[gtranslate]
sport

भारतीय गेंदबाजों का रहा दबदबा, T20 सीरीज पर किया कब्जा

भारतीय गेंदबाजों का रहा दबदबा, T20 सीरीज पर किया कब्जा

भारत ने शुक्रवार को पुणे में सीरीज के तीसरे और अंतिम टी-20 में 78 रन से जीत दर्ज की। इसी के साथ भारत ने 3 मैचों की सीरीज भी 2-0 से जीत ली। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 201 रन बनाए और श्रीलंका के सामने जीत के लिए 202 रनों का लक्ष्य रखाI

जवाब में श्रीलंका 15.5 ओवर में 123 रनों पर ढेर हो गईI श्रीलंका ने पॉवरप्ले में ही शीर्ष क्रम के चार विकेट गंवा दिएI धनंजय डि सिल्वा (36 गेंदों पर 57) और एंजेलो मैथ्यूज (20 गेंदों पर 31 रन) ने पांचवें विकेट के लिए 68 रन जोड़ेI धनंजय और मैथ्यूज के अलावा श्रीलंका का और बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सकाI

श्रीलंका ने आखिरी छह विकेट 29 रन के अंदर गंवा दिए। भारत की श्रीलंका के खिलाफ टी-20 में यह कुल 13वीं जीत है। भारत की तरफ से नवदीप सैनी सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 28 रन देकर 3 विकेट लिए और उन्हें मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। मैन ऑफ द मैच रहे शार्दुल ने 19 रन देकर 2 विकेट लिए।

वॉशिंगटन सुंदर ने 37 रन देकर 2 विकेट लिए। टीम इंडिया ने 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 201 रन बनाए और श्रीलंका के सामने जीत के लिए 202 रनों का लक्ष्य रखाI भारत के केएल राहुल ने 36 गेंदों पर 54 रन बना दिए। जबकि शिखर धवन ने 36 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे विराट कोहली (17 गेंदों पर 26) और मनीष पांडे (18 गेंदों पर नाबाद 31) ने पांचवें विकेट के लिए 42 रन जोड़ेI

वह शार्दुल ठाकुर थे जिन्होंने आठ गेंदों पर नाबाद 22 रन बनाकर टीम को 200 रन के पार पहुंचायाI पांडे और ठाकुर ने 14 गेंदों पर 37 रन की अटूट साझेदारी कीI श्रीलंका की तरफ से चाइनामैन लक्षण संदाकना सबसे सफल गेंदबाज रहेI उन्होंने 35 रन देकर तीन विकेट लिएI भारत ने इससे पहले इंदौर में दूसरा मैच 7 विकेट से जीता था जबकि गुवाहाटी में पहला मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया था।

जसप्रीत बुमराह की अगुआई में गेंदबाजों ने भी भारत को शानदार शुरुआत दिलाई और जल्द ही श्रीलंका का स्कोर चार विकेट पर 26 रन कर दिया। बुमराह ने पहले ओवर में दानुष्का गुणातिलका (1) को पविलियन भेजा जबकि उनके साथ गेंदबाजी का आगाज करने वाले शार्दुल ने अविष्का फर्नांडो (9) को आउट किया। ओशादा फर्नांडो (2) रन आउट हो गए जबकि बदलाव के रूप में आए सैनी ने विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल परेरा (7) की गिल्लियां बिखेंरी।

वहीं भारत ने शिखर धवन और केएल राहुल की जोड़ी ने तूफानी शुरुआत दीI दोनों ही सलामी बल्लेबाजों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 97 रन जोड़ेI भारत की पारी के 11वें ओवर में लक्षण संदकाना ने शिखर धवन को आउट कियाI लक्षण संदकाना ने शिखर धवन को दानुष्का गुणाथिलका के हाथों कैच आउट करा कर भारत को पहला झटका दे दियाI

शिखर धवन 52 रन बनाकर आउट हुएI संजू सैमसन को कप्तान कोहली की जगह तीसरे नंबर पर भेजा गयाI उन्होंने पहली गेंद पर ही छक्का लगायाI इसके बाद दूसरी गेंद पर LBW आउट हो गएI लोकेश राहुल 54 रन बनाकर पवेलियन लौटेI राहुल संदाकना की गुगली पर गच्चा खाकर वह स्टंप आउट हो गएI संदाकना ने नए बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (चार) को भी पवेलियन भेजकर कोहली को क्रीज पर उतरेI

श्रीलंका के कप्तान लसिथ मलिंगा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किये थे और भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दियाI भारत ने तीन बदलाव किए थे। संजू सैमसन को आखिरकार मौका मिलाI वहीं ऋषभ पंत के स्थान पर टीम में आए कुलदीप यादव और शिवम दुबे के स्थान पर युजवेंद्र चहल और मनीष पांडे को टीम में जगह मिलीI श्रीलंका ने अपनी टीम में दो बदलाव किएI एंजेलो मैथ्यूज और लक्षण संदकाना को टीम में जगह मिलीI

 

 

 

You may also like

MERA DDDD DDD DD