[gtranslate]
sport

ऋषभ पंत के लिए बजी  खतरे की घंटी ,कोच ने दी चेतावनी 

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज  ऋषभ पंत के लिए एक बार फिर खतरे की घंटी बज गई हैं ,अगर उन्होंने अपने खेल में फिर से  लापरवाही जारी रखी तो वे जल्द  ही टीम से बाहर हो सकते हैं और फिर  वापसी की संभावनाएं भी खत्म  हो जाएंगी।यह चेतावनी किसी और ने नहीं, बल्कि टीम इंडिया के हैड कोच ने रवि शास्त्री  ने उन्हें  दे दी है। इस चेतावनी को  काफी अहम माना जा रहा है। इससे पहले भी कई दिग्गज  खिलाड़ी ऋषभ पंत को चेता चुके हैं, लेकिन अभी तक तो पंत की सेहत पर कोई असर दिखाई नहीं दे रहा है। हालांकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रही यह सीरीज उनके लिए आगे के भविष्य के लिए अहम मानी  है।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कल रविवार 15 सितंबर  को धर्मशाला में पहला T-20 मैच खेला जाना था, जो  बारिश के कारण धुल गया, लेकिन विकेट कीपर बल्लेबाज  ऋषभ पंत के लिए एक खास संदेश जरूर छोड़ गया है। इस दौरान एक इंटरव्यू में टीम के  हेड कोच रवि शास्त्री  ने साफ तौर पर कहा कि ऋषभ पंत को अब ज्यादा  मौके नहीं मिलेंगे, उन्होंने कहा कि जिस तरह की बल्लेबाजी  ऋषभ पंत ने वेस्‍टइंडीज में की है, वह ठीक नहीं थी। अगर वे गलतियों से सीख नहीं लेते हैं और उन गलतियों को  दोहराते हैं तो इसका खामियाजा उन्हें  भुगतना ही पड़ेगा।

कोच रवि शास्‍त्री ने कहा कि त्रिनिदाद  में ऋषभ पंत पहली ही गेंद पर जिस तरह का शॉट खेलते हुए आउट हुए, वह बहुत खराब था, अगर वे नहीं सुधरे तो दूसरे विकेटकीपर पर विचार किया जाएगा। वे खुद को ही नहीं बल्कि पूरी  टीम को भी निराश कर रहे हैं, जब क्रीज पर खुद टीम के कप्तान मौजूद हों और आप लक्ष्य का पीछा कर रहे हों तो बहुत समझदारी के साथ क्रिकेट खेलना चाहिए।

रवि शास्त्री  आगे कहा  कि ऋषभ पंत की काबिलियत पर कोई शक नहीं है. वह काफी प्रतिभावान हैं, लेकिन वे शॉट चयन और निर्णय लेने में सुधार कर लें तो वे बहुत बड़े बल्लेबाज  बन सकतेहैं। पंत  काफी अंतरराष्ट्रीय  मैच और आईपीएल मैच खेल चुके हैं, उन्हें अब समझदारी से खेलना होगा और अब समय आ गया है कि टीम के प्रति अपनी जिम्मेदारी  समझें। वहीँ टीम इंडिया के कप्तान   विराट कोहली ने भी ऋषभ पंत को हालातों को देखते हुए खेलने  नसीहत दी है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD