[gtranslate]
sport

दूसरे टी-20 में पलटवार को बेकरार भारत

भारत और इंग्लैंड के बीच  टेस्ट सीरीज के बाद पांच टी -20 सीरीज खेली जा रही है। आज 14 मार्च को सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाना है। पहले मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने टेस्ट सीरीज की हार का पलटवार करते हुए मुकाबला अपने नाम किया था। आज भारतीय टीम के पास मौका है कि टी -20 की नंबर एक टीम को अपनी सरजमीं पर हराकर सीरीज में पकड़ मजबूत करने का। पहले मुकाबले में श्रेयस अय्यर के अलावा भारत का कोई भी बल्लेबाज इंग्लैंड के गेंदबाजों का सामना नहीं कर सका था और  पहले टी-20 मैच में उसे आठ विकेट से हार झेलनी  पड़ी थी । पहले मुकाबले में टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया सात विकेट पर महज 124 रन ही बना पाई, जिसमें 67 रन अय्यर के बल्ले से निकले।जवाब में इंग्लैंड ने मुकाबले को एकतरफा अंदाज में दो विकेट खोकर 27 गेंद बाकी रहते जीत लिया। अब दूसरे टी-20 में भारत पलटवार को बेकरार होगा।

पांच मैच की टी-20 सीरीज का दूसरा मैच आज यानी 14 मार्च को खेला जाएगा। इंग्लैंड दुनिया की नंबर एक टी-20 है बीते कुछ सालों  से इस फॉर्मेट में उसका प्रदर्शन बेहतर  रहा है, इसका मुजायरा उसने पहले मैच में कर दिया है। सीरीज से पहले दोनों टीम का पलड़ा बराबर था, लेकिन अब 15 मैच में से आठ मैच इंग्लैंड ने जीत लिए तो सात मुकाबलों में भारत ने बाजी मारी है।

मैच भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से बने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही होगा। सिर्फ दूसरा मुकाबला ही नहीं बल्कि पूरी टी-20 सीरीज यहीं खेली जा रही है। एक हार से हालांकि भारतीय टीम की आलोचना नहीं की जा सकती क्योंकि हार के बाद शानदार वापसी करने  में विराट कोहली की टीम माहिर है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD