[gtranslate]
sport

भारत का मिशन वर्ल्ड कप

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज 2-1 से जीत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। अब टीम इसी साल भारतीय सरजमीं पर खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुट गई है

वनडे वर्ल्ड कप 2023 की मेजबानी भारत के पास है। इससे पहले 2011 में वनडे वर्ल्ड कप इंडिया में खेला गया था। उस साल भारतीय टीम ने दूसरी बार वनडे वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था। अब एक बार फिर भारत में वर्ल्ड कप होने से खेल-प्रेमियों की उम्मीदें और भी ज्यादा बढ़ गई हैं। इस वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया पूरी तरह से तैयार है। भारतीय टीम पिछले पांच वनडे मैचों में पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार लय में दिखाई दे रही है। इसमें टीम ने एक बार 400 का और तीन बार 350 रनों का आंकड़ा पार किया। इस दौरान भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज जीत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी प्रवेश कर लिया है। अब भारतीय टीम मिशन वनडे वर्ल्ड कप पर है। जो अक्टूबर-नवंबर में भारतीय सरजमीं पर ही खेला जाना है। टीम इंडिया ने आखिरी वर्ल्ड कप भी अपनी सरजमीं पर ही जीता था। तब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराया था। ऐसे में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम को अपनी तैयारी भी पुख्ता रखनी होगी।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिशन की शुरुआत
राहुल द्रविड़ की कोचिंग वाली भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से अपने वर्ल्ड कप अभियान का आगाज करेगी। टीम को वर्ल्ड कप से पहले कम से कम 14 वनडे मैच खेलने हैं। इनमें 9 द्विपक्षीय सीरीज के और 5 एशिया कप के मैच होंगे। यदि भारत एशिया कप के फाइनल में पहुंचता है तो एक मैच और बढ़ जाएगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 17 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर खेला जाएगा। 5 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया अपने नियमित कप्तान पैट कमिस के बिना उतर रही है, लेकिन चोट से वापसी कर रहे ग्लेन मैक्सवेल और मिचेल मार्श टीम का हिस्सा होंगे। टीम की अगुआई स्टीव स्मिथ करेंगे।

इस सीरीज के बाद भारतीय टीम जुलाई में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने जाएगी। वहां से बोर्ड से सहमति मिलने के बाद भारतीय टीम को सितंबर महीने में पाकिस्तान में एशिया कप खेलना है। एशिया कप के बाद रोहित आर्मी अपने घर में कंगारुओं से 3 मुकाबलों की एक और सीरीज खेलेगी।

भारत के कमजोर व मजबूत पक्ष
मजबूतीः भारतीय टीम बैटिंग और बॉलिंग दोनों ही क्षेत्र में दमदार प्रदर्शन के साथ फीलि्ंडग में भी ठीक प्रदर्शन कर रही है। टीम के टॉप और मिडिल ऑर्डर में रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल जैसे बल्लेबाज हैं। तो लोअर ऑर्डर की कमान हार्दिक पंड्या और रविंद्र जडेजा जैसे ऑलराउंडर के पास है। गेंदबाजी की बात करें, तो घरेलू पिचों पर युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव के साथ अक्षर पटेल भी अच्छा कर रहे हैं। सीमर्स की अगुवाई जसप्रीत बुमराह करेंगे। उनके साथ मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर जैसे तेज गेंदबाज रहेंगे।

कमजोरीः पिछले कुछ साल से टीम बड़े मैचों में चूक कर रही है। पिछले दो वर्ल्ड कप से टॉप-4 के मुकाबलों में हार कर बाहर हो रही है । ऐसे में रोहित के सामने यह ट्रेंड बदलने की चुनौती होगी।
चुनौतियांः भारतीय टीम के कई बड़े खिलाड़ी इंजरी से जूझ रहे हैं। रोहित की फिटनेस पर भी सवाल उठते रहे हैं। फिलहाल, बुमराह और अय्यर इंजरी से गुजर रहे हैं। वहीं, ऋषभ पंत कार दुर्घटना का शिकार हुए हैं। उनके भी खेलने पर संशय है। ऐसे में टीम मैनेजमेंट के सामने अपने खिलाड़ियों को चोट से दूर रखने की चुनौती होगी, क्योंकि वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम को 14 वनडे मैचों के अलावा आईपीएल भी खेलना है।
सही टीम कॉम्बिनेशन की तलाशः सिलेक्टर्स के सामने वर्ल्ड कप के लिए सही टीम कॉम्बिनेशन तलाशने की चुनौती भी होगी, क्योंकि इस बार वर्ल्ड कप की मेजबानी पूर्ण रूप से भारत के पास है । ऐसे में टीम का कॉम्बिनेशन क्या हो इस पर ध्यान देने की जरूरत है।

वर्ल्ड कप के लिए संभावित टीमः
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, हार्दिक पंड्या, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत
बुमराह (अगर फिट रहें)।
स्टैंड बायः सूर्यकुमार यादव, वाशिंगटन सुंदर, ईशान किशन, उमरान मलिक, भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, संजू सैमसन, प्रसिद्ध कृष्णा, उमरान मलिक। (इन्हीं में से 3 और खिलाड़ियों के 15 प्लेयर्स के स्क्वाड में जगह बनाने के आसार हैं।)

मिशन वर्ल्ड कप का शेड्यूल
मौजूदा समय में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे और वेस्टइंडीज के विरुद्ध 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। इसके बाद भारत एशिया कप में शिरकत करेगा। एशिया कप के बाद टीम इंडिया फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेलेगी। इस प्रकार भारत आगामी एक साल में विश्व कप से पहले विभिन्न टीमों के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज और एशिया कप में खेलेगी।

टीम के पास तैयारी का पर्याप्त मौका
वर्ल्ड कप 2023 से पहले भारत के पास तैयारी करने का बेहतरीन मौका है। 2011 के बाद पहली बार 50 ओवर के विश्व कप का आयोजन भारतीय सरजमीं पर होना है। ओवर ऑल भारत में चौथी बार 50 ओवर का विश्व कप खेला जाएगा। टीम इंडिया के पास इस बार वर्ल्ड कप जीतने का पर्याप्त अवसर है। भारत को अपनी धरती पर खेलने का लाभ मिलेगा। 2011 के बाद से अगर देखा जाए तो मेजबान देश ही 50 ओवर का विश्व कप जीतने में सफल रहा है। इसकी शुरुआत भारत ने की थी।

अब वनडे में होगी ऑस्ट्रेलिया की अग्निपरीक्षा
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज के खत्म होने के बाद वनडे सीरीज की शुरु हो गई है। ऑस्ट्रेलियाई टीम का कमान स्टीव स्मिथ संभालेंगे तो भारत को रोहित शर्मा लीड करेंगे। टेस्ट सीरीज 2-1 से जीतने वाली भारतीय टीम अब वनडे में कंगारुओं की परीक्षा लेगी। आखिरी बार जब कंगारू टीम भारत दौरे पर आई थी तब उन्हें 2-1 से सीरीज गंवानी पड़ी थी। ये सीरीज दोनों टीमों के लिए इस साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 17 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा, तो दूसरा मुकाबला विशाखापट्टनम में 19 मार्च को जबकि सीरीज का आखिरी मैच चेन्नई में 22 मार्च को खेला जाएगा।

भारत-ऑस्ट्रेलिया का आमना -सामनाः
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम 143 वनडे मैच में अब तक आमने-सामने हुई हैं। 80 मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं, जबकि 53 में भारत को जीत मिली है। 10 मैच का नतीजा नहीं निकल पाया था। अपने घर में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 29 बार जीत मिली है और 14 मैच गवाएं हैं। अंतिम पांच मुकाबलों की बात करें तो तीन बार भारत और दो बार ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली है।

वनडे सीरीज के लिए दोनों टीमेंः

भारतः रोहित शर्मा(कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल,ईशान किशन(विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट।
ऑस्ट्रेलियाः पैट कमिस (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मारनस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, झाय रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस।

You may also like

MERA DDDD DDD DD