[gtranslate]
sport

जानिए क्यों करोड़ों का नुकशान  उठाने को तैयार हैं पैट कमिंस

करीब डेढ़ साल से  पूरी दुनिया कोरोना महामारी से जंग लड़ रही है।इस महामारी का असर दुनियाभर के खेलों पर भी पड़ा है ।पिछले महीने कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते आईपीएल को बीच में ही रोकना पड़ा था। अब जैसे ही कोरोना संक्रमण की रफ्तार थोड़ी कम हो रही है भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड  आईपीएल के बचे हुवे मुकाबलों को शुरू करना  चाह रही है, लेकिन  इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल के 14वें संस्करण के बचे हुए मैचों में पैट कमिंस खेलते हुए नजर नहीं आएंगे।
खबरों के अनुसार, कमिंस ने साफ किया है कि वह इस सीजन टी-20 टूर्नामेंट खेलने के लिए नहीं लौटेंगे। बीसीसीआई ने एसजीएम में कंफर्म किया था कि आईपीएल 2021 के बचे हुए मैच सितंबर-अक्टूबर में यूएई में खेले जाएंगे। ऑस्ट्रेलिया का यह तेज गेंदबाज अगर बचे हुए 31 मैच नहीं खेलता है तो उनको तकरीबन 7 से 8 करोड़ का नुकसान हो सकता है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के डायरेक्टर एशले जाइल्स पहले ही कह चुके हैं इंग्लिश खिलाड़ी आईपीएल के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।
सिडनी मार्निंग हेराल्ड ने एक रिपोर्ट में कहा गया है कि कमिंस कई लाख डॉलर के आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट के बावजूद पहले ही कह चुके हैं कि वह इस सीजन में टी-20 टूर्नामेंट के लिए नहीं लौटेंगे। अक्टूबर-नवंबर में भारत में टी-20 विश्व कप खेला जाना है और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को भी इसे देखते हुए खिलाड़ियों के कार्यभार और बायो-बबल माहौल के अंदर होने वाली थकान जैसे पहलुओं को देखना होगा। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को कोविड-19 महामारी के कारण देश में यात्रा संबंधित पाबंदियों के कारण भारत से मालदीव के जरिए घर पहुंचने के बाद क्वारंटाइन में रहना पड़ा था।
खबरों  के मुताबिक  सीए को फैसला करना होगा कि क्या बायो-सुरक्षित बबल में और अधिक समय बिताना उसके खिलाड़ियों के मानसिक स्वास्थ्य के हित में होगा या नहीं। इसमें कहा  गया है कि ”सीए फैसला कर सकता है कि आईपीएल से खिलाड़ियों को विश्व कप के लिए तैयार होने में मदद मिलेगी या नहीं जिसका आयोजन भी यूएई में किया जा सकता है।’ इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) क्रिकेट निदेशक एशले जाइल्स पहले ही कह चुके हैं कि जून के बाद व्यस्त इंटरनेशनल कार्यकम के कारण उसके खिलाड़ियों के टूर्नामेंट के बचे हुए मैचों में  उपलब्ध होने की संभावना नहीं है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD