[gtranslate]
sport

पिंक गेंद से पहली बार  आमने – सामने होंगे भारत और इंग्लैंड 

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही चार टेस्ट क्रिकेट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला पिंक गेंद से आज 24 फरवरी  से दुनिया के सबसे बड़ा  मोटेरा स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें फिलहाल सीरीज में एक-एक की बराबरी पर हैं । लेकिन नए स्टेडियम, नई पिच और नए माहौल में दोनों के लिए जीत इतनी आसान नहीं होगी। एसजी की गुलाबी गेंद से होने वाले डे-नाइट टेस्ट में दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने होंगी। यहां जीतने के लिए  दोनों टीमों के मुख्य खिलाड़ियों का प्रदर्शन बहुत मायने रखेगा।
विराट कोहली :
भारतीय कप्तान  विराट कोहली ने  पिछले तीन टेस्ट मैचों में 50 से ज्यादा का स्कोर है और इस बार उनकी निगाह शतक बनाने पर होगी । पिछले साल उनके बल्ले से शतक नहीं निकला था। पिछला शतक उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ दिन-रात्रि टेस्ट में ही बनाया था।
रविचंद्रन अश्विन :
टेस्ट में शीर्ष दस में शामिल एकमात्र भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इस सीरीज में अभी तक चार पारियों में 17 विकेट लिए हैं। वह बल्ले से भी उपयोगी साबित हुए हैं। पिछले मैच में उन्होंने शतक भी लगाया। मोटेरा में पिच के टर्निंग होने की उम्मीद है। ऐसे में वे टीम के लिए तुरुप का पत्ता साबित हो सकते हैं।
चेतेश्वर पुजारा :
गुलाबी गेंद के ज्यादा स्विंग लेने की उम्मीद है। ऐसे में ठोस तकनीक वाले इस बल्लेबाज पर काफी दारोमदार रहेगा। पिछले दस टेस्ट मैचों में पुजारा ने सर्वाधिक 596 रन बनाए हैं जिसमें सात अर्द्धशतकीय पारियां हैं।
जो रूट :
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान जो रूट शानदार फॉर्म में हैं। पिछले चार टेस्ट मैचों में उन्होंने तीन 150 से ज्यादा रनों  की पारियां खेली हैं। एशिया में स्पिन के खिलाफ उनकी औसत 57.25 की है। अगर इंग्लैंड को सीरीज में वापसी करनी है तो रूट को क्रीज पर जड़ें जमानी होंगी।
जैक लीच :
युवा स्पिनर ने अभी तक 12 विकेट लिए हैं जो इंग्लैंड की ओर से सर्वाधिक हैं। पहली पारी के मुकाबले उनका दूसरी पारी में प्रदर्शन बेहतर रहता है। स्पिन की मददगार भारतीय पिचों पर उनका अंतिम एकादश चयन तय है।
बेन स्टोक्स :
दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडरों में उनकी गिनती होती है। पहले टेस्ट में उन्होंने 82 रन की पारी खेली थी। लय में हों तो खास दिन मैच जिताऊ खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। सीरीज में गेंद से प्रभाव नहीं दिखाया है। गुलाबी गेंद से ज्यादा मौका मिल सकता है।
इससे पहले भारतीय टीम ने चेन्नई में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में हर क्षेत्र में बढ़िया प्रदर्शन किया था और शानदार जीत हासिल की थी। टीम के सभी खिलाड़ियों ने अपना योगदान दिया था। बावजूद इसके दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में पिच को देखते हुए भारतीय टीम अपनी प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव कर सकती है। टीम इंडिया परिस्थितियों के मुताबिक कुछ बड़े फैसले भी ले सकती है।
रोहित शर्मा:
 स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 161 रन की शानदार पारी खेली थी और लय में लौटे थे। उन्होंने दूसरी पारी में भी 26 रन बनाए थे। एक बार फिर से टीम को उनसे एक मजबूत शुरुआत के साथ एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी।
शुभमन गिल: 
युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींचा है। हालांकि दूसरे टेस्ट में वे फ्लॉप रहे थे बावजूद इसके टीम को उनसे एक अच्छी पारी की उम्मीद होगी। बता दें गिल ने पहले टेस्ट की दूसरी पारी में अर्धशतक लगाया था। रोहित और गिल की सलामी जोड़ी से टीम को एक बड़ी पारी और मजबूत साझेदारी की उम्मीद रहेगी।
चेतेश्वर पुजारा:
टीम के भरोसेमंद और अनुभवी टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने पिछली बार मोटेरा में दोहरा शतक लगाया था। 2012 की सीरीज के पहले मैच में ही उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ मैराथन पारी खेली थी और टीम के लिए मैच विजेता रहे थे। ऐसे में एक बार फिर से पुजारा अपने उस प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगे। पुजारा इस वक्त लय में भी हैं, ऐसे में मध्यक्रम में उनसे अधिक उम्मीदें होंगी।
विराट कोहली :
कप्तान विराट कोहली इतिहास रचने के करीब हैं। वे एक टेस्ट मैच जीतते ही दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी के घर में सर्वाधिक टेस्ट मैच जीतने के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। यही नहीं विराट पिछले एक साल से शतक के लिए तरस रहे हैं और यहां वे इस सूखे को खत्म करना चाहेंगे।
अजिंक्य रहाणे :
टीम के उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे ने भी चेन्नई में दूसरे टेस्ट में अहम पारी खेली थी। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अर्धशतक लगाया था हालांकि उसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए। रहाणे की कोशिश रहेगी कि वे इस बार एक बड़ी पारी खेलें और टीम के लिए फिर से मैच विजेता बनें।
ऋषभ पंत :
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन करने के बाद वे इंग्लैंड सीरीज में भी उसे दोहरा रहे हैं। पंत ने विकेट के पीछे भी काफी सुधार किया है। उनसे टीम को एक बार फिर से एक ताबड़तोड़ और बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी।
हार्दिक पांड्या :
टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ ही आखिरी टेस्ट मैच खेला था। उसके बाद वे चोट की वजह से टीम से बाहर थे। हालांकि इसके बाद उन्होंने छोटे फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन के साथ वापसी की। वे फिलहाल अधिक गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं लेकिन बल्लेबाजी में वे जबरदस्त फॉर्म में हैं। ऐसे में मोटेरा के मैदान में टीम उन्हें मौका दे सकती है। वे तेजी से रन बनाने के साथ ही थोड़ी-बहुत गेंदबाजी भी कर सकते हैं और मैच का रुख कभी भी मोड़ सकते हैं।
रविचंद्रन अश्विन :
अनुभवी स्पिन गेंदबाज और ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने चेन्नई के दूसरे टेस्ट में जिस तरह का प्रदर्शन किया था, उससे अंग्रेज भी परेशान होंगे। अश्विन ने यहां पहली पारी में पांच विकेट के साथ मैच में कुल आठ विकेट चटकाए थे। इसके बाद उन्होंने बल्लेबाजी में भी दूसरी पारी में भारत की तरफ से सर्वाधिक रन बनाते हुए अपना पांचवां शतक जड़ा था। अश्विन ऑस्ट्रेलिया दौरे से ही शानदार फॉर्म में हैं और टीम मोटेरा में उनसे फिर से इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद करेगी।
अक्षर पटेल :
टीम के दूसरे स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने भी इंग्लैंड के खिलाड़ियों को खूब छकाया। गेंदबाजी में उन्होंने अपने डेब्यू मैच में ही पांच विकेट चटकाए। अपनी लंबाई और तेज रफ्तार से फिरकी का फायदा उठाते हुए उन्होंने मेहमान टीम को दूसरे टेस्ट में पूरी तरह से बैकफुट पर धकेल दिया और अश्विन का बखूबी साथ निभाया।
जसप्रीत बुमराह :
टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को पिछले मैच में आराम दिया गया था, लेकिन अब आखिरी दो टेस्ट मैचों में उनकी वापसी लगभग तय है। सीरीज के आखिरी दो मुकाबले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिहाज से अहम हैं। इसलिए टीम उन्हें बाहर रखने का नुकसान नहीं उठाएगी। बुमराह अपनी सटीक लाइन लेंथ से कभी भी विपक्षी खिलाड़ियों को परेशानी में डाल सकते हैं और मोटेरा में अगर स्विंग मिलती है तो वे और घातक हो सकते हैं।
इशांत शर्मा :
टीम के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा 100वें टेस्ट से एक कदम दूर हैं।. तीसरे टेस्ट में उनका खेलना भी लगभग तय है। इशांत के पास एक अच्छा अनुभव और साथ में गेंदबाजी में धार भी है, जिसकी मदद से वे अंग्रेजों के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं।

You may also like

MERA DDDD DDD DD