[gtranslate]
sport

इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके डिविलियर्स को फिर मिला कप्तानी का ऑफर

इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके डिविलियर्स को फिर मिला कप्तानी का ऑफर

इंटरनेशनल क्रिकेट को 2018 में अलविदा कहने वाले एबी डिविलियर्स को एक बार फिर साउथ अफ्रीका के कप्तान बनने का ऑफर दिया गया है। डिविलियर्स ने ये खुलासा एक कार्यक्रम में किया। डिविलियर्स ऐसे समय पर इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करना चाहते हैं जब उनकी फॉर्म अच्छी चल रही हो। डिविलियर्स ने 2018 मई में सभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट प्रारूपों में से संन्यास लेने की घोषणा की थी लेकिन पिछले कुछ दिनों से राष्ट्रीय टीम में उनकी वापसी की खबरें आ रही हैं।

एबी डिविलियर्स ने स्टार स्पोर्ट्स शो के ‘क्रिकेट कनेक्टिड’ में कहा, “मेरी इच्छा है कि मैं साउथ अफ्रीका के लिये खेलूं और क्रिकेट साउथ अफ्रीका मुझे फिर से टीम की अगुआई करने के बारे में पूछ चुका है। मेरे लिए सबसे अहम चीज यह है कि मुझे अपनी शीर्ष फार्म में होना होगा और साथ ही मेरे साथ में जो खिलाड़ी है, मुझे उससे बेहतर होना होगा। अगर मुझे लगता है कि मैं टीम में जगह बनाने का हकदार हूं तो यह मेरे लिये आसान हो जाएगा। क्योंकि इससे मैं महसूस करूंगा कि मुझे अंतिम एकादश का हिस्सा होना चाहिए। मैं इतने समय से टीम का हिस्सा नहीं हूं और मुझे लगता है कि यह मेरे और अन्य लोगों के लिए भी महत्वपूर्ण है कि मैं अब भी इतना अच्छा खेलता हूं कि टीम में जगह बना सकूं।”

हाल में ही डिविलियर्स ने एक इंटरव्यू में कहा था कि मैं फिलहाल खेलने में सक्षम नहीं हैं। और मैं झूठ बोलकर टीम में नहीं आना चाहता। डिविलियर्स के मुताबिक, जब तक वो 100 फीसदी फिट नहीं होंगे तब तक वो साउथ अफ्रीकी टीम में वापसी नहीं करेंगे। कुछ खिलाडियों का मानना है कि डिविलियर्स की वापसी टी-20 वर्ल्ड कप में हो सकती है लेकिन इसके बारे में ये खिलाड़ी आईपीएल फॉर्म से फैसला कर सकता है। पर अब तो आईपीएल ही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गए हैं।

हाल ही में साउथ अफ्रीका के हेड कोच मार्क बाउचर ने बताया था कि जो खिलाड़ी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी दावेदारी पेश करना चाहते हैं, उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग के 13वं सीजन के बाद अपनी उपलब्‍धता पर स्थिति स्पष्ट करनी होगी। ये बात इशारों ही इशारों में डिविलियर्स के लिए भी कह दी। पिछले साल हुए इंग्लैंड में हुए वर्ल्ड कप से पहले भी दक्षिण अफ्रीका की तरफ से खेलने के लिए खुद को उपलब्ध बताया था। पर दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें टीम में नहीं चुनने का फैसला किया था। पर वर्ल्ड कप में अफ्रीका के खराब प्रदर्शन के बाद डिविलियर्स के नहीं चुने जाने पर काफी विवाद भी हुआ था।

डिविलियर्स  ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 114 टेस्ट मैच, 228 वनडे मैच,78 टी-20  मैच और 154 आईपीएल मैच खेले है। कोरोना के वजह से इसे पहले 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिया गया था। जिसके बाद फिर लॉकडाउन की अवधि बढ़ने के कारण इसे अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। जिसके बाद आईपीएल को करने के लिए सभी विकल्पों पर विमर्श किया जा रहा है। इसी बीच श्रीलंका ने मेजबानी करने में दिलचस्पी दिखाई थी पर बीसीसीआई ने साफ मना कर दिया। अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सीईओ वसीम खान ने आईपीएल पर बयान दिया है कि आईपीएल के लिए एशिया कप के कार्यक्रम में किसी तरह के बदलाव पर पीसीबी ऐतराज जताएगा।

You may also like

MERA DDDD DDD DD