साउथ अफ्रीका के फाफ डु प्लेसिस ने टेस्ट और टी-20 इंटरनेशनल टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दी हैं। इसके पहले उन्होंने वनडे टीम की कप्तानी छोड़ चुके हैं। अब डु प्लेसिस की जगह क्विंटन डीकॉक को कप्तान बना दिया गया है।
#BreakingNews @faf1307 has announced that he is stepping down from his role as captain of the Proteas’ Test and T20 teams effective immediately. #Thread pic.twitter.com/ol9HzpEOhZ
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) February 17, 2020
डु प्लेसिस की कप्तानी में साउथ अफ्रीकी टीम बेहद खराब प्रदर्शन कर रही थी जिसके बाद उन पर पद छोड़ने का दबाव बना हुआ था। साउथ अफ्रीका ने 8 में से 7 टेस्ट गंवा दिए थे। इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज में भी क्विंटन डिकॉक ने ही टीम की कमान संभाली थी, जबकि फाफ डु प्लेसिस को टीम से आराम दिया गया था।
“I have strived to lead the team with dignity and authenticity during exhilarating highs and devastating lows. I have given my everything during my tenure." – Du Plessis pic.twitter.com/UKLNqTxVbS
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) February 17, 2020
हाल ही में फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी में साउथ अफ्रीका को इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में 1-3 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। उन्होंने कप्तानी छोड़ने पर कहा, “मैंने जब टीम की कप्तानी संभाली थी तो मेरा लक्ष्य इस टीम के प्रदर्शन को और अच्छा करना था। अब टीम एक नई दिशा की ओर जा रही है और ऐसे में मुझे लगता है कि अब हर फॉर्मेट में साउथ अफ्रीका की कप्तानी छोड़ने का वक्त आ गया है। ये फैसला लेना मेरे लिए बेहद कठिन था लेकिन मैं क्विंटन डीकॉक, कोच मार्क बाउचर को पूरा सहयोग करूंगा हम टीम को मिलकर मजबूत बनाएंगे।”
"This was one of the toughest decisions to make, but I remain fully committed to supporting Quinton, Mark and my teammates as we continue to rebuild and re-align as a group." – Faf du Plessis pic.twitter.com/mApfnwXUMX
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) February 17, 2020
फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी में साउथ अफ्रीका ने 112 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले, जिसमें टीम को 69 में जीत मिली। डु प्लेसी ने 36 टेस्ट मैचों में कप्तानी की और उन्हें 18 में जीत और 15 में हार का सामना करना पड़ा और 3 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे। डु प्लेसिस की कप्तानी में साउथ अफ्रीका ने 39 में से 28 वनडे मैच जीते और 10 में उसे हार का सामना करना पड़ा है और एक मुकाबला बेनतीजा रहा। वहीं 37 टी-20 मैचों में से 23 में जीत हासिल की और 13 में उसे हार मिली और एक मैच टाई रहा। उन्होंने 112 इंटरनेशनल मुकाबलों में 43.59 की औसत से 5101 रन बनाए हैं। डु प्लेसिस ने बतौर कप्तान 11 शतक और 28 अर्धशतक लगाए।