एशिया कप के इतिहास में भारत और पाकिस्तान के बीच कुल 14 मैच खेले गए हैं। जिसमें टीम इंडिया ने 8 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। वहीं पाकिस्तानी टीम को सिर्फ पांच में जीत मिली है। जबकि एक मुकाबला ऐसा भी रहा जो बारिश के कारण रद्द हो गया था। ऐसा माना जा रहा है कि इस टूर्नामेंट में भारत को सबसे बड़ी चुनौती पाकिस्तान से मिलेगी
एशिया कप 2022 की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। इसकी शुरुआत 27 अगस्त को हो जाएगी, जबकि भारत और पाकिस्तान की टीम 28 अगस्त को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने होगी। इस टूर्नामेंट में भारत के अलावा बांग्लादेश, श्रीलंका, पाकिस्तान और अफगानिस्तान जैसी टीम हिस्सा लेंगी। इस टूर्नामेंट में भारत के सामने सबसे बड़ी चुनौती पाकिस्तान होगी। भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में कुल 14 मैच खेले गए हैं जिसमें टीम इंडिया ने 8 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। वहीं पाकिस्तानी टीम को सिर्फ पांच में जीत मिली है। एशिया कप के इतिहास में दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला ऐसा भी रहा जो बारिश के कारण रद्द हो गया था। ऐसे में अब एशिया कप के इस संस्करण में भी भारत और पाकिस्तान के बीच एक रोमांचक जंग देखने को मिल सकती है।
भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में अपना पहला मैच चीर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के साथ 28 अगस्त को दुबई में खेलने उतरेगी। टीम इंडिया एशिया कप की डिफेंडिंग चैंपियन है। आखिरी बार भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में ही बांग्लादेश को फाइनल में हराकर खिताब पर कब्जा जमाया था। इसके साथ ही अब रोहित शर्मा जैसे ही एशिया कप में टीम इंडिया के लिए मैदान पर उतरते ही उनके नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा। रोहित शर्मा लगातार सात बार एशिया कप में खेलने वाले पहले क्रिकेट बन जाएंगे। रोहित 2008 से लगातार इस टूर्नानेंट में खेलते आ रहे हैं। वहीं वह इस टूर्नामेंट में अब तक कुल 32 मैच खेल चुके हैं। रोहित एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में कुल 22 जबकि टी-20 में 10 मैच खेल चुके हैं। एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में रोहित शर्मा ने 22 मैचों में कुल 745 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में उनका औसत 46 .56 का रहा है और उन्होंने भारत के लिए इस टूर्नामेंट में नाबाद 111 रनों की पारी खेली है। हालांकि 2016 के बाद एशिया कप टी-20 फॉर्मेट में ही खेला जा रहा है।
एशिया कप का आयोजन हर दो साल में किया जाता है। कोरोना महामारी के कारण 2020 में इसे आयोजित नहीं किया गया था। वहीं एशिया कप के टी-20 फॉर्मेट में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा अब तक कुल 10 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 31 .10 की औसत से 311 रन बनाए हैं उनका सर्वोच्च स्कोर 89 रन का रहा है। ऐसे में एक बार फिर से रोहित शर्मा के पास मौका होगा कि वह एशिया कप में भारत के लिए धमाकेदार प्रदर्शन करें। रोहित हाल ही में भारत के वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे दौरे टीम में शामिल नहीं किए गए थे। उन्हें इंग्लैंड दौरे के बाद आराम दिया गया था। इस तरह एशिया में वापसी के साथ ही उन पर धमाकेदार प्रदर्शन की चुनौती जरूर होगी।
भारतीय दिग्गज विराट
कोहली खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। हालांकि, इस टूर्नामेंट के जरिए किंग कोहली फॉर्म में वापसी करना चाहेंगे वहीं कई खिलाड़ी भी हैं जो अकेले दम पर अपनी टीम को मैच जिताने की काबिलियत रखते हैं। इनमें सबसे पहला नाम है भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का।
रोहित शर्माः भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए मशहूर हैं, इस वजह से उन्हें हिटमैन के नाम से भी जाना जाता है। पूर्व कप्तान विराट कोहली काफी समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं, ऐसे में रोहित के ऊपर भारतीय फैंस की निगाहें होंगी। रोहित शर्मा अब तक 132 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 31 .7 की औसत और 140 .27 की स्ट्राइक रेट से 3 हजार 487 रन बनाए हैं।
हार्दिक पांड्याः भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अपनी तूफानी बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में योगदान के लिए जाने जाते हैं। हार्दिक अब तक 67 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच खेल चुके हैं। उन्होंने 67 टी-20 मैच में 23 .17 की औसत और 144 .04 की स्ट्राइक रेट से 834 रन बनाए हैं। खासकर हार्दिक को अपनी फिनिशिग क्षमता के लिए जाना जाता है।
विराट कोहलीः पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली भले खराब फॉर्म से गुजर रहे हों, लेकिन इस खिलाड़ी की काबिलियत से दुनिया वाकिफ है। अगर विराट कोहली फॉर्म में वापसी करने में कामयाब रहते हैं तो भारतीय टीम की दावेदारी बेहद मजबूत हो जाएगी। वहीं अगर विराट के टी-20 करियर की बात करें तो यह दिग्गज बल्लेबाज अब तक 99 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैचों में 50 से ज्यादा औसत और 137 .66 के स्ट्राइक रेट से 3 हजार 308 रन बना चुका है। दूसरी तरफ पकिस्तान की बात करें तो खासकर उनकी सलामी जोड़ी का फॉर्म में होना टीम के लिए अहम है। ये दोनों ऐसे बल्लेबाज हैं जो अपने दम पर टीम को जीत दिला सकते हैं।
मोहम्मद रिजवानः पिछले कुछ समय से पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से खासा प्रभावित किया है। वहीं इस खिलाड़ी के करियर की बात करें तो यह पाकिस्तानी खिलाड़ी अब तक 56 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच खेल चुका है। उनका 56 टी-20 मैचों में 50 .36 की औसत और 128 .84 के स्ट्राइक रेट से 1 हजार 662 रन बना चुका यह बल्लेबाज पिछले साल भारत के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप में शानदार पारी खेलकर पाकिस्तान को मैच जिता चुका है।
बाबर आजमः पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से खासा प्रभावित किया है। बाबर के टी-20 करियर की बात करें तो यह खिलाड़ी अब तक 74 टी -20 मैच खेल चुका है। इस दौरान उन्होंने 45.33 की औसत और 129.45 के स्ट्राइक रेट से 2 हजार 686 रन बनाए हैं। पाकिस्तानी टीम को अपने कप्तान से उम्मीद है कि एशिया कप में बेहतर प्रदर्शन जारी रखेंगे।