[gtranslate]
sport

क्रिकेट को अलविदा कहेंगी झूलन

बीसीसीआई ने हाल ही में इंग्लैंड दौरे के लिए टीम का एलान किया है जिसमें झूलन गोस्वामी को टीम में जगह दी गई है। इंग्लैंड दौरे पर झूलन अपना आखिरी मुकाबला खेलेंगी। मौजूदा समय में देश की सबसे कामयाब और अनुभवी खिलाड़ियों में शामिल झूलन गोस्वामी मिताली राज के रिटायरमेंट के बाद अब जल्द ही संन्यास ले लेंगी जिसके लिए पूरा प्लान तैयार हो चुका है

भारत की दिग्गज महिला गेंदबाज झूलन गोस्वामी जल्द ही अपने दो दशक के करियर पर पूर्ण विराम लगाने जा रही हैं। सालों तक झूलन ने महिला क्रिकेट में अहम भूमिका निभाई है। वह मौजूदा समय में देश की सबसे कामयाब और अनुभवी खिलाड़ी हैं। मिताली राज के रिटायरमेंट के बाद अब जल्द ही वह भी संन्यास लेंगी जिसके लिए पूरा प्लान तैयार हो चुका है। बीसीसीआई ने हाल ही में इंग्लैंड के दौरे के लिए टीम का एलान किया है जिसमें झूलन गोस्वामी को टीम में जगह दी गई है। झूलन को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में आराम दिया गया था। इंग्लैंड दौरे पर झूलन अपना आखिरी मुकाबला खेलेंगी।
भारत और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 24 सितंबर को लॉर्ड्स में खेला जाएगा। माना जा रहा है कि यही मुकाबला झूलन के करियर का आखिरी मैच भी होगा।

टी-20 को कह चुकी हैं संन्यास
झूलन ने अपना पिछला वनडे मुकाबला इसी साल मार्च में खेला था। न्यूजीलैंड में हुए वर्ल्ड कप में वह टीम का हिस्सा थीं। हालांकि चोटिल होने के कारण वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी ग्रुप मैच में नहीं खेल पाई थीं। उन्होंने अपना आखिरी टी-20 मैच साल 2018 में खेला था। इसके बाद इस फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। करियर का पिछला टेस्ट मैच अक्टूबर 2021 में खेला था। कुछ मीडिया खबरों की मानें तो झूलन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद आईपीएल खेल सकती हैं। बीसीसीआई ने हाल ही में कहा था कि महिला आईपीएल की शुरुआत अगले साल से होगी। कहा जा रहा है कि वह आईपीएल खेल सकती हैं। इसके अलावा वह पुरुष आईपीएल में भी किसी टीम के साथ सपोर्टिंग स्टाफ के तौर पर जुड़ सकती हैं।

झूलन के नाम कई कामयाबी
झूलन ने मार्च 2002 में 19 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी। दो दशकों के अपने करियर में उन्होंने 12 टेस्ट, 68 टी-20 अंतरराष्ट्रीय और 201 वनडे मैच खेले हैं। झूलन वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली महिला गेंदबाज है। उन्होंने 252 विकेट लिए हैं। इसके अलावा छह महिला वनडे विश्व कप में भाग लिया है। विश्व कप में भी सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड भी उन्हीं के नाम है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD