पूरी दुनिया कोरोना वायरस से जंग लड़ रही है। भारत भी इससे निपटने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है। कोरोना वायरस से लगातार लड़ी जा रही इस जंग में भारत के खिलाड़ी और बॉलीवुड सितारों समेत हर कोई अपना योगदान दे रहे हैं। इसी क्रम में पिछले साल कैलिफॉर्निया में जूनियर गोल्फ चैंपियनशिप जीतने वाले गोल्फर अर्जुन भाटी ने 8 अप्रैल को पीएम केयर्स फण्ड में 4 लाख 30 हजार की राशि दान की। इसकी जानकारी उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर एक फोटो पोस्ट करके दी।
पीएम केयर्स फण्ड में दान देने के लिए अर्जुन ने पिछले आठ सालों में जीती अपनी सारी ट्रॉफी और मेडल को बेच दिया। अर्जुन लगभग 150 टूर्नामेंट में खेल चुके हैं। साल 2016 में उन्होंने अंडर-12 और साल 2018 में अंडर-14 किड्स गोल्फ चैंपियनशिप में जीत दर्ज की थी। उनकी सबसे महंगी ट्रॉफी 21000 की बिकी है, यह वही ट्रॉफ़ी है जो उन्होंने पिछले साल कैलिफोर्निया में जूनियर गोल्फ चैंपियनशिप में हासिल की थी।
अर्जुन ने ट्वीट किया, “जो देश-विदेश से जीतकर कमाई हुई 102 ट्रॉफी संकट के समय मैंने 102 लोगों को दे दीं। उनसे आए हुए कुल 4,30,000 रुपये पीएम-केयर्स फंड में देश की मदद को दिए। यह सुनकर दादी रोईं, फिर बोलीं कि तुम सच में अर्जुन हो। आज देश के लोग बचने चाहिए, ट्रॉफी तो फिर आ जाएगीं।”
https://twitter.com/arjunbhatigolf/status/1247462188995895296
चार लाख 30 हजार तो उन्होंने अपनी ट्रॉफी बेचकर दान किए हैं। साथ ही उन्होंने इससे पहले अपनी सेविंग्स में से एक लाख रुपये पीएम केयर्स में दान दिए थे। उन्होंने बताया कि वह पैसे उन्होंने अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान की जाने वाली शॉपिंग के लिए बचाए थे। अर्जुन ने पिछले दिनों अर्जुन ही दसवीं की परीक्षा दी है।
लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे लोग
अर्जुन कहते हैं, “यह बहुत ही बड़ा संकट का समय है जिस तरह से विदेशों से संक्रमण की खबरें आ रही हैं वह डरा रही हैं। लेकिन मैं देख रहा हूं लॉकडाउन के दौरान भी लोग न तो पुलिस की सुन रहे हैं और न सरकार की।” इससे पहले अर्जुन की दादी ने भी अपनी एक साल की पेंशन दान कर दी थी।
इसकी जानकारी भी गोल्फर ने सोशल मीडिया पर दी थी। उन्होंने लिखा था, “दादी भावुक होकर बोलीं कि अर्जुन देश ने बहुत दिनों तक मदद की है। दादा जी सेना में थे और 2005 के बाद से दादी को ही उनकी पेंशन मिल रही है। बोली मुझे भी देश के लिए कुछ करना है देश आज मुसीबत में है,मेरी 1 साल की पेंशन-206148-जो है ये मोदी जी को आज ही भेजो, मैं प्रार्थना करती हूँ। “
https://twitter.com/arjunbhatigolf/status/1244182024392343552
भारत में मंगलवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4421 हो गई है। हर दिन संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है। वहीं देशभर के लोगों को इस महामारी से बचाने के लिए लॉकडाउन चल रहा है। संकट के इस दौर में पूरा देश एकजुट नजर आ रहा है। अपनी-अपनी तरफ से हर देशवासी इस संकट के समय देश के लिए अपना कुछ दे रहा है। ऐसे में ग्रेटर नोएडा में रहने वाले अर्जुन भाटी ने पिछले आठ वर्षों की अपनी जीतीं गईं सारी 102 ट्रॉफियां बेच दीं और इससे हुई कमाई को बिना समय गवाएं पीएम केयर्स फंड में ट्रांसफर कर दिया है।