भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में खेला जा रहा है। आज से खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही है। टीम इंडिया ने 14 ओवर्स के बाद बिना किसी नुकसान के35 रन बना लिए हैं। क्रीज पर रोहित शर्मा 16और मयंक अग्रवाल 19 रन पर क्रीज हैं।

इससे पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया। टीम इंडिया आज मैदान पर कुछ बड़े बदलाव से साथ उतरी है, पहला बदलाव विकेटकीपिंग में ही देखने को मिला , जहां ऋषभ पंत की जगह ऋद्धिमान साहा नजर आए वहीं लंबे समय बाद आर अश्विन की भी टीम में वापसी हुई। रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट में पहली बार ओपनिंग कर रहे हैं।
टीम इस प्रकार हैं
भारत की प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋधिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा
दक्षिण अफ्रीका: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), एडेन मार्करम, तेम्बा बावुमा, थ्युनिस डि ब्रुइन, क्विंटन डि काक, डीन एल्गर, केशव महाराज, एडन मार्कराम, सेनुरन मुथुसामी, लुंगी एनगिडी, वर्नेन फिलेंडर, कगिसो रबड़ा।