[gtranslate]
sport

हांगकांग ओपनः किदांबी श्रीकांत को मिला वाकओवर,

भारत के बैडमिंटन खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत ने पहले दौर में वाकओवर मिलने के बाद खेले बिना ही हांगकांग ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष एकल के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया। वहीँ सौरभ वर्मा ने  दो क्वालीफाईंग मुकाबलों में सीधे गेम में जीत दर्ज करके मुख्य ड्रॉ में प्रवेश किया।

खिलाड़ियों के चयन के अनुसार श्रीकांत को केंतो मोमोता से खेलना था लेकिन दुनिया के नंबर एक इस जापानी खिलाड़ी ने अपना  नाम वापिस लेने के कारण अब श्रीकांत का सामना हमवतन सौरभ या फ्रांस के ब्राइस लेवेरदेज से होगा। वहीं भारतीय खिलाड़ी भी अपने – अपने खेल को लेकर सक्रीय हो चुके है ।हांककांग ओपन के दूसरे दिन भारतीय शटलर साइना नेहवाल को महिला एकल के पहले दौर में काई यान के खिलाफ 13-21, 20-22 से हार का समाना करना पड़ा है।

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी बी साइ प्रणीत एक पायदान से बढ़त करके  ताजा डब्ल्यूएफ रैंकिंग में दसवें स्थान पर पहुंच गए जबकि किदाम्बी श्रीकांत तीन पायदान निचे  13वें स्थान पर आ गए।  क्वालीफायर्स में चौथी वरीयता प्राप्त सौरभ ने पहले थाईलैंड के तानोंगसाक सीसोमबूनसुक को 21-15, 21-19 से और फिर फ्रांस के लुकास क्लेरबोट को 21-19, 21-19 से हराकर मुख्य ड्रा में जगह बनाई। मुख्य ड्रॉ के मुकाबले बुधवार से शुरू होंगे जिसमें पुरुष एकल में बी साई प्रणीत, समीर वर्मा, एच एस प्रणय और पारूपल्ली कश्यप भी भाग लेंगे। सौरभ के भाई समीर ताइपै के जु वेई वान से भिड़ेंगे।

You may also like

MERA DDDD DDD DD