कोरोना महामारी के चलते आईसीसी ने पिछले साल आॅस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टी-20 वल्र्ड कप 2020 को स्थगित कर दिया था। क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर हे कि अब इस टूर्नामेंट का आनंद ले सकेंगे इसका अब एलान हो गया है। टी-20 विश्व कप 2021 भारत की मेजबानी में 17 अक्टूबर से खेला जाएगा। टूर्नामेंट का आगाज 17 अक्टूबर को ओमान और पपुआ न्यू गिनी के बीच खेले जाने वाले मुकाबले से होगा, जबकि फाइनल मुकाबला 14 नवंबर को खेला जाएगा।
सेमीफाइनल और फाइनल मैचों की बात करें तो पहला सेमीफाइनल मैच अबू-धाबी में 10 नवंबर को खेला जाएगा। वहीं दूसरे सेमीफाइनल दुबई में 11 नवंबर को खेला जाएगा। दोनों सेमीफाइनल मैचों के लिए रिजर्व डे भी है। इसके अलावा टी-20 विश्व कप 2021 के फाइनल की बात करें तो ये दुबई क्रिकेट स्टेडियम में 14 नवंबर को खेला जाएगा। 15 नवंबर रिजर्व डे के तौर पर रखा गया है। इस बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के दो सबसे बड़े प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान एक बार फिर से एक-दूसरे से भिड़ने वाले हैं। इन दोनों के बीच यह भिड़ंत दुबई में आयोजित होने वाली टी-20 विश्व कप में होगी। पांच साल के लंबे अंतराल के बाद दोनों टीमें टी-20 विश्व कप में आमने-सामने होंगी।
हालांकि करीब ढाई साल पहले दोनों के बीच 16 जून 2019 को एकदिवसीय विश्व कप में भिड़ंत हुई थी और उस वक्त भारतीय टीम ने एकतरफा जीत हासिल की थी। अगर हम बात करें टी-20 क्रिकेट की तो साल 2016 में टी-20 विश्व कप के दौरान दोनों टीमें आमने- सामने थीं। इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को छह विकेट से हराया था। अब एक बार फिर से दोनों टीमें 24 अक्टूबर को दुबई में ग्रुप के पहले मुकाबले में आमने-सामने होंगी। हालांकि इस बार विराट कोहली की टीम इंडिया के सामने बाबर आजम पाकिस्तान की अगुवाई करेंगे।
टी-20 विश्व कप में छठी बार दोनों टीमें भिड़ेंगी भारत-पाकिस्तान की टीम टी-20 विश्व कप में छठी बार आमने सामने होंगी। इससे पहले पांच मैचों में चार मुकाबले भारत ने जीते हैं, जबकि एक मुकाबला टाई हुआ था। 2007 में फाइनल सहित दो बार दोनों टीमें भिड़ी हैं। साल 2012 में सुपर-8 में फिर भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत हुई थी। इसके अलावा 2014 और 2016 में दोनों टीमें ग्रुप स्तर पर एक दूसरे के आमने-सामने थीं। यह टी-20 विश्व कप का सातवां सीजन होगा। इससे पहले छह सत्रों में से 2009 और 2010 में दोनों टीमों के बीच कोई मुकाबला नहीं हुआ।
टी-20 क्रिकेट में भारत का पलड़ा भारी भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक कुल आठ टी-20 मुकाबले हुए हैं। इसमें छह बार भारतीय टीम ने बाजी मारी है, जबकि पाकिस्तान को एक जीत मिली है, वहीं एक मुकाबला टाई पर खत्म हुआ। दोनों टीमों में सर्वाधिक स्कोर भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ वर्ष 2012 में अहमदाबाद में दूसरे टी-20 मुकाबले में 192 रन बनाए थे। भारत ने इसे 11 रनों से जीता था। इस मैच में आॅलराउंडर युवराज सिंह को 72 रन की बेहतरीन पारी के लिए मैन आॅफ दी मैच दिया गया था।
श्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोरः
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 2012 टी-20 वल्र्ड कप में 78 रनों की पारी खेली थी। इस मैच को भारत ने 18 गेंदें शेष रहते हुए आठ विकेट से अपने नाम किया था।
आईसीसी टीम रैंकिंग आईसीसी की ताजा टी-20 टीम रैंकिंग में भारत इस वक्त दूसरे तो पाकिस्तान चैथे स्थान पर मौजूद है।
पिछले पांच मुकाबले
भारत और पाकिस्तान में पिछले पांच मुकाबलों में सिर्फ एक बार पाकिस्तान को जीत मिली, जबकि भारतीय टीम ने लगातार चार
मुकाबले अपने नाम किए हैं। पाकिस्तान को आखिरी बार और वह भी इकलौती जीत 2012 में मिली थी। इसके बाद 2012 में भारत ने 11 रन से मैच जीता, 2014 में सात विकेट तो 2016 में पांच और छह विकेट से जीत हासिल की।
टी20 विश्व कप का पूरा कार्यक्रम
पहला चरण
दिनांक टीमें
17 अक्टूबरः ओमान बनाम पीएनजी, बांग्लादेश बनाम स्काटलैंड,
18 अक्टूबरः आयरलैंड बनाम नीदरलैंड, श्रीलंका बनाम नामीबिया
19 अक्टूबरः स्काटलैंड बनाम पीएनजी, ओमान बनाम बांग्लादेश
20 अक्टूबरः नामीबिया बनाम नीदरलैंड, श्रीलंका बनाम आयरलैंड
21 अक्टूबरः बांग्लादेश बनाम पीएनजी,ओमान बनाम स्काटलैंड
22 अक्टूबरः नामीबिया बनाम आयरलैंड, श्रीलंका बनाम नीदरलैंड,
23 अक्टूबरः आॅस्टेलिया बनाम अफ्रीका, इंग्लैंड बनाम वेस्ट इंडीज,
24 अक्टूबरः ए वन बनाम बी टू, भारत बनाम पाकिस्तान
25 अक्टूबरः अफगानिस्तान बनाम बी वन
26 अक्टूबरः अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज,पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड
27 अक्टूबरः इंग्लैंड बनाम बी टू, बी वन बनाम ए टू,
28 अक्टूबरः आॅस्टेलिया बनाम ए वन
29 अक्टूबरः वेस्टइंडीज बनाम बी टू, पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान
30 अक्टूबरः दक्षिण अफ्रीका बनाम ए वन, आॅस्टेलिया बनाम इंग्लैंड
31 अक्टूबरः अफगानिस्तान बनाम ए टू, भारत बनाम न्यूजीलैंड
1 नवंबरः इंग्लैंड बनाम ए वन
2 नवंबरः दक्षिण अफ्रीका बनाम बी टू, पाकिस्तान बनाम ए टू,
3 नवंबरः न्यूजीलैंड बनाम बी वन, भारत बनाम अफगानिस्तान
4 नवंबरः आॅस्टेलिया बनाम बी टू, वेस्ट इंडीज बनाम ए वन,
5 नवंबरः न्यूजीलैंड बनाम ए टू, भारत बनाम बी वन
6 नवंबरः आॅस्टेलिया बनाम वेस्टइंडीज, इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका
7 नवंबरः न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान, पाकिस्तान बनाम बी वन
8 नवंबरः भारत बनाम ए टू,
नाकआउट चरण
10 नवंबरः पहला सेमीफाइनल (ए वन बनाम बी टू)
11 नवंबरः दूसरा सेमीफाइनल (बी टू बनाम ए वन)
14 नवंबरः फाइनल