साल 2022 खेल जगत के लिए कई मायनों में यादगार रहा। आईपीएल, एशिया कप, कॉमनवेल्थ गेम्स और फीफा वर्ल्ड कप जैसे कई बड़े टूर्नामेंट हुए जिसने खेल प्रेमियों का मनोरंजन किया तो वहीं कई ऐसे लम्हें भी सामने आए जिसने करोड़ां खेल प्रशंसकों को भावुक कर दिया। भारत में क्रिकेट को धर्म की तरह माना जाता है, इसलिए सबसे पहले बात इसी पर करना लाजिमी है। इस साल भारतीय टीम के लिए पाने के लिए तो सब कुछ था लेकिन एक बार फिर बड़े टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने करोड़ों फैंस का दिल तोड़ दिया
कोहली का ‘विराट’ रूप, सूर्या की चमक
बीते वर्ष भारतीय क्रिकेट के लिए यादगार नहीं रहा लेकिन टीम इंडिया की रीड माने जाने वाले स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और उभरते हुए सितारे सूर्यकुमार यादव ने अपनी बैटिंग की चमक से सबको प्रभावित किया।
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत-पाकिस्तान का वह दिल की धड़कन को रोक देने वाला मैच कोई कैसे भूल सकता है। भारतीय फैंस को सबसे ज्यादा खुशी टीम इंडिया के मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने दी। अपने बेखौफ अंदाज और मैदान के चारों तरफ शॉट खेलने की काबिलियत से सूर्या ने सबको प्रभावित कर दुनिया के नंबर वन टी-20 बल्लेबाज बने।
आईपीएल में गुजरात टाइटंस बनी चैम्पियन
हार्दिक पांड्या की कप्तानी में नई नवेली टीम गुजरात टाइटंस ने आईपीएल के 15वें सीजन का खिताब जीता। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में गुजरात
टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को सात विकेट से मात दी।
ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास
साल 2022 के अंत में भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने टी- 20 वर्ल्ड कप के फाइनल में बांग्लादेश को हरा कर लगातार तीसरी बार खिताब अपने नाम कर इतिहास रचा। इस खिताबी मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए 2 विकेट पर 277 रन बनाए थे। जवाब में बांग्लादेश की टीम 3 विकेट पर 157 रन ही बना सकी।
क्रिकेटरों के लिए समान वेतन की घोषणा
साल 2022 में भारतीय महिलाओं के लिए सबसे बड़ी जीत में से एक थी जब बीसीसीआई सचिव जय शाह ने महिलाओं के लिए समान वेतन की घोषणा की। महिला और पुरुष क्रिकेटर अब समान कमाई करेंगे। शाह ने इसे देश में लैंगिक भेदभाव से निपटने की दिशा में एक कदम बताया। अतीत में कई महिला क्रिकेटरों ने वेतन-समता के मुद्दे पर खुल कर बात की।
महिला क्रिकेट टीम का कमाल
बर्मिंघम कॉमनवेल्थ खेलों में पहली बार महिला क्रिकेट शामिल किया गया था। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने यहां ऐतिहासिक प्रदर्शन किया और फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारने के बावजूद देश के लिए सिल्वर मेडल जीत लिया। यह लम्हा भारतीय क्रिकेट के लिए ऐतिहासिक रहा।
श्रीलंका ने जीता एशिया कप
श्रीलंका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एशिया कप 2022 का खिताब अपने नाम किया था। दुबई में हुए इस फाइनल मुकाबले में दसुन शनाका की अगुवाई वाली श्रीलंका ने पाकिस्तान को 23 रनों से मात दी।
इंग्लैंड ने जीता टी-20 वर्ल्ड कप
जोस बटलर की अगुवाई में इंग्लैंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आईसीसी पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का खिताब अपने नाम किया। मेलबर्न में हुए फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को पांच विकेट से मात दे दी। इंग्लैंड की टीम ने दूसरी बार खिताब अपने नाम किया।
ऑस्ट्रेलिया ने जीता महिला विश्व कप
ऑस्ट्रेलियाई टीम आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2022 का खिताब अपने नाम करने में सफल रही। क्राइस्टचर्च में खेले गए फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 71 रन से करारी शिकस्त दी।
ऐतिहासिक रहे कॉमनवेल्थ गेम्स
शूटिंग कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का हिस्सा नहीं था। हालांकि, अभी तक कॉमनवेल्थ गेम्स के इतिहास में भारत शूटिंग में अधिकांश पदक हासिल करता रहा है। इसके अलावा स्टार नीरज चोपड़ा भी इस प्रतियोगिता से बाहर थे। इसके बावजूद भारत ने 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में एक प्रभावशाली प्रदर्शन किया।
भारतीय एथलीटों ने सभी चुनौतियों का सामना करते हुए 22 स्वर्ण, 16 रजत और 23 कांस्य के साथ कुल 61 पदकों के साथ अपने अभियान को समाप्त किया। इस प्रतियोगिता में वेटलिफ्टिर, पहलवान, मुक्केबाज, बैडमिंटन और टेबल टेनिस खिलाड़ियों ने उम्मीद के मुताबिक प्रभावित किया तो वहीं कुछ अन्य खेलों में भी भारत को सफलता मिली।
पहली बार लॉन-बॉल में गोल्ड
भारतीय लॉन-बॉल टीम में शामिल रूपा रानी टिर्की, नयनमोनी सैकिया, लवली चौबे और पिंकी सिंह ने इतिहास रचते हुए भारत के लिए पहली बार लॉन बॉल प्रतियोगिता का गोल्ड मेडल जीता। उन्होंने साउथ अफ्रीकी टीम को 17-10 से हराकर गोल्ड जीता। वहीं पुरुष टीम भी पीछे नहीं रही और भारत के लिए पहली बार सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रच दिया।
भारतीय हॉकी टीम ने जीते मेडल
कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत की सबसे बड़ी उपलब्धि यह रही कि भारत ने 4 ऐसे खेलों में मेडल जीते जिनमें भारत ने कभी कोई मेडल नहीं जीता था। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तरह ही भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने भी भारत के लिए सिल्वर मेडल जीता। वहीं महिला हॉकी टीम ने भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास में नाम दर्ज करा दिया।
बैडमिंटन में पहली बार थामस कप जीता
बर्मिंघम में हुए खेलों में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो बैडमिंटन में भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु, युवा लक्ष्य सेन और सात्विक-चिराग की दमदार जोड़ी ने भी गोल्ड पर कब्जा किया था। सिंधु ने कनाडा की मिशेल ली को हराकर इतिहास रचा था तो युवा लक्ष्य ने कड़े मुकाबले में मलेशियाई खिलाड़ी को ध्वस्त करते हुए सोना जीता था। मेन्स डबल्स में सात्विक-चिराग की जोड़ी ने कमाल किया और फाइनल में इंग्लैंड की जोड़ी को पस्त करते हुए देश के लिए गोल्ड मेडल जीता।
खेल रत्न विजेता अचंता ने किया कमाल
टेबल टेनिस की दुनिया के दिग्गज भारतीय खिलाड़ी अचंता शरत कमल ने इन कॉमनवेल्थ खेलों में अकेले 4 मेडल जीते। इसमें उनका एक व्यक्तिगत सिंगल्स का गोल्ड मेडल भी था। बर्मिंघम में अचंता यहीं नहीं रुके उन्होंने मिक्स्ड डबल्स और मिक्स्ड टीम इवेंट में भी गोल्ड मेडल अपने नाम किया। मेन्स डबल्स में सिल्वर भी उन्होंने जीता था। इन चार ऐतिहासिक मेडल्स के कारण उन्हें भारत सरकार द्वारा साल 2022 के लिए खेल रत्न पुरस्कार भी दिया गया। कॉमनवेल्थ खेलों में अचंता अभी तक कुल 13 मेडल जीत चुके हैं।
रेसलिंग और वेटलिफि्ंटग में रहा जलवा
भारत ने अपने 61 में से 42 मेडल टेबल टेनिस, बैडमिंटन, रेसलिंग, वेटलिफ्टिंग और बॉकि्ंसग में जीते। सबसे ज्यादा मेडल देश के नाम रेसलिंग में आए 12 और दूसरे नंबर पर वेटलिफि्ंटग में देश ने 10 मेडल जीते। टेबल टेनिस और बैडमिंटन में भारत का कमाल दिखा। 4 गोल्ड समेत 7 मेडल टेबल टेनिस खिलाड़ियों ने जीते तो 3 गोल्ड समेत 6 मेडल बैडमिंटन में भी देश को मिले। मुक्केबाजी में भी हम किसी से पीछे नहीं रहे और 3 गोल्ड समेत 7 मेडल इसमें भी देश के मुक्केबाजों ने हासिल किए। खास बात यह रही कि इस बार भारत को एथलेटिक्स में भी एक गोल्ड समेत कुल 8 मेडल मिले।
वर्ल्ड चैंपियन बनीं निखत जरीन बकि्ंसग
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में निखत जरीन का स्वर्ण पदक भारतीय मुक्केबाज के लिए सफल 2022 का प्रमाण है। इसके साथ ही भारतीय मुक्केबाज ने विश्व चैंपियन का भी खिताब जीतकर एक बेहतर प्रदर्शन किया। तुर्की के इस्तांबुल में आयोजित महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2022 में निखत जरीन ने फाइनल में थाईलैंड की टोक्यो ओलंपियन जुतामास जिटपोंग को 5-0 से मात देकर दिग्गज एमसी मैरी कॉम, लैशराम सरिता देवी, जेनी आरएल और लेखा के ़ सी ़ के बाद पांचवीं भारतीय महिला विश्व चैंपियन बनीं। वह विदेश में विश्व चैंपियन बनने वाली मैरी कॉम के अलावा इकलौती मुक्केबाज भी हैं।
फेडरर, नडाल, नेमार और रोनाल्डो ने रुलाया
टेनिस के दो दिग्गज खिलाड़ी रोजर फेडरर और राफेल नडाल का वे अंतिम मैच जब दोनो स्टार प्लेयर्स मैच के बाद फूट- फूटकर रोने लगे थे। वैसे तो ये दोनों हमेशा एक-दूसरे के खिलाफ ही खेले, लेकिन बीते सितंबर में रोजर फेडरर ने यह घोषणा की कि लेवर कप में वह अपना अंतिम प्रोफेशनल मुकाबला खेलेंगे। फेडरर के आखिरी मैच में नडाल उनके जोड़ीदार बने। हैरान करने वाली बात यह रही कि दुनिया के दो टॉप खिलाड़ी जब एक साथ खेले तो उन्हें हार का सामना करना पड़ा। अपना आखिरी मैच खेलने के बाद फेडरर बुरी तरह टूट गए और बच्चों के जैसे रोने लगे। अपने साथी के आंखों में आंसू देख नडाल से भी रहा न गया और वे भी भावुक हो गए। दुनियाभर में जिसने भी यह दृश्य देखा उनकी आंखें भी जरूर नम हुई होगी।
साकार हुआ मेसी का सपना
कतर में हुए फीफा वर्ल्ड कप 2022 में फैंस को कई खूबसूरत पल देखने को मिले, लेकिन कई ऐसे भी लम्हें थे जिसने दुनिया भर के फैंस को भावुक किया। हर स्टार खिलाड़ी का सपना वर्ल्ड कप जीतना होता है। अर्जेंटीना के दिग्गज प्लेयर लियोनेल मेसी के हिस्से में तो यह खूबसूरत लम्हा आ गया लेकिन पुर्तगाल के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो का सपना इस बार भी अधूरा रह गया। उनकी टीम को क्वार्टरफाइनल में मोरक्को ने बड़ा झटका दिया। मैच के बाद रोनाल्डो के आंखों से टपकते वे आंसू उनके करोड़ों फैंस के लिए वह दर्द है, जिसकी भरपाई कोई नहीं कर सकता। ऐसा ही हाल ब्राजील के स्टार प्लेयर जूनियर नेमार का रहा। क्वार्टर-फाइनल में उनकी टीम जब हारकर बाहर हुई तो नेमार भी फूट-फूटकर रोने लगे।