कोरोनाकाल के बीच खेली जा रही दुनिया की सबसे महंगी इंडियन प्रीमीयर लीग (आईपीएल 2022) अब अपने आखिरी पड़ाव में है। इस बार आईपीएल में आठ की जगह दस टीमें अपनी प्रतिभा दिखा रही हैं। हर बार की तरह इस सीजन में भी नए सितारे उभरते हुए दिखाई दे रहे हैं तो पुराने खिलाड़ी अलग भूमिका में दिख रहे हैं। अब जैसे-जैसे आईपीएल 2022 अपने समापन की ओर बढ़ रहा है वैसे-वैसे आईपीएल की प्लेऑफ की रेस और ज्यादा दिलचस्प होती जा रही है। हर टीम इस समय प्लेऑफ में जाने के लिए अपना पूरा जोर लगा रही है। इसी बीच बीसीसीआई सचिव जय शाह ने आईपीएल प्लेऑफ और फाइनल मुकाबले के आयोजन को लेकर बड़ी जानकारी दी है।
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा है कि प्लेऑफ मुकाबले अहमदाबाद और कोलकाता में खेले जाएंगे जबकि आईपीएल का फाइनल मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 29 मई को खेला जाएगा। जबकि क्वालिफायर 2 भी अहमदाबाद में ही 27 मई को खेला जाएगा। इसके अलावा क्वालीफायर 1 और एलिमिनेटर मैच भी 24 और 25 मई को ईडन गार्डन में खेले जाएंगे।
26 मार्च से शुरू हुआ था आईपीएल
इस बार आईपीएल सीजन की शुरुआत 26 मार्च को हुई थी। इस दौरान आईपीएल का पहला मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच खेला गया था। जिसके बाद अब सीजन का फाइनल मुकाबला 29 मई को खेला जाएगा। बता दें कि इससे पहले भी इसको लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि 29 मई को आईपीएल का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद में खेला जा सकता है लेकिन अब इस कयासबाजी पर जय शाह ने पूर्ण विराम लगा दिया है।
रोमांचक हुई प्लेऑफ रेस
आईपीएल में इस समय प्लेऑफ की रेस काफी ज्यादा रोमांचक बनी हुई है। मुंबई इंडियंस को छोड़ कर हर टीम प्लेऑफ की रेस है। अंक तालिका में भी इस समय गुजरात की टीम की टॉप पर बनी हुई है उसका प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय है।
सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी
(ऑरेंज कैप)
इस बार सर्वाधिक रन बनाने के मामले में राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर शीर्ष पर बने हुए हैं। कोलकाता के खिलाफ फेल रहने के बावजूद उनके आस-पास कोई नहीं है। लखनऊ के कप्तान केएल राहुल शानदार फॉर्म में हैं और वह इस रेस में दूसरे नंबर पर हैं। उनके 10 मैचों में 451 रन हैं। श्रेयस अय्यर 10 मैचों में 324 रन के साथ तीसरे और सनराइजर्स हैदराबाद के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की अब टॉप-4 में एंट्री हुई है। वह चौथे स्थान पर हैं।
खिलाड़ी मैच रन औसत स्ट्राइक रेट हाई स्कोर
जोस बटलर 10 588 65.33 150.77 116
लोकेश राहुल 10 451 56.38 145.02 103’
अभिषेक शर्मा 9 324 36.00 134.44 75
श्रेयस अय्यर 10 324 36.00 133.33 85
हार्दिक पांड्या 8 308 51.33 135.68 87’
सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज (पर्पल कैप)
पर्पल कैप की रेस में भारतीय स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल सबसे आगे हैं। कोलकाता के खिलाफ कोई विकेट नहीं मिलने के बावजूद वो टॉप पर हैं। चहल ने नौ मैचों में 19 विकेट लिए हैं। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स के कुलदीप यादव दूसरे और उमरान मलिक तीसरे स्थान पर हैं।
खिलाड़ी मैच विकेट औसत इकोनॉमी
युजवेंद्र चहल 10 19 15.32 7.28
कुलदीप यादव 9 17 15.82 8.23
टी नटराजन 9 17 17.82 8.65
उमेश यादव 10 15 19.07 7.15
वनिंदु हसरंगा 10 15 18.20 8.02