कोरोना से पूरी दुनिया हलकान है। तमाम देश इस महामारी से पार पाने के लिए दिन -रात एककिये हुए हैं । संक्रमण से खिलाडी भी अछूते नहीं रहे हैं। खेल प्रतियोगिताएं स्थगित करनी पड़ी। अब खौफ के साये से उबरने की कोशिशों के बीच खेलों का आयोजन फिर से शुरु किया जा रहा है । अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पुरुष क्रिकेट की वापसी के बाद अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद आईसीसी (ICC) विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का आयोजन करने की योजना बना रहा है।
इस समय खेल जगत में जहां इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल की धूम है,वहीं अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद आईसीसी (ICC) कोरोना के कारण अंतरराष्ट्रीय मैचों में व्यवधान के बावजूद वर्ष 2021 में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के आयोजन की योजना बना रहा है। 9 टीमों के बीच खेले जाने वाले टेस्ट चैंपियनशिप में इस समय भारत पहले जबकि बांग्लादेश आखिरी पायदान पर है।
आइसीसी ने इससे पहले वर्ष 2013 और 2017 में दो बार टेस्ट चैंपियनशिप को स्थगित किया था। कोरोना के कारण लग रहा था कि इस बार भी उसे फाइनल के आयोजन को टालना पड़ेगा क्योंकि महामारी के कारण कई अन्य प्रतियोगिताएं भी स्थगित कर दी गई थीं। जिनमें टी-20 विश्व कप भी शामिल है, लेकिन इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी टॉम हैरिसन ने कहा कि उन्हें आइसीसी ने सूचित किया है कि चैंपियनशिप का फाइनल पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित किया जाएगा।
अंक तालिका में शीर्ष पर रहने वाली दो टीमें जून 2021 में फाइनल में भिड़ेंगी। अभी भारत और ऑस्ट्रेलिया तालिका में शीर्ष पर हैं। सबसे ज्यादा मैच इंग्लैंड की टीम ने खेले हैं लेकिन वह इस वक्त तीसरे नंबर पर कबिज है। भारतीय टीम के पास 9 मैचों के बाद 360 अंक हैं और वह पहले नंबर पर बना हुआ है।
10 मैच से 296 अंक हासिल करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे नंबर पर जगह बना रखी है। तो तीसरे स्थान पर 292 अंक के साथ इंग्लैंड काबिज है। चौथे नंबर पर न्यूजीलैंड की टीम है जिसके खाते में 7 मैचों से 180 अंक हैं। पाकिस्तान ने 8 मैच खेले हैं और 166 अंक लेकर पांचवें नंबर पर है। जबकि श्रीलंका, वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश की टीम क्रमश: निचले स्थानों पर है।