[gtranslate]
sport

बोर्ड से विवाद के चलते संन्यास लेगा यह दिग्गज ऑलराउंडर 

भारत – श्रीलंका के बीच तीन मैचों की एक दिवसीय सीरीज शुरू होने में कुछ ही दिनों का समय बाकी है। भारत की तरफ से सलामी बल्लेबाज शिखर धवन  की अगुआई में  भारतीय टीम  श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में 13 जुलाई को आमने – सामने होंगे , लेकिन उससे पहले ही न केवल इस सीरीज बल्कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के नजरिये से भी एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि श्रीलंका के दिग्गज क्रिकेटर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाला है। इस दिग्गज खिलाड़ी का नाम है  एंजेलो मैथ्यूज।

 

दरअसल, श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड  पिछले कुछ समय से खिलाडियों के अनुबंध विवाद को लेकर खूब सुर्खियों में रहा है कई खिलाड़ी इससे खुश नहीं हैं और आपत्ति जताते हुए खुद को चयन के लिए अनुपलब्ध करार दे चुके हैं। अब ताजा घटनाक्रम टीम के दिग्गज ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज को लेकर सामने आ रहा है। बोर्ड के साथ चल रही अनबन के चलते मैथ्यूज  अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का विचार कर रहे हैं। 34 साल के मैथ्यूज ने श्रीलंका के लिए पिछला टेस्ट अप्रैल 2020 में खेला था।  न्यूज वायर की रिपोर्ट के अनुसार, मैथ्यूज ने श्रीलंका क्रिकेट को इस बात की जानकारी दे दी है कि वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने पर विचार कर रहे हैं।  माना जा रहा है कि मैथ्यूज जल्द ही इस बारे में अपने फैसले से सभी को अवगत करा देंगे। बता दें कि बोर्ड के नए अनुबंध को लेकर आपत्ति जताने वाले क्रिकेटरों में मैथ्यूज भी शामिल हैं।

मैथ्यूज का अब तक का करियर 

एंजेलो मैथ्यूज ने श्रीलंका के लिए 90 टेस्ट मैचों  में 44.86 की औसत से 6 हजार 236 रन बनाए हैं।  इनमें 11 शतक और 36 अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 200 रन है , वहीं 218 वनडे  मैचों में 41.67 की औसत से 3 शतक , 40 अर्धशतकों की मदद से उन्होंने 5 हजार 835 रन बनाए हैं।  मैथ्यूज ने 78 टी-20 मैच भी खेले हैं।  इनमें उनके नाम 25.51 की औसत से 5 अर्धशतकों के साथ 1 हजार 148 रन दर्ज हैं।  इसके अलावा मैथ्यूज ने टेस्ट में 33, वनडे में 120 और टी-20 में 38 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है।

मैथ्यूज ने 4 दिसंबर 2017 को भारत के खिलाफ अपना आठवां टेस्ट शतक लगाया। श्रीलंका इस मैच में हार की ओर बढ़ रही थी, लेकिन मैथ्यूज की शतकीय पारी ने भारत के मुंह से जीत का निवाला छीन लिया और श्रीलंका को मैच में ड्रॉ की मंजिल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

You may also like

MERA DDDD DDD DD