क्रिकेट में अभी तक टेस्ट, वनडे, टी-20 और टी-टेन जैसे फॉर्मेंट में ही मैच खेले जाते रहे हैं, लेकिन इस बीच एक और फार्मेट आ गया है। उसका नाम है दि हंड्रेड। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने पहली बार ‘दि हंड्रेड’ का आयोजन कर दिया है। यह इंग्लिश क्रिकेट लीग 21 जुलाई से शुरू हो हो गई है, जिसमें मैच की एक पारी 100 गेंदों तक सीमित रखी गई है। इसमें दुनिया भर के कई स्टार खिलाड़ी अपने दमखम दिखाते हुए नजर आएंगे। ‘दि हंड्रेड’ की काफी समय से चर्चा है। इसका शुरुआती सीजन पिछले साल खेला जाना था, लेकिन कोरोना महामारी के कारण टाल दिया गया। टूर्नामेंट में आठ पुरुष और आठ महिला टीमें हिस्सा लेंगी। दरअसल, दुनिया में पहली बार एक अद्भुत तरीके का मैच खेला गया, जो कि एक टूर्नामेंट का हिस्सा है। ये टूर्नामेंट है ‘दि हंड्रेड’, जिसमें 100 गेंदों वाले मैच का आयोजन किया जा रहा है। यहां तक कि इसमें 6 गेंद वाले ओवर का भी कॉनसेप्ट नहीं है। एक गेंदबाज लगातार या तो पांच गेंद फेंक सकता है या फिर 10 गेंद। पांच गेंद वाला ओवर कहा जा सकता है, लेकिन ‘दि हंड्रेड’ टूर्नामेंट में इसे फाइव कहा जा रहा है। ऐसे नए नवेले नियमों के साथ इसी हफ्ते पहला 100 गेंदों वाला मैच महिला टीमों के बीच खेला गया, जिसमें ओवल इनविंसिबल्स वुमेन ने मैनचेस्टर ऑरजिनल्स वुमेन का सामना किया।
इस मैच की बात करें तो मैनचेस्टर ऑरजिनल्स वुमेन टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 100 गेंदों में 6 विकेट खोकर 135 रन बनाए। मैनचेस्टर की ओर से लिजेल ली ने 39 गेंदों पर 42 रन की पारी खेली, जिसमें 6 चौके शामिल थे, जबकि भारतीय बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर ने 16 गेंदों में 29 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें 6 चौके शामिल थे। 21 रन की पारी जाए बोयस ने खेली। वहीं, कप्तान केट क्रॉस ने 4 गेंदों में 12 रन बनाए, जबकि 10-10 रन एम डू प्रीज और सोफी एक्लेस्टोन ने बनाए। ओवल की ओर से ताश फैरेंट ने 20 गेंदों में 3 विकेट झटके, जबकि 2 विकेट मरिजाने कैप ने चटकाए। वहीं, 100 गेंदों वाले इस मैच में 136 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओवल इनविंसिबल्स वुमेन टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिली, लेकिन टीम ने 98 गेंदों में इस लक्ष्य को 5 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया। ओवल की तरफ से कप्तान डैन वैन निकर्क ने 42 गेंदों में नाबाद 56 रन की पारी खेली, जबकि मरिजाने कैप ने 27 गेंदों में 38 रन बनाए। 16 रन की पारी मैडी विलियर्स ने खेली। वहीं, 12 रन जॉर्जिया एडम्स ने बनाए। मैनचेस्टर की ओर से कप्तान कैट क्रॉस ने 3 विकेट अपने नाम किए, जबकि सोफी एक्लेस्टोन और लौरा जैक्सन को 1-1 विकेट मिला।
6 नहीं बल्कि 5 गेंदों का ओवर होगा
टूर्नामेंट के पहले सीजन में 5 गेंदों का ओवर होगा। लेकिन गेंदबाज को लगातार दो ओवर डालने की इजाजत होगी। अंपायर सफेद कार्ड उठाकर संकेत देगा कि गेंदबाज ने 5 गेंदें डाल दी हैं और उसके बाद ही अगली पांच गेंदे फेंकी जा सकेंगी। गेंदबाज को इसके लिए अपने कप्तान से मंजूरी लेनी होगी। एक गेंदबाज को अधिकतम चार ओवर डालनी की अनुमति होगी, जिसमें वह चार बार में पांच-पांच या फिर दो बार में 10-10 गेंदें फेंक सकेगा। मैच के दौरान दोनों पारियों में अलग-अलग सफेद कूकाबुरा गेंदों का इस्तेमाल किया जाएगा।
इतनी जल्दी आ जाएगा पावरप्ले
‘दि हंड्रेड’ मेंपावरप्ले का नियम भी काफी हटकर होगा। यहां पावरप्ले 25 गेंदों का होगा और उस समय केवल दो खिलाड़ी ही 20 गज के घेरे के बाहर रहेंगे। वहीं, फील्डिंग करने वाली टीम के पास दो मिनट का
स्ट्रेटेजिक टाइम आउट लेने की इजाजत होगी। इसे पारी के दौरान कभी भी लिया जा सकेगा। दूसरी ओर, बल्लेबाजी करने वाली टीम ऐसा नहीं कर पाएगी। नो बॉल के क्रिकेट मैच में एक रन मिलता है, लेकिन इंग्लिश में इसके लिए दो रन दिए जाएंगे। इसके अलावा एक और दिलचस्प बात यह देखने को मिलेगी कि मैच का टॉस डीजे स्टैंड पर होगा।