[gtranslate]
sport

कोरोना काल में क्रिकेट, इग्लैंड-वेस्टइंडीज सीरीज का दूसरा मुकाबला आज

जहां पूरी दुनिया कोरोना नामक जानलेवा वायरस के प्रकोप से जूझ रही है, वहीं खेलों की दुनिया में इग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट मैचों की सीरीज के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बहाली  हो गई है। चीन के बुहान शहर से फैले इस जानलेवा वायरस के कारण लगभग चार महीनों से एक भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच नहीं खेला गया था।

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला बारिश के कारण देरी से शुरू होगा। वेस्टइंडीज ने साउथैम्पटन में खेला गया पहला मैच चार विकेट से जीतकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बनाई है,लेकिन इग्लैंड के  कप्तान जो रूट की वापसी से बल्लेबाजी को मिली मजबूती के दम पर इंग्लैंड  दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में श्रृंखला बराबर करने के उद्देश्य से मैदान पर उतरेगा।वहीं वेस्टइंडीज को इंग्लैंड में 32 साल में पहली सीरीज जीतने के लिए  इनमें से केवल एक मैच में जीत की जरूरत है।

इंग्लैंड ने पिछली दस सीरीज में आठवीं बार पहला टेस्ट मैच गंवाया और यह कहा जा सकता है कि उसे  परिस्थितियों में वापसी करने में महारथ हासिल  है। हाल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट गंवाने के बाद उसने शानदार वापसी करके 3-1 से जीत दर्ज की थी।

यह सीरीज  अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बहाली के रूप में जानी जा रही है। ऐसे में एक बार फिर से गेंद और बल्ले के बीच जंग देखने को मिलेगी।मेजबान इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की टीमें आज  मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर आमने-सामने होंगी, जिसमें मेहमान टीम वेस्टइंडीज का पलड़ा भारी है,  सीरीज का पहला मैच कैरेबियाई टीम ने जीत लिया है। हालांकि, दूसरे मैच में इंग्लैंड की टीम को अपने नियमित कप्तान और  बल्लेबाज जो रूट का साथ मिलेगा।

इग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच  से पहले मेजबान टीम ने अपनी 13 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है जिसमें से अंतिम 11 का चयन होगा। हैरान करने वाली बात ये है कि पहले टेस्ट मैच में मिली हार के बाद इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने दूसरे टेस्ट मैच के लिए बड़े बदलाव किए हैं।दूसरे टेस्ट मैच और सीरीज की अहमियत को देखते हुए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और मार्क वुड जैसे अनुभवी गेंदबाजों को टीम से बाहर रखा है। उनके अलावा बल्लेबाज जो डेनली भी इस मैच में नहीं खेल पाएंगे, क्योंकि उनको भी 13 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किया गया है। जबकि कप्तान जो रूट की टीम में वापसी हुई है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD