हाल ही में खेली गई दुबई एटीपी चैंपियनशिप में स्विट्जरलैंड के स्टार टेनिस प्लेयर रोजर फेडरर ने ग्रीस के स्टेफानोस सिटसिपास को हराकर दुबई ड्यूटी फ्री टेनिस चैंपियनशिप को अपने नाम करने के साथ ही प्रोफेशनल करियर का 100वां एकल खिताब भी जीता। फेडरर ने फाइनल में सिटसिपास को एकतरफा मुकाबले में 6-4, 6-4 से हराया। वह टेनिस इतिहास में अमेरिका के जिमी कोनर्स के बाद 100 एकल खिताब जीतने वाले दूसरे पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं। कोनर्स ने 109 खिताब जीते थे।
इस चैंपियनशिप में जीत के साथ अपना 100वां एटीपी खिताब जीतने वाले महान टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर को रैंकिंग में फायदा हुआ है। रोजर फेडरर ने अपने प्रोफेशनल करियर में जो 100 खिताब जीते हैं उनमें 20 ग्रैंड स्लैम खिताब, 6 एटीपी फाइनल्स, 27 एटीपी मास्टर्स , 24 एटीपी और 23 एटीपी खिताब शामिल हैं। अमेरिका की मार्टिना नवरातिलोवा के नाम पर सर्वाधिक खिताब जीतने का रिकॉर्ड है। उन्होंने अपने करियर में महिला एकल में 167 खिताब जीते थे। पुरुष टेनिस में सबसे अधिक खिताब जीतने का वर्ल्ड रिकॉड जिमी कोनर्स के नाम है। हालांकि ओवर ऑल रिकॉड पर नजर डाली जाए तो मार्टिना नवरातिलोवा के नाम पर सर्वाधिक खिताब जीतने का रिकॉड है। उन्होंने अपने करियर में महिला एकल में 167 खिताब जीते थे। सबसे अधिक खिताब जीतने वाली (महिला और पुरुष) लिस्ट में रोजर फेडरर तीसरे नंबर पर हैं।