कोरोना काल के बीच 19 सितम्बर से 10 नवंबर तक यूएई में खेले जाने वाले आईपीएल का तेरहवां संस्करण के लिए तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं। सभी फ्रैंचाइजी टीमें सयुंक्त अरब अमीरात के लिए जाने लगी हैं।इस बीच इंग्लैंड में वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के साथ टेस्ट सीरीज दर्शकों के बिना खेली गई है, लेकिन आईपीएल की मेजबानी कर रहे अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) को उम्मीद है कि आईपीएल में दर्शकों की मौजूदगी रहेगी।
इस बार आईपीएल के 13वें संस्करण का आयोजन 19 सितम्बर से 10 नवम्बर तक यूएई में होना है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से आईपीएल के आयोजन की सहमति मिलने के बाद से अमीरात क्रिकेट बोर्ड ने इस टी-20 लीग की तैयारियां शुरू कर दी थी ।
53 दिन तक चलने वाली यह आईपीएल लीग के सभी मैच संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के तीन शहरों दुबई, शारजाह और अबु धाबी में खेले जाएंगे। यूएई में स्टेडियम में आईपीएल के दौरान भारत जैसा माहौल बनाना तो मुश्किल होगा क्योंकि कोरोना संक्रमण को देखते हुए मैच जैव सुरक्षा वातावरण में खेले जाएंगे। लेकिन फिर भी अमीरात क्रिकेट बोर्ड को उम्मीद है कि आईपीएल में दर्शकों की उपस्थिति रहेगी और इसके लिए वह अधिकारियों से बात करेंगे और यह भी तलाशेंगे कि दर्शकों के लिए किस तरह के नियम की जरूरत पड़ेगी। अमीरात क्रिकेट बोर्ड भारतीय बोर्ड से भी दर्शकों की जरूरत के बारे में बात करेगा।