भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान (कैप्टन कूल) महेंद्र सिंह धोनी के अचानक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा के बाद झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन उनके लिए खास फेयरवेल चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने बीसीसीआई से अपील की है।
अपनी लाजवाब कप्तानी और फिनिशिंग के हुनर से महानतम क्रिकेटरों में शुमार दो बार के विश्व कप विजेता भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कल 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के दिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहकर पिछले एक साल से उनके भविष्य को लेकर लग रही अटकलों पर विराम लगा दिया। बीसीसीआई ने एक बयान में उनके करियर की ऐतिहासिक उपलब्धियों का ब्यौरा देते हुए कहा कि इस शानदार विरासत को दोहरा पाना मुश्किल होगा।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि यह एक युग का अंत है। क्या शानदार क्रिकेटर रहा है देश के लिए और दुनिया के लिए। मैदान पर बिना किसी मलाल के उसने अलविदा कहा।
बोर्ड सचिव जय शाह ने कहा कि जब उन्होंने खेलना शुरू किया था, तब से वह आज तक खेल को बहुत कुछ देकर जा रहे हैं। वे इस युग के महान खिलाड़ियों में से एक हैं। मैं समझता हूं कि यह उनका व्यक्तिगत फैसला है और हमें इसकी इज्जत करनी चाहिए। मैं उनको आईपीएल और आगे के भविष्य के लिए शुभकामनाएं दे हूं।
आईपीएल में तीन बार चेन्नई को जिताकर वह ‘थाला’ कहलाए। चेन्नई टीम के सीईओ काशी विश्वनाथ ने हाल ही में कहा था कि वह कम से कम 2022 तक टीम के लिए खेलते रहेंगे। पिछले साल धोनी ने प्रादेशिक सेना में अपनी यूनिट को सेवाएं दी जिसमें वह मानद लेफ्टिनेंट कर्नल है। इसके साथ ही रांची में जैविक खेती भी की और कुछ मौकों पर नेट पर अभ्यास करते भी नजर आए थे ।