[gtranslate]
sport

डेविस कप 2019:नडाल की अगुआई में स्पेन ने जीता खिताब

दुनिया  के  नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने सीजन का अंत अपने देश स्पेन को छठा डेविस कप खिताब दिलाकर किया है। स्पेन ने डेविस कप के फाइनल में कनाडा को 2-0 से मात देकर  यह खिताब जीता। नडाल ने कनाडा के डेनिस शापोवालोव को यहां काजा मैजिका स्टेडियम में खेले गए मैच में  6-3, 7-6(7) से मात दे स्पेन की जीत पक्की की। इससे पहले, वर्ल्ड नंबर-9 रॉबर्टो बाउतिस्ता अगुट ने फे्क्सिस अगुएर अलियासिमे को 7-6(3), 6-3 से हराकर स्पेन की जीत का रास्ता खोल दिया था।इस जीत पर  नडालने कहा कि  “यह शानदार सप्ताह रहा है। ईमानदारी से कहूं तो मैं इससे ज्यादा खुश नहीं हो सकता। इस स्टेडियम में इस तरह से अंत करना न भुलाने वाली चीज है। यह भीड़ मजाक नहीं है, हम इन्हें भरपूर तरीके से शुक्रिया भी नहीं कह सकते। हमने कड़ी मेहनत की।”इससे पहले स्पेन ने 2012 में डेविस कप के फाइनल में कदम रखा था। तब चेक गणराज्य ने स्पेन को जीतने नहीं दिया था। वहीं कनाडा अपने पहले खिताब की तलाश में थी।

इस तरह नडाल ने 2019 में फ्रेंच और अमेरिकी ओपन का खिताब जीतने के बाद साल का अंत दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी के रूप में किया। 19 ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुके नडाल की यह चौथी डेविस कप फाइनल जीत है, रोजर फेडरर से एक ज्यादा। स्पेन की टीम को इस जीत से 21 लाख डॉलर का चेक भी मिला।

You may also like

MERA DDDD DDD DD