दो सालों से कोरोना महामारी से हाहाकार मचा हुआ है । इस महामारी के चलते बीते साल कई खेल इसकी भेंट चढ़ गए और कई खेलों को स्थगित करना पड़ा था। इस महामारी की चपेट में आम लोगों से लेकर नेता -अभिनेता और खिलाड़ी भी अछुते नहीं रहे हैं। जिसके चलते खेलों में कई खेलों के कार्यक्रमों को बार – बार बदलना पड़ रहा है। कोरोना का असर अब भारत और श्रीलंका के बीच 13 जुलाई से शुरू हो रही तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज और तीन मैचों की टी – 20 सीरीज पर भी पड़ा है। पहले यह सीरीज 13 जुलाई से खेली जानी थी, लेकिन श्रीलंका के खिलाड़ियों के संक्रमित होने के बाद इसमें अब तक दो बार बदलाव किया गया है। पहले जानकारी दी गई कि दोनों देशों के बीच वनडे सीरीज 17 जुलाई से शुरू होगी, लेकिन अब बीसीसीआई की तरफ से आधिकारिक बयान देते हुए सचिव जय शाह ने कहा है कि भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज की शुरूआत 18 जुलाई से होगी।
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा, भारत और श्रीलंका के बीच वनडे श्रृंखला अब 18 जुलाई से शुरू होगी क्योंकि मेजबान टीम में कोरोना संक्रमण का एक मामला आया है। तीन एकदिवसीय सीरीज के मैच 18, 20 और 23 जुलाई को प्रेमदासा स्टेडियम कोलंबो में होंगे जबकि टी-20 सीरीज की शुरूआत 25 जुलाई से होगी। सीमित ओवरों की सीरीज के सभी मैच कोलंबो स्थित आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे।
दरअसल , श्रीलंका के बैटिंग कोच ग्रांट फ्लावर और डाटा एनालिस्ट जीटी निरोशन के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सीरीज के कार्यक्रम में बार- बार बदलाव किया गया है। भारत को इस दौरे पर तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है। भारतीय टीम के इस दौरे में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा जैसे सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में शिखर धवन को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
श्रीलंका के बल्लेबाजी कोच ग्रांट फ्लावर और डाटा एनालिस्ट जीटी निरोशन ब्रिटेन से लौटने के बाद कोरोना जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं । जिसके कारण श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को तीन दिन के निर्धारित क्वारंटाइन को बढ़ाने के लिए मजबूर होना पड़ा। इसके बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सीनियर अधिकारी ने सीरीज के रिशेड्यूल की पुष्टि करते हुए कहा कि भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज अब 13 जुलाई के बजाय 17 जुलाई से शुरू होगी , लेकिन अब एक बार फिर बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने घोषणा की है कि भारत और श्रीलंका के बीच वनडे श्रृंखला अब 18 जुलाई से शुरू होगी। यह फैसला खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए श्रीलंका क्रिकेट के साथ बातचीत करके ही लिया गया है।’