[gtranslate]
sport

विवादों का आईपीएल

आईपीएल इस बार विवादों के लिए खास तौर पर याद किया जाएगा। भारत-चीन सीमा विवाद के चलते वीवो को टाइटल स्पाॅन्सरशिप से हटना पड़ा। आईपीएल शुरू हुआ तो अंपायरों के फैसलों ने टीमों के मालिकों से लेकर आम लोगों तक को निराश किया । इस बार कोरोना काल के बीच खेले गए आईपीएल-2020 का यह सीजन विवादों से घिरा रहा। सबसे पहले भारत-चीन के बीच जारी सीमा विवाद के चलते वीवो कंपनी को आईपीएल की टाइटल स्पान्सर से अलग होना पड़ा। जिससे बीसीसीआई की कमाई में 49.5 फीसदी की गिरावट आई है। दूसरा विवाद  चेन्नई सुपर किंग के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना को लेकर हुआ।

सीएसके के उप-कप्तान सुरेश रैना के आईपीएल -2020 से हटने के फैसले ने सबको चैंका दिया। पहले खबरें आईं कि रैना के परिवार पर हुए डकैतों के हमले के चलते वे स्वदेश लौटे। फिर खबर आई कि  उनके लिए बच्चों की सेहत सबसे बड़ी प्राथमिकता है और सीएसके में अचानक कोविड-19 पाॅजिटिव केस आने के बाद वे थोड़ा घबरा गए। इससे उन्होंने स्वदेश लौटने का फैसला लिया। इसके बाद सोशल मीडिया पर खबरें आई कि रैना ने होटल रूम को लेकर हुए विवाद के चक्कर में स्वदेश लौटने का फैसला लिया।

इसके बाद आईपीएल 2020 के शुरू होते ही 20 सितंबर को दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेले गए मैच में खराब  अंपायरिंग का मामला सुर्खियों में रहा। किंग्स इलेवन पंजाब की मालकिन प्रीति जिंटा ने खराब अंपायरिंग को लेकर अपनी भड़ास निकाली। उन्होंने इस मुद्दे पर बीसीसीआई को घेरते हुए कहा है कि ऐसी टेक्नोलाजी का क्या काम जो गलत फैसले को न रोक सके। साथ ही उन्होंने बीसीसीाई से नए नियम लाने की अपील भी की।

प्रीति जिंटा ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा निकालते हुए लिखा, ‘मैं पूरे उत्साह के साथ कोरोना महामारी के बीच मैच देखने के लिए यूएआई पहुंची और 6 दिन क्वारंटीन में रही। 5 बार कोविड टेस्ट करवाया। लेकिन इस एक रन ने मुझे करारा झटका दिया है। ऐसी टेक्नोलाजी का क्या काम जिसका इस्तेमाल न किया जा सके। ये हर साल नहीं हो सकता। बीसीसीआई इसे रोकने के लिए नए नियम ले कर आए।

ऐसा नहीं कि विवादों के चलते इस बार आईपीएल 2020 में अच्छे मैच देखने को न मिले हों, कई शानदार मैच भी देखने को मिले। लेकिन इस सीजन में हुए विवाद ज्यादा सुर्खियों में रहे। हालांकि इस बार पिछले सालों जैसे बड़े विवाद तो नहीं हुए, लेकिन बायो सिक्योर बबल में भी जिस तरह से कुछ गहमागहमी देखने को मिली वो काफी रोचक थी।

इस सीजन में अंपायरों के कई फैसलों पर सवाल उठे, जिस पर लोगों ने नाराजगी जाहिर की। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान धोनी के विरोध पर वाइड बाल का फैसला पलटने से लेकर, राजस्थान के टाम करन को डग आउट से वापस बुलाने तक अंपायरिंग कई बार विवादों में रही।
आईपीएल 2020 के शुरूआती दौर में पंजाब और बैंगलौर के बीच एक मैच खेला जा रहा था। मैच में बैंगलौर के कप्तान कोहली का प्रदर्शन खराब रहा था। उन्होंने दो कैच भी छोड़े थे। इसके बाद कमेंट्री करते वक्त गावस्कर ने कहा था कि कोहली ने लाकडाउन में सिर्फ अनुष्का की बाॅलिंग की प्रैक्टिस की। उससे तो कुछ नहीं बनना है। दरअसल कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें लाॅकडाउन के दौरान अनुष्का कोहली को बाॅलिंग करती हुई दिखीं थीं। गावस्कर इसी वीडियो की बात कर रहे थे। जिसके बाद अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक बड़ा पोस्ट लिखा था। अनुष्का के इस पोस्ट के बाद कई लोग उनके समर्थन में आए तो कई लोगों ने गावस्कर का समर्थन किया। हालांकि बाद में कई जगह गावस्कर ने अपने बयान को लेकर साफ किया कि उन्होंने गलत नहीं कहा बल्कि इसे गलत तरीके से लिया जा रहा है।

चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए एक मैच में वाइड बाल को लेकर विवाद हो गया। हैदराबाद की पारी के 19वें ओवर में चेन्नई के शार्दूल ठाकुर की एक बाल आफ स्टम्प के काफी बाहर पिच हुई। अंपायर पाल रफेल ने इसे वाइड देने के लिए हाथ उठाया लेकिन चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का रिएक्शन देखकर उन्होंने तुरंत अपने हाथ वापस खींच लिए। चेन्नई ने इस मैच में हैदराबाद को 20 रन से हराया था। जिसके बाद सोशल मीडिया पर इस विवाद को लेकर काफी चर्चा हुई। कई लोग धोनी को ठीक ठहरा रहे थे तो कई कह रहे थे कि अंपायर को इस तरह से फैसला नहीं बदलना चाहिए।

आईपीएल 2020 के दूसरे मैच में एक बड़ा विवाद देखने को मिला। मैच में दिल्ली ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए। जिसके जवाब में पंजाब की टीम भी 157 रन ही बना पाई और मैच सुपर ओवर में चला गया। पंजाब की बैटिंग के दौरान 19वें ओवर की तीसरी बाॅल पर मयंक अग्रवाल और क्रिस जाॅर्डन ने 2 रन लिए थे। हालांकि अंपायर नितिन मेनन ने एक रन दिया। उनका मानना था कि जाॅर्डन ने पहला रन लेने के दौरान बैट क्रीज के अंदर नहीं रखा था और रन पूरा नहीं किया। वहीं, टीवी रिप्ले में साफतौर पर बैट क्रीज के अंदर रखा दिखा। अंतिम ओवर में पंजाब को जीत के लिए 13 रन चाहिए थे और टीम सिर्फ 12 रन ही बना सकी और मैच सुपर ओवर में चला गया। सुपर ओवर में दिल्ली ने पंजाब को आसानी से हरा दिया। इसके बाद टीम की मालकिन प्रीति जिंटा ने भी सोशल मीडिया पर अपनी निराशा जाहिर की। पंजाब के लिए ये शार्ट रन हार की बड़ी वजह बना।

इस सीजन में एक और विवादित मामला चेन्नई के एक मैच में देखने को मिला। जहां चेन्नई के खिलाफ राजस्थान की पारी के 18वें ओवर में दीपक चाहर की 5वीं बाल पर अंपायर सी. शमशुद्दीन ने टाम करन को कैच आउट करार दिया। करन ने अंपायर के इस फैसले पर नाराजगी जाहिर की। राजस्थान के पास रिव्यू नहीं बचे थे, इसलिए करन डग आउट की तरफ जाने लगे। इस बीच अंपायर ने आपस में बातचीत कर निर्णय थर्ड अंपायर को रेफर कर दिया। रिव्यू न रहने के बावजूद भी डिसीजन थर्ड अंपायर को रेफर किए जाने पर धोनी ने अंपायरों से जाकर बातचीत भी की। थर्ड अंपायर ने जब वीडियो रिप्ले देखा, तो उसमें बाल और बैट के बीच कोई संपर्क नहीं दिखा। वहीं, धोनी ने भी कैच ठीक से नहीं पकड़ा था। अंपायर ने तुरंत अपना निर्णय वापस लिया और टाम करन को वापस बैटिंग के लिए बुलाया। यह मामला भी आईपीएल 2020 के विवादित मामलों में शुमार हो गया।

आईपीएल 2020 का यह सीजन खिलाड़ियों के बीच गहमागहमी से भी दूर नहीं रहा। एक मैच के दौरान राहुल तेवतिया ने पंजाब के खिलाफ एक ओवर में पांच छक्के जड़ इतिहास रचा था। तेवतिया इसके बाद भी राजस्थान के लिए अच्छा प्रदर्शन करते रहे। लेकिन एक मैच में तेवतिया प्रदर्शन की बजाय अपने गुस्से के लिए सबसे निगाहों में आ गए। दरअसल राजस्थान राॅयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को रोमांचक मैच में 5 विकेट से शिकस्त दी। इस मैच में राजस्थान राॅयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ियों के बीच तीखी बहस देखने को मिली। राजस्थान के राहुल तेवतिया और हैदराबाद के खलील के बीच बहस हो चुकी थी, जो हैदराबाद के कप्तान डेविड वाॅर्नर को ठीक नहीं लगी। इसके बाद तेवतिया, वाॅर्नर और खलील तीनों के बीच तीखी बहस देखने को मिली। अंपायर और साथी खिलाड़ियों ने बीच-बचाव करके मामला संभाला।

You may also like

MERA DDDD DDD DD