[gtranslate]
sport

कॉमनवेल्थ खेलों में शामिल हुआ क्रिकेट

कुछ दिन पहले ही ऐलान हुआ था कि 2022 बर्मिंघम में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स में महिला क्रिकेट को भी शामिल किया जाएगा। और अब आखिरकार 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में क्रिकेट को  शामिल कर लिया गया है। एक ऐतिहासिक फैसले के तहत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल और कॉमनवेल्थ गेम्स फेडरेशन ने एलान करते हुए कहा कि बर्मिंघम में 2022 में होने वाले कॉमनवेल्थ खेलों में महिला टी-20 क्रिकेट को भी जगह दी गई है। कॉमनवेल्थ खेलों में कुल आठ अंतरराष्ट्रीय टीमें भाग लेंगी। इस दौरान सभी मैच एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जाएंगे।

वर्ष 1998 के बाद ये पहली बार होगा जब क्रिकेट को कॉमनवेल्थ खेलों में शामिल किया गया है। उस वक्त कुआलालंपुर में खेले गए मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 50 ओवर के क्रिकेट में गोल्ड मेडल जीता था। उस दौरान जैक्स कैलिस, रिकी पोंटिंग और सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गजों ने भी इसमें  भाग लिया था।

You may also like

MERA DDDD DDD DD