एकदिवसीस क्रिकेट में पिछले कुछ समय से भारत, पाकिस्तान और ऑस्टेलिया के बीच लगातार शीर्ष स्थान के लिए लड़ाई चल रही थी। एक ओर जहां एशिया कप में निराशाजनक प्रदर्शन के बावजूद पाकिस्तान ने नंबर 1 रैंकिंग अपने नाम की थी, वहीं अब भारत ने ऑस्ट्रेलिया को तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के पहले ही मुकाबले में हराकर वनडे रैंकिंग के शीर्ष पर कब्जा कर लिया है
एक दिवसीय क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 से ठीक पहले भारतीय क्रिकेट टीम वनडे की आईसीसी रैंकिंग में नंबर-1 टीम बन गई है। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराते ही यह मुकाम हासिल कर इतिहास रच दिया है। अब भारतीय टीम क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट टेस्ट, वनडे और टी-20 में नंबर-1 रैंकिंग पर काबिज हो गई है। यह पहला मौका है जब भारत को क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में एक साथ नंबर-1 टीम बनने का गौरव हासिल हुआ है, वहीं भारतीय टीम दुनिया की ऐसी दूसरी टीम है जिसने यह मुकाम हासिल किया है। इससे पहले अगस्त 2012 में दक्षिण अफ्रीका ने यह करिश्मा किया था।
मौजूदा समय में टीम इंडिया के इस शानदार प्रदर्शन का कारण युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का बेहतरीन प्रदर्शन करना है, जिनका दबदबा भी आईसीसी रैंकिंग में देखने को मिला है। टीम इंडिया जहां पाकिस्तान को पीछे छोड़ते हुए नंबर-1 वनडे टीम बनी तो उसमें मोहम्मद सिराज और शुभमन गिल की अहम भूमिका मानी जा सकती है। सिराज जहां इस समय वनडे रैंकिंग में नंबर-1 गेंदबाज बने हुए हैं तो गिल बल्लेबाजी रैंकिंग में नंबर-2 की पोजीशन पर कायम हैं। इसके अलावा विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा भी 8वें और 10वें स्थान पर मौजूद हैं। टेस्ट में भले ही टीम इंडिया दो बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में पहुंचकर उसे जीतने में कामयाब नहीं हो सकी। इसके बावजूद वह इस समय रैंकिंग में नंबर-1 की पोजीशन पर कायम है। खिलाड़ियों की बात की जाए तो भारतीय स्पिन जोड़ी रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा का दबदबा देखने को मिला है। अश्विन जहां नंबर-1 गेंदबाज हैं वहीं जडेजा नंबर-3 पर हैं। इसके अलावा टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में जडेजा नंबर-1 पोजीशन पर, जबकि अश्विन नंबर 2 पोजीशन पर हैं।
टी-20 रैंकिंग में भी जहां टीम इंडिया नंबर-1 की पोजीशन पर है तो वहीं प्लेयर्स रैंकिंग में सूर्यकुमार यादव नंबर-1 की पोजीशन पर काबिज हैं। टीम के प्रमुख ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड््या नंबर-2 के पायदान पर काबिज हैं।
भारत ने पाक को पछाड़ा
इससे पहले एशिया कप जीतने के बावजूद आईसीसी की वनडे रैंकिंग में भारत दूसरे जबकि फाइनल में नहीं पहुंचने पर भी पाकिस्तान पहले पायदान पर मौजूद था। दूसरी तरफ भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों के पास नंबर-1 टीम बनने का मौका था। ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में वो मौका गंवा दिया वहीं अब वो भारत के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला ही मैच हार गया। दूसरी तरफ भारत ने यह मुकाबला जीत कर अपनी रैंकिंग पॉइंट 116 कर लिए और पाकिस्तान (115) को पीछे छोड़ते हुए नंबर-1 टीम बन गया। ऑस्ट्रेलिया 111 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर बरकरार है। अब वर्ल्ड कप से पहले आईसीसी रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया नंबर-1 टीम नहीं बन पाएगा।