[gtranslate]
sport

Women World T20: भारत पहली बार खिताब जीतने की दहलीज पर खड़ा

Women World T20: भारत पहली बार खिताब जीतने की दहलीज पर खड़ा

ऑस्ट्रेलिया के सिडनी ग्राउंड पर भारत बनाम इंग्लैंड के बीच सेमीफइनल मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया। ग्रुप स्टेज में ज्यादा प्वाइंट्स होने की वजह से भारत टीम को फाइनल में एंट्री मिली है। आईसीसी के नियमों के मुताबिक, मैच में निर्णय के लिए 10-10 ओवर के मैच का होना अनिवार्य था। लेकिन बारिश के रुकने के आसार नहीं दिखने पर आईसीसी ने सेमीफाइनल मुकाबले को रद्द कर दिया।

साथ ही टीम इंडिया के फाइनल में पहुंचने की घोषणा भी कर दी। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने ऑस्ट्रेलिया के उस अनुरोध को ठुकरा दिया जिसमें विश्व कप में सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे रखने के लिए अनुरोध किया था। भारतीय टीम ग्रुप-ए में अपने सभी चारों मैच जीतकर 8 अंकों के साथ शीर्ष पर है और पहले सेमीफाइनल मुकाबले के रद्द होने पर उसे इसी का फायदा मिला। जिससे वो सीधे फाइनल में पहुंच गई।

इस टूर्नामेंट में अब तक भारतीय टीम के ओपनर शेफाली वर्मा ने शानदार प्रदर्शन की है। उन्होंने चार मैचों में कुल 161 रन बनाए। वह इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर और है। भारत को अगर पहली बार फाइनल में फतह करनी है तो उसके कप्तान हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना को लंबे समय तक क्रीज पर टिकना होगा।

गेंदबाजी में इस समय पूनम यादव शानदार गेंदबाजी कर रही हैं और वह अब तक इस टूर्नामेंट में 9 विकेट झटक चुकी हैं। फाइनल के लिए पहले ही 50,000 टिकट बिक चुकी हैं। भारत फाइनल में पहुंचने के बावजूद टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर इस बात से निराश हैं कि मैच नहीं हुआ। मैच रद्द होने के बाद भारतीय कप्तान ने कहा, “दुर्भाग्यवश हम मैच नहीं खेल पाए, लेकिन नियम बने हुए हैं और हमें उनका पालन करना है। भविष्य में रिजर्व डे रखना अच्छा विचार होगा।”

कप्तान ने आगे कहा, “पहले दिन से हम जानते थे कि हमें हर मैच जीतना होगा, क्योंकि अगर सेमीफाइनल नहीं होता है तो हमारे लिए मुश्किल हो जाती। इसलिए सभी मैच जीतने के लिए टीम को श्रेय जाता है। हर कोई अच्छी लय में है। शेफाली और स्मृति हमें अच्छी शुरुआत दे रही हैं। मैं और स्मृति नेट्स में ज्यादा समय बिताने की कोशिश कर रही हैं। दुर्भाग्यवश हम बड़ी पारी नहीं खेल सके, लेकिन हमारी टीम की साथी खेल रही हैं।” भारत पहला टी-20 विश्व कप फाइनल में पहली बार गई है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD