ओडिशा में आयोजित हॉकी विश्व कप के रोमांचक खिताबी मुकाबले में जर्मनी डिफेंडिंग चैंपियन बेल्जियम को पेनेल्टी शूटआउट में 5-4 से पटखनी दे हॉकी विश्व कप 2023 का चैंपियन बन गया है। जर्मनी ने इससे पहले साल 2002 और 2006 में वर्ल्ड कप अपने नाम किया था और यह उनका तीसरा खिताब है, वहीं बेल्जियम की टीम लगातार दूसरी बार चैंपियन बनने से चूक गई
पुरुष हॉकी विश्व कप का समापन हो गया है। विश्व कप 2023 के आखिरी दिन एक ओर जहां मेजबान भारत ने क्वालिफिकेशन मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 5-2 से रौंदकर टूर्नामेंट का जीत के साथ समापन किया, वहीं दूसरी तरफ खिताबी मुकाबले में जर्मन टीम ने बेहद रोमांचक मुकाबले में पहले तो गत चैंपियन बेल्जियम को 3-3 से बराबरी पर रोका और फिर पेनेल्टी शूटआउट में 5-4 से जीत दर्ज की तो बेल्जियम की टीम लगातार दूसरी बार चैंपियन बनने से चूक गई। मेजबान टीम भारत की बात करें तो भारत इस बार भी ट्रॉफी नहीं जीत सका, लेकिन पूरे टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया। भारत को सिर्फ एक हार मिली जबकि एक ड्रॉ मैच को छोड़कर भारत ने सभी मैच जीते। भारत इस जीत के साथ टूर्नामेंट में अर्जेंटीना के साथ नौवें स्थान पर रहा वहीं दक्षिण अफ्रीका ने वेल्स के साथ 11 वां स्थान हासिल किया।
हॉकी वर्ल्ड कप 2023 का सफर
हॉकी वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में जर्मनी ने शानदार जीत दर्ज की है। फाइनल में वर्ल्ड चैंपियन बेल्जियम को जर्मनी ने पेनल्टी शूटआउट में 5-4 से शिकस्त दी। भुवनेश्वर में खेला गया फाइनल मुकाबला कांटे का रहा। दोनों टीमों ने फुल टाइम तक 3-3 गोल किए। इसके बाद मैच का नतीजा पेनल्टी शूटआउट से निकाला गया। पेनल्टी शूटआउट में जर्मनी ने शानदार प्रदर्शन किया और 5-4 से शिकस्त देकर वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया।
हाफ टाइम से पहले जर्मनी के निकलास वेलेन ने शानदार गोल दाग इस बढ़त को कम कर दिया। इसके बाद गोंजालो पेइलट ने तीसरे क्वार्टर में पेनल्टी कॉर्नर को सफलतापूर्वक गोल में तब्दील कर जर्मनी को बराबरी पर ला दिया। अंतिम क्वार्टर में प्रतियोगिता में पहली बार जर्मनी की बढ़त देखी गई। कप्तान मैट ग्रामबश ने बेल्जियम के गोलकीपर को छका शानदार गोल दागा। हालांकि बेल्जियम के खिलाड़ी टॉम बून ने एक गोल दाग स्कोर बराबरी पर ला दिया। इसके बाद पेनल्टी शूटआउट हुआ, जिसमें जर्मनी ने 5 गोल दागे, जबकि बेल्जियम की टीम 4 गोल ही दाग सकी। वहीं फाइनल से पहले नीदरलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच थर्ड प्लेस मैच खेला गया। नीदरलैंड ने इस मैच को 3-1 से जीतकर ब्रॉन्ज मेडल जीता।
बेल्जियम ने बनाई शुरुआती बढ़त
मैच शुरू होने के 9वें मिनट में ही बेल्जियम के वान ऑबेल फ्लोरेंट ने गोल कर टीम को शुरुआती बढ़त दिला दी। 10वें मिनट में ही कोसिनस टेंगाय ने गोल कर बेल्जियम को 2-0 की बढ़त दिला दी। जर्मनी के वेलेन निकलास ने दूसरे क्वार्टर के 28वें मिनट में गोल दागकर स्कोर लाइन 2-1 कर दी।
तीसरे क्वार्टर में की वापसी
जर्मनी ने तीसरे क्वार्टर में वापसी करते हुए 40वें और 47वें मिनट में 2 गोल दाग दिए। जर्मनी के लिए पीलैट गोंजालो और ग्रामबस मैट्स ने गोल स्कोर किए। स्कोर लाइन 3-2 होने के बाद आखिरी क्वार्टर के 58वें मिनट में बेल्जियम के बून टॉम ने गोल दाग दिया। इस गोल के बाद मैच में कोई और गोल नहीं लगा और 3-3 की स्कोर लाइन के साथ मैच ड्रॉ हो गया।
रोमांचक रहा पेनल्टी शूटआउट
मैच ड्रॉ होने के बाद पेनल्टी शूटआउट से मैच का फैसला निकाला गया। शुरुआती 5 शॉट के बाद स्कोर लाइन 3-3 से ड्रॉ रही। नतीजे के लिए 2 और शॉट का सहारा लिया। जर्मनी ने पहले मौके पर गोल दागा, वहीं बेल्जियम मौका चूक गया। बेल्जियम ने दूसरे मौके पर गोल दागा, लेकिन जर्मनी ने भी दूसरे मौके पर गोल कर फाइनल जीत लिया।
तीसरी बार चैंपियन बना जर्मनी
जर्मनी की टीम तीसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बनी है। वहीं, बेल्जियम अपना टाइटल डिफेंड नहीं कर सका। जर्मनी ने 2002 में पहली बार ट्रॉफी जीती थी। टीम ने 2006 में सफलतापूर्वक अपना टाइटल डिफेंड करने के बाद अब 2023 में तीसरी बार टाइटल जीता है। जर्मनी 2010 में रनर-अप रही थी।
क्वार्टर फाइनल में बाहर हो सकता था जर्मनी
जर्मनी भी बेल्जियम के साथ पूल-बी में ही था। टीम पॉइंट्स टेबल में 2 जीत और एक ड्रॉ के बाद दूसरे नंबर पर थी। उन्होंने जापान को 3-0 और कोरिया को 7-2 से हराया। क्रॉसओवर मैच में टीम ने फ्रांस को 5-1 से हराया।
रोमांचक रहा इंग्लैंड के खिलाफ क्वार्टर फाइनल
इंग्लैंड-जर्मनी के बीच रोमांचक क्वार्टर फाइनल 60 मिनट के बाद 2-2 से ड्रॉ रहा था। पेनल्टी शूटआउट में टीम ने अपना धैर्य बनाए रखा और 4-3 से जीत दर्ज सेमीफाइनल में एंट्री की। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल और भी रोमांचक था। 58वें मिनट तक स्कोर लाइन 3-3 से बराबरी पर थी। 59वें मिनट में जर्मनी के वेलेन निकलास ने गोल कर टीम को जीत दिला दी।
बेल्जियम ने खेला रोमांचक सेमीफाइनल
बेल्जियम की टीम पूल-बी में टॉप पर रही थी। ग्रुप स्टेज में डिफेंडिंग चैंपियन ने कोरिया को 5-0 और जापान को 7-1 से हराया था। जर्मनी के खिलाफ टीम का ग्रुप स्टेज का मुकाबला 2-2 से ड्रॉ रहा था। क्वार्टर फाइनल में बेल्जियम ने न्यूजीलैंड को 2-0 से हराया तो वहीं सेमीफाइनल में बेल्जियम और नीदरलैंड का मुकाबला 2-2 से ड्रॉ रहा। फिर पेनल्टी शूटआउट में बेल्जियम ने 3-2 से जीत अपने नाम की और फाइनल में प्रवेश किया।
नीदरलैंड ने जीता थर्ड प्लेस मैच
फाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड के बीच भुवनेश्वर में ही थर्ड प्लेस मैच खेला गया। खेल के 12वें मिनट में ऑस्ट्रेलिया के हेवार्ड जेरेमी ने गोल कर टीम को बढ़त दिलाई, लेकिन थर्ड क्वार्टर में बेल्जियम ने 7 मिनट के अंदर 3 गोल कर निर्णायक बढ़त बना ली। मैच में इसके बाद कोई और गोल नहीं लगा और नीदरलैंड 3-1 से मैच जीत गया।
नौवें स्थान पर रहा भारत
मेजबान टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 5-2 से हराकर अपना कैंपेन खत्म किया था। भारत क्रॉस ओवर मैच में न्यूजीलैंड से हारकर चैंपियन बनने की रेस से पहले ही बाहर हो गया था। भारत ने पहले क्वार्टर में 2 गोल दागकर बढ़त बनाई। फिर आखिरी क्वार्टर में 2 और गोल दागकर जीत सुनिश्चित की। इस नतीजे के साथ ही भारत टूर्नामेंट में अर्जेंटीना के साथ संयुक्त 9वां स्थान हासिल किया वहीं साउथ अफ्रीका की टीम वेल्स के साथ 11वें स्थान पर रही। फ्रांस और मलेशिया 13वें नंबर पर रहीं। वहीं, चिली और जापान ने 15वें स्थान पर रहकर टूर्नामेंट खत्म किया। क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली टीमों में इंग्लैंड 5वें, स्पेन छठे, न्यूजीलैंड 7वें और कोरिया 8वें नंबर पर रही।
भारत को न्यूजीलैंड ने किया था बाहर
टीम इंडिया पूल-डी में 2 जीत और एक ड्रॉ के साथ दूसरे नंबर पर रही थी। लेकिन क्रॉस ओवर मैच में न्यूजीलैंड से हार के बाद टीम चैंपियन बनने की रेस से बाहर हो गई। 60 मिनट तक 3-3 से ड्रॉ रहने के बाद न्यूजीलैंड ने पेनल्टी शूटआउट में 5-4 से मुकाबला जीता था। क्रॉस ओवर में बाहर होने के बाद भारत ने जापान को 8-0 से हराया।
पुरुष हॉकी विश्व कप विजेताओं की सूची
वर्ष मेजबान विजेता उप-विजेता तीसरा स्थान
1971 स्पेन पाकिस्तान स्पेन भारत
1973 नीदरलैंड नीदरलैंड भारत वेस्ट जर्मनी
1975 मलेशिया भारत पाकिस्तान वेस्ट जर्मनी
1978 अर्जेंटीना पाकिस्तान नीदरलैंड ऑस्ट्रेलिया
1982 भारत पाकिस्तान वेस्ट जर्मनी ऑस्ट्रेलिया
1986 इंग्लैंड नीदरलैंड इग्लैंड वेस्ट जर्मनी
1990 पाकिस्तान नीदरलैंड पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया
1994 ऑस्ट्रेलिया पाकिस्तान नीदरलैंड ऑस्ट्रेलिया
1998 नीदरलैंड नीदरलैंड स्पेन जर्मनी
2002 मलेशिया जर्मनी ऑस्ट्रेलिया नीदरलैंड
2006 जर्मनी जर्मनी ऑस्ट्रेलिया स्पेन
2010 भारत ऑस्ट्रेलिया जर्मनी नीदरलैंड
2014 नीदरलैंड ऑस्ट्रेलिया नीदरलैंड अर्जेंटीना
2018 भारत बेल्जियम नीदरलैंड ऑस्ट्रेलिया
2023 भारत जर्मनी बेल्जियम नीदरलैंड