[gtranslate]
sport

IND vs NZ: भारत की आधी टीम पवेलियन लौटी, 5 विकेट पर बनाए 122 रन

वेलिंगटन में न्यूजीलैंड और भारत के बीच खेला जा रहा पहला टेस्ट मैच के पहले दिन खेल खत्म होने तक भारत ने पांच विकेट खोकर 122 रन बनाए। भारत ने टॉस हार कर बल्लेबाजी करने उतरी। बारिश के कारण पहले दिन का आखिरी सेशन नहीं हो पाया।

भारत के तरफ से ओपनिंग करने आए पृथ्वी शॉ और मयंक ने अच्छी शुरुआत देने में असफल रहे। भारत का पहले विकेट के लिए केवल 16 रन की साझेदारी ही हो पाई। पृथ्वी शॉ ने दो चौके की मदद से 16 रन बनाकर साउदी की गेंद पर बोल्ड हो गए। उसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे चेतेश्वर पुजारा ने बहुत संभल कर बल्लेबाजी करनी शुरू की।

वह ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंदों का छोड़ रहे थे। उन्होंने दूसरे विकेट के लिए मयंक अग्रवाल के साथ 19 रनों की साझेदारी की। जैमिसन की गेंद पर शॉट लगाने की कोशिश में वह बीजे वाटलिंग के हाथ में मार बैठे। पुजारा 42 गेंदों का सामना करके 11 रन बना पाए।

उसके बाद मैदान पर उतरे कप्तान कोहली। यह दो रन पर बनाकर 100 वं टेस्ट मैच खेल रहे रॉस टेलर के हाथो में मार बैठे। भारत को बड़ा झटका लगा। तब तक भारत का स्कोर 40 रन पर तीन विकेट था। उसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे अजिन्किया रहने।

अंजिक्य रहाणे ने इसके बाद चौथे विकेट के लिए मयंक अग्रवाल के साथ 48 रनों की साझेदारी की। 34 रन पर मयंक अग्रवाल ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर काइल जैमिसन को  कैच थमा बैठे। हनुमा विहारी भी कुछ खास नहीं कर पाए और 7 रन बनाकर आउट हो गए।

हनुमा विहारी को काइल जैमिसन ने विकेटकीपर बीजे वॉटलिंग के हाथों कैच आउट कराया।  दिन का खेल खत्म होने तक रहाणे ने 122 गेंद में चार चौकों की मदद से 38 रन बनाए वहीं ऋषभ पंत 10 रन बनाकर क्रीज पर है।

टी ब्रेक के बाद नाच शुरू नहीं हो पाई। बारिश रुकी तो लगा कि फिर से खेल शुरू हो सकता है। पर इंस्पेक्शन से पहले ही एक बार फिर बारिश शुरू हो गई जिसके बाद स्टंप करने का फैसला किया गया। न्यूजीलैंड टीम के लिए जैमिसन ने तीन विकेट लिए हैं। बोल्ट और साउदी को एक-एक सफलता मिली है।

सबको चौका देने वाला विराट कोहली ने फैसला लिए। उन्होंने प्लेइंग 11 में विकेट कीपर ऋद्धिमान साहा की जगह विकेट कीपर ऋषभ पंत को दिया गया।  पंत ने लगभग छह महीने बाद टेस्ट टीम में वापसी की है। वह टी-20 और वनडे सीरीज में टीम के साथ थे लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं दिया गया। वहीं साहा ने घरेलू जमीन पर बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार विकेटकीपिंग की थी।

India 1st Innings

India 122/5  (55.0) RR 2.21

BATSMANRB4S6SSR

Prithvi Shaw

PRITHVI SHAW

b Tim Southee

16182088.88

Mayank Agarwal

MAYANK AGARWAL

c Kyle Jamieson b Trent Boult

34845040.47

Cheteshwar Pujara

CHETESHWAR PUJARA

c BJ Watling b Kyle Jamieson

11421026.19

Virat Kohli (C)

VIRAT KOHLI (C)

c Ross Taylor b Kyle Jamieson

270028.57

Ajinkya Rahane

AJINKYA RAHANE

Batting

381224031.14

Hanuma Vihari

HANUMA VIHARI

c BJ Watling b Kyle Jamieson

7201035

Rishabh Pant (W)

RISHABH PANT (W)*

Batting

10371027.02
BOWLINGOMRWECONWDNB
TG Southee1442711.9200
TA Boult1424413.1400
C de Grandhomme1151201.0900
KA Jamieson1423832.7120
AY Patel22000.0000

भारत की प्लेइंग इलेवन-पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह

न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन-टॉम लाथम, टॉम ब्लंडेल केन विलियमसन, रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, बीजे वाटलिंग, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, काइल जैमीसन, टिम साउदी, अजाज पटेल और ट्रेंट बोल्ट

You may also like

MERA DDDD DDD DD