[gtranslate]

भारतीय फुटबॉल टीम ने एशिया कप-2023 के लिए क्वालिफाई किया है। यह पहला मौका है जब भारतीय टीम लगातार दूसरी बार एशिया कप खेलेगी। उसे एसीएफ क्वालिफायर्स में फिलिस्तीन की जीत का फायदा मिला है। ओवरऑल
क्वालिफिकेशन की बात करें तो भारत ने पांचवीं बार इस प्रतियोगता के लिए क्वालिफाई कर इतिहास रचा है। एशिया कप का आयोजन अगले साल 16 जून से 16 जुलाई के बीच चीन में होगा।

इससे पहले साल 2019 में जब भारतीय टीम ने एशिया कप में खेला था तो 3 में से 2 ग्रुप मैच में उसे हार मिली थी और वह आखिरी पायदान पर रही थी। लेकिन इस बार भारतीय फुटबॉल टीम ने एएफसी एशियन कप क्वालिफायर्स के अपने अंतिम मुकाबले में हांगकांग को 4-0 से रौंद एशियन कप के लिए क्वालिफाई कर चुकी है। कोलकाता में खेले गए हांगकांग के खिलाफ आखिरी लीग मुकाबले में भारतीय टीम की ओर से अनवर अली, सुनील छेत्री, मानवीर सिंह और ईशान पंडिता ने गोल दागे। भारत की क्वालिफायर्स में यह तीसरी जीत है। इससे पहले टीम इंडिया ने अफगानिस्तान और कंबोडिया को हराया था। हार के बावजूद भी हांगकांग ने अगले साल आयोजित होने वाले फाइनल्स के लिए अपना टिकट पक्का कर लिया है। हांगकांग के खिलाफ जीत के बाद भारतीय टीम ने ग्रुप डी में टॉप पर है। दूसरी ओर हांगकांग की टीम ने वर्ष 1968 के बाद पहली बार एएफसी एशियन कप के लिए क्वालिफाई किया है।

इस बार टीम इंडिया को फिलिस्तीन की जीत का फायदा मिला है। जैसे ही प्रतियोगिता में फिलिस्तीन ने ग्रुप बी के आखिरी मुकाबले में फिलीपींस को 4-0 से हराया, वैसे ही भारत बिना अपना आखिरी मुकाबला खेले एशिया कप के लिए क्वालिफाई कर गया था। वर्तमान स्थिति में भारतीय टीम प्वाइंट टेबल में फिलीपींस से दो अंकों की बढ़त पर है। उसने टेबल में 6 अंक हासिल किए, जबकि फिलीपींस के 4 अंक हैं। ग्रुप डी वह हांगकांग के साथ टेबल में दूसरे नंबर पर है। दोनों के एक समान, छह-छह अंक हैं। ऐसे में हांगकांग गोल डिफरेंस के आधार पर ग्रुप के टाप पर है।

क्वालिफाई करने वाली टीमें
फिलीपींस, उज्बेकिस्तान, थाईलैंड
भारत, हांगकांग, कजाकिस्तान, तजाकिस्तान

 

You may also like

MERA DDDD DDD DD