तीन टेस्ट मैच की सीरीज के तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल जारी है। 1-1 से बराबर इस सीरीज के आखिरी मैच में मेजबान इंग्लैंड मैच पर अपनी पकड़ बनाई हुई है । पहली पारी में इंग्लैंड की टीम ने 369 रन बनाए। इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम ने पहली पारी में अब तक 7 विकेट के नुकसान पर 188 रन बना लिए हैं। फिलहाल वो 181 रन पीछे है।
वेस्टइंडीज की शुरुआत पहली पारी में बेहद ख़राब रही। और टीम के बेहतरीन बल्लेबाज क्रेग ब्रेथवेट एक रन बनाकर आउट हो गए । वेस्टइंडीज के दूसरेे ओपनर बल्लेबाज कैंपबेल ने 32 रन बनाए , शाई होप को 17 रन , ब्रुक्स 4 रन पर आउट हो गए जबकि रोस्टन चेज ब्रॉड की गेंद पर 9 रन पर LBW आउट हो गए। ब्लैकवुड 26 रन बनाकर क्रिस वोक्स का शिकार बने। कप्तान जेसन होल्डर ने 46 रन की बेहद संयमभरी पारी खेली, लेकिन वो स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर LBW आउट हो गए।
कल खेल के दूसरे दिन ख़राब रोशनी के चलते जब खेल निर्धारित समय से पहले खत्म किया गया, तब वेस्टइंडीज का स्कोर 6 विकेट पर 136 रन था। पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम 369 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इंग्लैंड के 369 रन के जवाब में पहली पारी में बल्लेबाजी करने आई वेस्टइंडीज की टीम ने पहली पारी में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट खोकर 137 रन बनाये । मेहमान टीम पहली पारी के आधार पर मेजबान टीम से 232 रन पीछे थी । इस वक्त क्रीज पर डाउरिच 10 रन जबकि कप्तान जेसन होल्डर 24 रन बनाकर नाबाद थे ।
तीसरे दिन मैच की पहली पारी में कैरेबियाई टीम संघर्ष करती नजर आ रही है। इंग्लैंड के गेंदबाजों ने अपना शिकंजा मेहमान टीम के बल्लेबाजों पर कसा हुआ है। पहली पारी में अब तक इंग्लैंड की तरफ से जेम्स एंडरसन व स्टुअर्ट ब्रॉड ने दो-दो जबकि जोफ्रा आर्चर व क्रिस वोक्स ने एक-एक सफलता हासिल की थी। स्टुअर्ट ब्रॉड को एक सफलता और मिल गई है अब उनके कहते में तीन विकेट हो गए हैं।