भारत की बैडमिंटन टीम के प्रमुख कोच पुलेला गोपीचंद ने कोरोना से निपटने के लिए 26 लाख रुपये दान दिए हैं। उन्होंने 11 लाख की राशि पीएम केयर्स फण्ड में दी है। साथ ही 10 लाख रुपये तेलंगाना राज्य और पांच लाख रुपये आंध्र प्रदेश सीएम राहत कोष में दान दिए हैं। कोरोना वायरस के खिलाफ इस लड़ाई में भारत के पूर्व हॉकी कप्तान धनराज पिल्लई और क्यू खिलाड़ी और विश्व चैंपियन पंकज आडवाणी की ओर से भी पीएम केयर्स फंड में पांच-पांच लाख रुपये दान किए गए हैं। साथ ही पांच लाख का दान आईलीग फुटबॉल क्लब मिर्नावा पंजाब की ओर से भी दिया गया है। क्लब ने दो लाख रुपये पीएम केयर्स फंड और एक-एक लाख पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के लिए दिए हैं।
A small gesture for a mammoth cause. Contributed Rs 5 Lakhs to the PM CARES Fund. Let’s spread awareness, love, compassion and the spirit of unity for the greater good of humanity. Jai Hind! #PMCARESFund #COVID19 @narendramodi @PMOIndia @KirenRijiju
— Pankaj Advani (@PankajAdvani247) April 6, 2020
पंकज ने दान किए 5 लाख रुपये
पंकज कई बार विश्व चैंपियन बिलियर्ड्स और स्नूकर खिलाड़ी रहे है। 23 बार विश्व चैंपियन रहे चुके पंकज ने ट्वीट किया, “एक बड़े कारण के लिए छोटा-सा योगदान। ‘पीएम केयर्स’ कोष में पांच लाख रुपये का अनुदान दिया। आइए जागरूकता, प्रेम, करुणा और मानवता की भलाई के लिए एकता की भावना का प्रसार करें। जय हिंद।”
देश इस वक्त कोरोना वायरस महामारी की चपेट में है। ऐसे वक्त में देश की तमाम हस्तियां आगे बढ़कर सहयोग कर रही है। देश के खिलाड़ी भी बढ़-चढ़कर योगदान दे रहे हैं। सभी स्टार्स और खिलाड़ी जागरूकता भी फैला रहे है। इसी क्रम में बॉलीवुड स्टार्स का एक वीडियो भी पीएम ने शेयर किया है।
शुक्रवार को पीएम नेे वीडियो कांफ्रेंस के जरिए 49 खेल हस्तियों से बात की, जिनमें बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली, क्रिकेट के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर, बैडमिंटन विश्व चैंपियन पीवी सिंधु और शतरंज के खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद से उन्होंने जागरूकता फैलाने का अनुरोध किया था।