जब से भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट के द्विपक्षीय रिश्ते खत्म हुए हैं, तब से यह हाईवोल्टेज मुकाबला आईसीसी टूर्नामेंट या फिर एशिया कप में ही देखने को मिलता है। ऐसे में एशिया कप-2022 का एलान होते ही खेल प्रेमियों को एक बार फिर भारत-पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला देखने को मिलेगा
क्रिकेट में जब भी भारत और पाकिस्तान के बीच का मुकाबला होता है वह बॉर्डर पर दोनों देशों के बीच होने वाली जंग से कम नहीं होता है। सिर्फ खिलाड़ियों को अगर छोड़ दिया जाए तो दोनों देशों के क्रिकेट फैंस इस हाईवोल्टेज मुकाबले को देखने के लिए इतना बेताब रहते हैं कि इस मैच को एक उत्सव की तरह लेते हैं। जब से दोनों देशों के बीच क्रिकेट के द्विपक्षीय रिश्ते खत्म हुए हैं, तब से यह हाईवोल्टेज आईसीसी टूर्नामेंट या फिर एशिया कप में ही देखने को मिलता है। ऐसे में एशिया कप- 2022 का एलान होते ही खेल-प्रेमियों का इंतजार खत्म हो गया है। इसका का ऐलान एशियन क्रिकेट काउंसिल यानी एसीसी के चेयरमैन जय शाह ने किया है। इसी माह के अंत में 27 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप का आगाज अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच मुकाबले से होगा। वहीं अगले ही दिन यानी 28 अगस्त को एक बार फिर भारत-पाकिस्तान में हाईवोल्टेज
मुकाबला देखने को मिलेगा।
इस टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं। भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान के अलावा एक टीम क्वालीफायर के जरिए एशिया कप 2022 का हिस्सा होगी। एशिया कप के इस सीजन की मेजबानी श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के पास है, लेकिन यह टूर्नामेंट यूएई में खेला जाएगा। एसीसी ने इस टूर्नामेंट के लिए दुबई और शारजाह को चुना है जहां 16 दिन में फाइनल समेत कुल 13 मुकाबले खेले जाने हैं।
भारतीय टीम के मैचों की बात करें तो पहले मुकाबले में टीम इंडिया 28 अगस्त को पाकिस्तान से दुबई में भिड़ेगी जबकि इंडिया का दूसरा मुकाबला क्वालीफायर टीम से होगा। यह मैच दुबई में 31 अगस्त को खेला जाएगा। ग्रुप फेज में सिर्फ दो ही मैच भारत को खेलने हैं। भारत के ग्रुप में पाकिस्तान और एक अन्य टीम है जबकि दूसरे ग्रुप में अफगानिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका की टीम है।
पिछले साल हुए वर्ल्ड टी-20 की ही तरह इस टूर्नामेंट में भी भारत-पाकिस्तान अपने- अपने अभियान की शुरुआत एक- दूसरे के खिलाफ मुकाबले से ही करेगी। इस मैच के बाद रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम का सामना 31 अगस्त को क्वालीफायर से होगा। ग्रुप स्टेज फिक्स्चर के बाद सुपर 4 राउंड होगा और सर्वश्रेष्ठ दो टीमें फाइनल में पहुंचेंगी। भारतीय समयानुसार सारे मुकाबले शाम साढ़े सात बजे से खेले जाएंगे।
पिछले साल 2021 टी-20 विश्व कप में टीम इंडिया को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट के फाइनल में भी जगह नहीं बना पाई थी। इसके बाद विराट कोहली ने कप्तानी और रवि शास्त्री ने कोच के पद से इस्तीफा दिया। हालांकि शास्त्री का कार्यकाल खत्म हो चुका था और विराट इस टूर्नामेंट से पहले ही कप्तानी छोड़ने की बात कह चुके थे। इसके बाद रोहित शर्मा भारत की टी-20 टीम के कप्तान बने और राहुल द्रविड़ ने कोच का पद संभाला।
राहुल द्रविड़ की जोड़ी ने शुरुआत से ही टी-20 विश्व कप की तैयारी शुरु कर दी थी और खबरों के अनुसार यह जोड़ी 2022 टी-20 विश्व कप के लिए टीम तैयार कर चुकी है। एशिया कप में खेलने वाले खिलाड़ियों को ही टी-20 विश्व कप में मौका दिया जाएगा। वहीं यह भी कहा जा रहा है कि विराट कोहली एशिया कप में ही टीम इंडिया में वापस लौट रहे हैं। ऐसे में उनका 2022 टी-20 विश्व कप में खेलना लगभग तय है।
ऐसे में चयन समिति जल्द ही टीम का एलान करेगी और खबरों के अनुसार यही टीम अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी-20 विश्व कप में भी खेलेगी। इस टूर्नामेंट में भारत के सभी खिलाड़ी टीम में वापस लौटेंगे जो वर्तमान में खेली जा रही वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में नहीं खेले। इनमें विराट कोहली, लोकेश राहुल, जसप्रीत बुमराह सहित कई दिग्गजों का नाम शामिल है। खास बात यह है कि लोकेश राहुल ने आईपीएल 2022 के बाद कोई मैच नहीं खेला है लेकिन उन्हें भी टी-20 विश्व कप में मौका दिया जा सकता है।

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा
भारत-पकिस्तान का आमना-सामना
एशिया कप में अब तक भारत और पाकिस्तान की टीमें 14 बार आपस में भिड़ चुकी है जिसमें से भारत ने 8 बार जीत दर्ज की है तो वहीं पाकिस्तान 5 बार जीता है जबकि एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला था। एशिया कप में भारत और पाकिस्तान वर्ष 1984 में पहली बार आपस में भिड़े थे। उस मैच में भारत ने 54 रन से जीत दर्ज की थी।
छठी टीम का इंतजार
एशिया कप टूर्नामेंट शुरू होने से पहले क्वालीफायर होंगे। जिससे टूर्नामेंट की छठी टीम का पता चलेगा। यूएई, कुवैत, सिंगापुर और हांगकांग में से कोई एक टीम आगे बढ़ेगी जिसका सामना ग्रुप-ए में भारत, पाकिस्तान से होगा। ग्रुप-बी में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान जैसी टीम हैं।
एशिया कप का इतिहास
वर्ष 1984 में शुरू हुआ एशिया कप 2014 तक 50 ओवर के फॉर्मेट में खेला गया। बीते कुछ सीजन से टी-20 प्रारूप में खेला जा रहा है। टीम इंडिया एशिया कप टूर्नामेंट के इतिहास की सबसे सफल टीम है। लेकिन 2016 में टी-20 विश्वकप के कारण इसे टी-20 फॉर्मेट में खेला गया था। एमएस धोनी की कप्तानी में साल 2016 में भारतीय टीम ने एशिया कप जीता था। वहीं 2018 में रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय टीम चैंपियन बनी थी। उस साल यह टूर्नामेंट 50 ओवर फॉर्मेट में खेला गया था।
गौरतलब है कि एशिया कप 2022 की मेजबानी इस बार श्रीलंका को करनी थी, लेकिन देश इन दिनों राजनीतिक और
आर्थिक संकट से जूझ रहा है। ऐसे में अब टूर्नामेंट की मेजबानी संयुक्त अरब अमीरात को दी गई है। टी-20 विश्वकप से पहले इस टूर्नामेंट से सभी टीमों की अच्छी तैयारी हो जाएगी।
इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में टी-20 विश्वकप खेला जाना है। ऐसे में एक बार फिर एशिया कप टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में भारत ने अब तक 13 संस्करणों में हिस्सा लिया है और सबसे ज्यादा 7 बार एशिया कप का खिताब जीता है। वहीं दूसरे नंबर पर श्रीलंकाई टीम है जिसने 5 बार खिताब अपने नाम किया है। पाकिस्तानी टीम भी 2 बार चैंपियन रही है।
एशिया कप 2022 का पूरा कार्यक्रम
पहला मैच : 27 अगस्त – श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान – दुबई
दूसरा मैच : 28 अगस्त – भारत बनाम पाकिस्तान – दुबई
तीसरा मैच : 30 अगस्त – बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान – शारजाह
चौथा मैच : 31 अगस्त – भारत बनाम क्वालीफायर – दुबई
पांचवां मैच : 1 सितंबर – श्रीलंका बनाम बांग्लादेश – दुबई
छठा मैच : 2 सितंबर – पाकिस्तान बनाम क्वालीफायर – शारजाह
सातवां मैच : 3 सितंबर – बी-1 बनाम बी-2 – शारजाह
आठवां मैच : 4 सितंबर – ए-1 बनाम ए-2 – दुबई
नौवां मैच : 6 सितंबर – ए-1 बनाम बी-1 – दुबई
दसवां मैच : 7 सितंबर – ए-2 बनाम बी-2 – दुबई
11वां मैच : 8 सितंबर – ए-1 बनाम बी-2 – दुबई
12वां मैच : 9 सितंबर – बी-1 बनाम -ए-2 – दुबई
फाइनल मैच : 11 सितंबर – दुबई