कोरोना काल के बीच इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच खेली जा रही तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज खेला जाएगा। मेजबान इग्लैंड के पास मौका है कि वह साउथेंप्टन खेले जाने वाले दूसरे वनडे मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम कर ले। पहले मुकाबले में आयरलैंड के औसन प्रदर्शन के सामने इंग्लैंड ने आसानी से जीत हासिल की ली थी। कोरोना वायरस के बाद खेले गए पहले वनडे मैच में इंग्लैंड ने आयरलैंड को एकतरफा अंदाज में 6 विकेट से हराया था।
एक समय इंग्लैंड ने 78 रन पर 4 विकेट गंवा दिये थे लेकिन इसके बाद मिडिल ऑर्डर में सैम बिलिंग्स ने 54 गेंदों में नाबाद 67 और कप्तान ऑयन मॉर्गन ने 40 गेंदों में नाबाद 36 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। इस तरह तीन मैचों की वनडे सीरीज में इंग्लैंड 1-0 से आगे हो गया। लेकिन दूसरे मुकाबले से पहले इंग्लैंड की टीम के लिए चिंताजनक खबर आई। टीम के बल्लेबाज जो डेनली चोटिल हो कर सीरीज से बाहर हो गए। लिविंगस्टोन दो टी-20 में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं और अगर उन्हें अंतिम दो वनडे में से एक में भी खेलने का मौका मिला तो वह अपना वनडे डेब्यू करेंगे।
आयरलैंड : एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), कुíटस कैंफर, जेरेथ डेलानी, जोश लिटिल, एंड्रयू मैकब्राइन, बैरी मैकार्थी, केविन ओ ब्रायन, विलियम पोर्टरफील्ड, बॉयड रैंकिन, सिमी सिंह, पॉल स्टìलग, हैरी टेक्टर, लोरकान टकर, क्रेग यंग।