अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी ) ने भारत और ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप के आयोजन स्थल में अदला बलदी करने का फैसला लिया। इस फैसले के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को 2020 विश्व कप के मैचों की टिकट बुक कराने वाले दर्शकों को पैसे लौटाने होंगे। इस साल अक्टूबर में आयोजित होने वाले टी-20 विश्व कप कोरोना महामारी फैलने की वजह से एक साल के लिए स्थगित किया गया था जिसके बाद इसे अगले साल 2021 में कराए जाने की घोषणा की थी।
ऑस्ट्रेलिया में होने वाला विश्व कप स्थगित होने के बाद ही सीए ने कहा था कि अगर उन्हें 2021 विश्व कप की मेजबानी मिलती है तो जिन्होंने टिकट खरीद लिए हैं। वे अगले साल होने वाले विश्व कप में मान्य होंगे, लेकिन अगर 2022 विश्व कप की मेजबानी मिलती है तो टिकट वापस होंगे। ऐसे में अब सीए को टिकट के पैसे लौटाने होंगे।
कल सात अगस्त को आईसीसी की बैठक में भारत ने 2021 में होने वाले पुरुष टी-20 विश्व कप की मेजबानी को बरकरार रखा है जबकि ऑस्ट्रेलिया 2022 संस्करण की मेजबानी करेगा। महिला क्रिकेट को हालांकि बड़ा झटका लगा है, क्योंकि विश्व कप एक साल के लिए टल गया है। न्यूजीलैंड में छह फरवरी से सात मार्च 2021 तक होने वाले महिला वनडे विश्व कप को 2022 तक स्थगित कर दिया गया है। विश्व कप को लेकर ये सभी महत्वपूर्ण फैसले आईसीसी बिजनेस कॉपोर्रेशन ने कल सात अगस्त को अपनी वचुर्अल बैठक में लिए, जो अंतरार्ष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) का व्यवसाय विकास खंड है।
आईसीसी को कोरोना के प्रकोप के चलते महिला विश्व कप को स्थगित करने के लिए मजबूर होना पड़ा है। एक महीने के अंदर विश्व कप को स्थगित करने का यह दूसरा फैसला है। जुलाई में आईसीसी बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया में इस वर्ष होने वाले विश्व कप को स्थगित किया था।
आईसीसी के मुख्य कार्यकारी मनु साहनी ने कहा, ”अब आईसीसी टूर्नामेंटों के भविष्य को लेकर तस्वीर साफ हो गई है, जिससे सारे सदस्य देश स्थगित हुए अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट का कार्यक्रम तैयार कर सकते हैं।”
टी-20 विश्व कप 2021 का प्रारूप 2020 की तरह होगा और जिन टीमों ने क्वॉलिफाई किया था, वे भारत में 2021 में खेलेंगी। ऑस्ट्रेलिया में 2022 में होने वाले टूर्नामेंट के लिए नये सिरे से क्वॉलिफिकेशन होगा। आईसीसी बोर्ड के एक सदस्य के मुताबिक ”बीसीसीआई कभी भी 2022 में टूर्नामेंट की मेजबानी को लेकर उत्सुक नहीं था, क्योंकि 2023 में भारत में वनडे वर्ल्ड कप होना ही है।”इसकी वजह से भारत में होने वाला 2021 का टी20 विश्व कप एक साल आगे बढ़ा दिया गया था। अब आईसीसी ने इस फैसले को बदलते हुए भारत और ऑस्ट्रेलिा के बीच होने वाले टूर्नामेंट को आपस में बदल दिया है।