[gtranslate]
sport

नॉकआउट मुकाबले से पहले इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका

ऑस्ट्रेलिया में खेला जा रहा टी – 20 वर्ल्ड कप अपने अंतिम चरण में है। इस बार भारत , पाकिस्तान , इग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीमें सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। पहला सेमीफाइनल पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा वहीं दूसरा मुकाबला भारत बनाम इग्लैंड का होगा। लेकिन इस महामुकाबले से पहले ब्रिटिश टीम को बड़ा झटका लगा है। दरअसल भारत के खिलाफ कल यानी दस नवंबर को एडिलेड ओवल में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले से पहले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड चोटिल हो गए हैं। अब वे भारत के खिलाफ खेलने में अपनी टीम का साथ नहीं दे पाएंगे। हालांकि मार्क के खेलने को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) की तरफ नहीं दिया गया है।

इंग्लिश मीडिया के मुताबिक मंगलवार 8 नवंबर को ऑप्शनल ट्रेनिंग सेशन में मार्क वुड को चोट लगी थी। जिसके बाद इन्होने टीम के साथ किये जाने वाले किसी भी अभ्यास में हिस्सा नहीं लिया । गुरुवार को होने वाले बड़े मुकाबले से पहले उन्होंने नेट्स में एक भी गेंद नहीं डाली। सेमीफाइनल में इंग्लैंड की जीत के लिए मार्क वुड अहम माने जा रहे है। उनकी तेज गेंदबाजी टीम के लिए काफी मायने रखती है।

कहा जा रहा है कि अगर मार्क इस नॉकआउट मुकाबले के लिए अपनी फिटनेस हासिल नहीं कर पाते हैं तो टाइमल मिल्स प्लेइंग इलेवन में उनकी जगह ले सकते हैं। इससे पहले दाहिनी कोहनी के दो ऑपरेशन की वजह से मार्क वुड लंबे समय तक मैदान से बाहर रहे थे। इस टूर्नामेंट के लिए उनकी टीम में वापसी हुई। गौरतलब है कि मार्क वुड इंग्लैंड के अकेले खिलाड़ी नहीं हैं जो चोटिल हैं। इंग्लैंड के बाएं हाथ के बल्लेबाज डेविड मलान भी चोट से जूझ रहे हैं, उन्हें श्रीलंका के खिलाफ खेले गए सुपर 12 राउंड के मैच के दौरान चोट लगी थी। इसलिए मलान का भारत के खिलाफ सेमीफाइनल में खेलना मुश्किल माना जा रहा है। ऐसे में मलान की जगह फिलिप सॉल्ट को सेमीफाइनल मैच के लिए इंग्लैंड की इलेवन में शामिल किया जा सकता है।

 

You may also like

MERA DDDD DDD DD