खेल में कई खिलाड़ियों का करियर विवादों से घिरा होता है तो कुछ खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन से; जिसके चलते कई खिलाड़ियों ने अपने करियर को गंवा दिया। पिछले कुछ सालों से तो कुछ क्रिकेटर्स का नाम फिक्सिंग में भी आ रहा है। जिससे उनकी काबलियत पर पानी फिरता नजर आता है। ऐसे ही एक खिलाड़ी है पाकिस्तान के सलीम मालिक। सालिम ने अभी तक पाकिस्तान ते तरफ से 103 टेस्ट मैच खेले है और उन्होंने 5,768 रन बनाए है। तो वहीं 283 वनडे मैच खेले है और 7,170 रन बनाए है।
साल 2000 में इनका नाम फिक्सिंग में आने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उन पर अजीवन बैन लगा दिया था। लेकिन साल 2008 में लाहौर स्थानीय कोर्ट ने उन पर लगे बैन को हटा दिया था। इसी पर उन्हें पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक का साथ मिला है। उन्होंने सलीम के पक्ष में कहा कि उन्हें एक और मौका मिलना चाहिए। इसके लिए उन्होंने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजरुद्दीन का उदाहरण दिया और कहा कि मलिक को क्रिकेट से जुड़ी कुछ गतिविधियों में शामिल होना चाहिए।
अपने यूट्यूब चैनल पर इंजमाम ने कहा, “पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन का नाम भी इस तरह से आया था, मगर अब वे हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं। उसी तरह मलिक को भी क्रिकेट से संबंधित गतिविधियों में शामिल होना चाहिए।”
उन्होंने मालिक के करियर को लेकर दुख और अफसोस जताते हुए कहा, “वह देश के लिए कुछ करने का दूसरा मौका पाने के हकदार हैं। मलिक की तारीफ करते हुए इंजमाम ने उनके 100 टेस्ट मैचों के आधार पर उनकी तुलना मोहम्मद यूसुफ, जहीर अब्बास और बाबर आजम से की। इंजमाम को लगता है कि मलिक के पास पाकिस्तान को वापस देने के लिए अभी भी काफी कुछ है।”
उन्होंने ये भी कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि उनका करियर समाप्त हो गया है। जबकि ऐसे खिलाड़ियों का करियर ऐसे खत्म नहीं होना चाहिए। पर मालिक को अभी एक और मौका मिलना चाहिए। अभी नई पीढ़ी ने उनके खेल को नहीं देखा, वो बहुत शानदार खिलाड़ी थे। इस खिलाड़ी को लगभग १० से 15 साल तक दूर हो सकते हैं। फिर भी उनके पास बहुत समय है और बहुत कुछ कर सकते है।