[gtranslate]
sport

दुनिया में महामारी का रूप लेने वाला कोरोना का खेलों पर भी खतरा

दुनिया में महामारी का रूप लेने वाला कोरोना का खेलों पर भी खतरा

चीन के वुहान शहर से फैला कोरोना वायरस पूरी दुनिया में महामारी का रूप ले लिया है। इसके प्रभाव से खेल जगत भी अछूता नहीं रहा है। कोरोना वायरस के कारण खेलों पर काफी प्रभाव पड़ रहा है। यहां तक कि कई बड़े टूर्नामेंट स्थगित और रद्द करने पड़े हैं। चीन के वुहान शहर से निकली इस बीमारी ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है। ऐसे में क्या दुनिया की सबसे महंगी टी-20 क्रिकेट लीग यानी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) पर भी इसका असर पड़ सकता है। इस बारे में बीसीसीआई ने बयान जारी किया है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई के सदस्य और आईपीएल संचालन समिति के अध्यक्ष बृजेश पटेल ने कहा है कि कोरोना वायरस से आईपीएल को कोई खतरा नहीं है। बृजेश पटेल ने कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार के कारण ग्लैमर से भरे इस टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट पर किसी खतरे की संभावना को खारिज करते हुए कहा कि अधिकारी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। मौजूदा स्थिति में कोरोना वायरस के कारण कोई भी खतरा किसी भी खिलाड़ी को नहीं है।

दरअसल, आईपीएल के इस सीजन का आगाज 29 मार्च से मुंबई में होना है। इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना मौजूदा चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस से होगा। ये मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा। वहीं, आईपीएल 2020 का फाइनल मैच 24 मई को मुंबई में ही खेला जाएगा, क्योंकि डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस के पास ये अधिकार हैं कि वे अपने यहां फाइनल मैच आयोजित कराए।

आईपीएल पर बृजेश पटेल का कहना है कि अभी तक कोई खतरा नहीं है और हम स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने अपने एक बयान में कहा है कि भारत में कुछ नहीं है और हमने इस पर बात भी नहीं की है। बोर्ड के एक और अधिकारी ने कहा कि साउथ अफ्रीका की टीम अपने तय समय के हिसाब से भारत आएगी।

गौरतलब है कि इंग्लैंड टीम के कप्तान जो रूट ने श्रीलंका में टेस्ट सीरीज खेलने से पहले कहा है कि वे किसी भी खिलाड़ी से हाथ नहीं मिलाएंगे, क्योंकि कोरोना वायरस हाथ मिलाने से भी फैल रहा है। यही कारण है कि खिलाड़ी इससे डरे हुए हैं, लेकिन आईपीएल अपने समय से शुरू होगा। चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ कोरोना वायरस का संक्रमण अब तक दुनिया के ज्यादातर देशों तक पहुंच चुका है। अब भारत भी इससे अछूता नहीं रहा है। इसने कई बड़े टूर्नामेंट को प्रभावित किया है। ऐसे में अब भारत में 29 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल 2020 पर भी संकट के बादल मंडरा सकते हैं।

कोरोना वायरस से अब तक तीन हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और दुनिया भर में 90,000 से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। दुनिया भर में विभिन्न खेल आयोजनों के कैलेंडर पर इसका असर हुआ है। इसकी वजह से आगामी टोक्यो ओलंपिक भी संदेह के घेरे में आ गया है। भारत में भी कोरोना वायरस के कुछ मामले सामने आए हैं। जानकारी के अनुसार, शुरुआत में भारत के केरल राज्य में तीन लोगों के संक्रमित होने का पता चला था। उनके टेस्ट रिजल्ट पॉजिटिव पाए गए थे लेकिन उन तीनों को पूरे इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई।

अजलन शाह कप हॉकी टूर्नामेंट स्थगित : दुनिया भर में नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए अजलन शाह कप हॉकी टूर्नामेंट को अप्रैल की जगह सितंबर में आयोजित कराने का फैसला किया गया। आयोजकों की ओर से जारी बयान के अनुसार अजलन शाह कप का आयोजन मलेशिया के इपोह में 11 से 18 अप्रैल तक होना था, लेकिन अब यह टूर्नामेंट 24 सितंबर से तीन अक्टूबर तक होगा।

एशियाई 20 किलोमीटर पैदल चाल चैंपियनशिप रद्द : जापान में 15 मार्च को प्रस्तावित एशियाई पैदल चाल चैंपियनशिप को दुनिया भर में नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए रद्द कर दिया गया। इस स्पर्धा में 13 भारतीय खिलाड़ियों को भाग लेना था। टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालिफाई करने वाली भावना जाट इस स्पर्धा में भारतीय चुनौती की अगुवाई करनी थी। एशियाई एथलेटिक्स महासंघ (एएए) ने जापान के महासंघ के निवेदन पर इसे रद्द करने का फैसला किया। एएए के अध्यक्ष दहलान अल हमद ने कहा, एएए परिषद से विचार विमर्श और अनुमोदन के बाद मैं पुष्टि करता हूं कि एशियाई 20 किमी पैदल चाल चौंपियनशिप रद्द कर दी गई है।

कतर मोटोजीपी रद्दः कतर की राजधानी दोहा में आठ मार्च को होने वाली मोटोजीपी सीजन की पहली रेस कोरोना वायरस के कारण रद्द कर दी गई है। इंटरनेशनल मोटरसाइक्लिंग फेडरेशन (आईएमएफ) ने एक बयान में कहा, इटली, कतर सहित कई देशों के बीच यात्रा प्रतिबंधों के कारण लोसैल सर्किट पर होने वाली रेस नहीं होगी। हालांकि, आईएमएफ ने कहा कि मोटो-2 और मोटो-3 विश्व चैंपियनशिप रेस तय कार्यक्रम के अनुसार ही होगी और इसके लिए सभी टीमों के राइडर्स पहले ही आयोजनस्थल पर पहुंच चुके हैं। चीन से छिनी तीरंदाजी विश्व कप की मेजबानीः पूरे विश्व में अब तक करीब 90,000 हजार लोग कोरोना वायरस से प्रभावित हैं और अब तक संक्रमण के चलते करीब तीन हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। मोटोजीपी का दूसरा राउंड थाईलैंड में 22 मार्च को आयोजित होना है।

ऐसे में कोरोना वायरस का असर अब खेल की दुनिया पर भी पड़ने लगा है। लगातार हो रही मौतों के चलते तीरंदाजी विश्वकप की मेजबानी चीन से छीन ली गई है। अब यह विश्वकप तुर्की में होगा। बरेली के विश्वास शर्मा भी भारत की विश्व कप टीम का हिस्सा हैं। तीरंदाज विश्वास शर्मा का पिछले दिनों भारतीय टीम में चयन हुआ था। भारतीय टीम को इस सत्र के दूसरे स्टेज विश्व कप में भाग लेने के लिए चीन के शहर शंघाई जाना था। इसी बीच चीन में कोरोना वायरस के फैलने से हालात खराब हो गए। स्थिति ज्यादा बिगड़ी तो वर्ल्ड आर्चरी एसोसिएशन ने चीन की जगह तुर्की में वर्ल्ड कप कराने का फैसला किया है।

अब 10 से 17 मई तक तुर्की के अंतालिया शहर में यह प्रतियोगिता होगी। शंघाई में प्रतियोगिता को लेकर विश्वास के परिजन भी कुछ चिंतित थे। प्रतियोगिता का स्थान बदलने से उन्होंने भी राहत की सांस ली है। लक्ष्मण पुरस्कार विजेता तीरंदाज विश्वास शर्मा भारत के टॉप चार तीरंदाजों में शामिल हैं। उनके साथ अतानु दास, प्रवीण जाधव और सुखमणि बाबरेकर का भी विश्व कप के लिए चयन हुआ है। इस टीम के विश्वकप में पदक जीतने की पूरी उम्मीद है। माना जा रहा है कि यही चार खिलाड़ी ओलंपिक में भी भारत का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं।

टूर्नामेंट में भाग लेने पर खुद फैसला करें निशानेबाज

घातक कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज खेल महासंघ (आईएसएसएफ) ने कहा कि सदस्य देशों के एथलीट टोक्यो ओलंपिक परीक्षण प्रतियोगिता में अपनी भागीदारी पर फैसला लेने के लिए स्वतंत्र हैं। भारत ने कोरोना वायरस के खतरे के कारण साइप्रस में होने वाले निशानेबाजी विश्व कप से हटने का फैसला किया है।

मौजूदा हालात को देखते हुए आईएसएसएफ ने बयान जारी करके कहा कि जिन निशानेबाजों ने ओलंपिक कोटा हासिल कर लिया है, वे प्रतियोगिता से हट सकते हैं। आईएसएसएफ ने कहा कि परीक्षण प्रतियोगिता रेडी स्टेडी टोक्यो के लिए प्रविष्टियों की अंतिम तारीख करीब आ रही है। कोविड-19 की मौजूदा स्थिति को देखते हुए आपको अपने खिलाड़ियों के यात्रा में और विभिन्न देशों के नागरिकों से संपर्क में आने से होने वाले स्वास्थ्य के संभावित जोखिम का निर्धारण करना है।

फाइनल विश्व कप भी हो सकता है शिफ्ट

इस वर्ष तीरंदाजी के चार विश्वकप होने हैं। फर्स्ट स्टेज विश्व कप ग्वाटेमाला में 20 से 26 अप्रैल तक है। सेकंड स्टेज विश्व कप 10 से 17 मई तक तुर्की में है। थर्ड स्टेज विश्व कप 21 से 28 जून तक बर्लिन, जर्मनी में खेला जाएगा। वहीं, फाइनल विश्व कप की मेजबानी भी चीन के शहर शंघाई को दी गई है। इसके लिए 26 और 27 सितंबर की तारीख तय की गई है। वर्तमान स्थिति को देखते हुए फाइनल विश्व कप के भी शिफ्ट होने की संभावना है।

सेना में सूबेदार विश्वास शर्मा पूना में तैनात हैं। वर्ष 2002 में सेना में चयन होने के बाद उन्होंने देश के लिए खेलना शुरू कर दिया था। दर्जन भर स्टेट और नेशनल मेडल जीतने के बाद विश्वास का 2006 एशियाड में सेलेक्शन हुआ। इसमें उन्होंने टीम स्पर्धा में ब्रान्ज मेडल जीता। फतेहगंज पूर्वी के गांव निबड़िया निवासी विश्वास का सपना टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए मेडल जीतना है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD