[gtranslate]
sport

पहली पारी में एक बार फिर ढेर हुई इंग्लैंड की टीम

भारत और  इंग्लैंड के बीच खेली जा रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज के चौथे  मुकाबले के पहले दिन का खेल ख़त्म हो गया है।  अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे यह  निर्णायक मुकाबले का  पहला दिन भारतीय टीम के नाम रहा। इंग्लैंड को 205 रन पर समेटने के बाद भारत ने स्टंप्स तक एक विकेट के नुकसान पर 24  रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा 15 रन और पुजारा आठ रन बनाकर नाबाद लौटे। इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने एक बार फिर भारतीय गेंदबाजों के सामने तास के पत्तों की तरह ढह गई। भारतीय  स्पिनर अक्षर पटेल ने 68 रन देकर चार विकेट लिए जबकि रविचंद्रन अश्विन ने 47 रन देकर तीन विकेट चटकाए। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को दो विकेट मिले।

भारत श्रृंखला में 2-1 से आगे है और उसे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए इस मैच को ड्रॉ की जरूरत है। न्यूजीलैंड पहले ही फाइनल में  पहुंच चुका है।

पहले दिन का खेल खत्म

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे और निर्णायक टेस्ट मैच का पहला दिन भारतीय टीम के नाम रहा। इंग्लैंड को 205 रन पर समेटने के बाद भारत ने स्टंप्स तक एक विकेट के नुकसान पर 24 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा 15 रन और पुजारा आठ रन बनाकर नाबाद लौटे। भारत अभी भी 181 रन पीछे है।

भारतीय टीम को पहले ओवर में शुभमन के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए पुजारा को पहला रन बनाने के लिए छह ओवर लग गए। अपनी 16वीं गेंद पर जैक लीच को दो रन के लिए खेला और अपना खाता  खोला।

सावधानी से खेल रहे पुजारा-रोहित

अंतिम ओवर्स में भारत कोई विकेट नहीं गंवाना चाहता था । रोहित शर्मा अच्छे फार्म नजर आ रहे हैं। पुजारा को तो भारत की नई दीवार ही कहा जाता है। ऐसे समय में रन नहीं बल्कि विकेट बचाना भारत की प्राथमिकता थी ।

इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड की पहली पारी 205 रनों पर समेट दी। इंग्लैंड की तरफ से बेन स्टोक्स ने सर्वाधिक 55 रन बनाए। भारत की तरफ से स्पिनर अक्षर पटेल ने 68 रन देकर चार विकेट लिए जबकि रविचंद्रन अश्विन ने 47 रन देकर तीन विकेट चटकाए।

You may also like

MERA DDDD DDD DD