिल है। फिलहाल वह अपने खेल के साथ- साथ एक एकैडमी भी चलाती हैं जहाँ वह बच्चों को मुफ्त में बॉक्सिंग सिखाती हैं।

 

कौन हैं शरत कमल 

 

शरत कुमार भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी हैं जिन्होंने अब तक चार कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड,दो एशियन गेम्स में मेडल्स ,तीन ओलंपिक खेलों और दो आईटीटीएफ प्रो टूर के ख़िताब हासिल कर चुके हैं। शरत कमल को भारत का सर्वश्रेष्ठ भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी माना जाता है। इनका जन्म 12 जुलाई 1982 को चेन्नई, तमिलनाडु में हुआ था। शरत कमल की ज़िंदगी मैरी कॉम से बिलकुल अलग है। शरत के परिवार में उनके पिता और चाचा भी टेबल टेनिस खेला करते थे। यह भी  कहा जा सकता है कि शरत को टेबल टेनिस खेलने की कला विरासत में मिली है। उन्होंने 4 साल की उम्र में टेबल टेनिस खेलने कि शुरुआत की थी जिसका सफर अभी भी जारी है।

 

क्या होगा  IOA कमीशन अध्यक्ष का काम

 

भारत में बनी इस एथलीट कमीशन का मुख्य उद्देश्य होगा कि IOA के सामने खिलाड़ियों से जुड़ी दिक्कतें, परेशानियां, उनकी बातों को रखें। जो कमीशन सलाहकार का काम भी करेगा और खिलाड़ियों की बेहतरी के लिए सुझाव भी देगा। कमीशन का काम ऐसे प्रोजेक्ट्स को लाना भी होगा जिनके जरिए खिलाड़ियों के साथ संवाद बढ़ पाए और वह डोपिंग जैसे कृत्यों से दूर रहें और गलती ना करें।

भारत में अधिकतर खेल फेडरेशन में पिछले काफी समय से ऐसे लोग ऊंचे पदों पर बैठे हैं जिन्होंने स्वयं कभी उस खेल में देश का प्रतिनिधित्व नहीं किया। मौजूदा समय में फुटबॉल, हॉकी समेत कुछ खेलों के मैनेजमेंट में सकारात्मक बदलाव देखने को मिला है, लेकिन अब भी कई राजनेता, व्यापारी ऐसे हैं जो खेलों के फेडरेशन में बतौर हितधारक बैठे हैं और इससे खिलाड़ियों की आवाज को मंच देना मुश्किल हो जाता है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD