क्रिकेट में धमाल करने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज ने पिछले दिनों इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। दो दशक से भी ज्यादा क्रिकेट के मैदान पर रनों का अंबार लगाकर रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाने वाली मिताली अब बड़े पर्दे पर दिखेंगी। दरअसल मिताली पर बनी बायोपिक ‘शाबाश मिट्ठू’ का ट्रेलर जारी हुआ है। तापसी पन्नू ने पर्दे पर मिताली की भूमिका निभाई है। यह फिल्म 15 जुलाई को सिनेमा घरों में दस्तक देने जा रही है। तापसी पन्नू अभिनीत इस फिल्म को लेकर दर्शकों के साथ साथ खेल जगत में भी खूब उत्सुकता बनी हुई है।
करीब 23 साल तक भारतीय महिला क्रिकेट की सेवा करने वाली मिताली को देश में महिला क्रिकेट को एक नए लेवल पर पहुंचाने के लिए जाना जाएगा। महिला क्रिकेट की सचिन तेंदुलकर कही जाने वाली मिताली राज की जर्नी अगले महीने दुनिया के सामने होगी जब उनकी बायोपिक ‘शाबाश मिट्ठू’ बड़े पर्दे पर दिखाई जाएगी। दरअसल, पूर्व कप्तान मिताली राज के जीवन पर आधारित फिल्म ‘शाबाश मिट््ठू’ का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है। मिताली की बायोपिक में बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू मेन रोल लीड कर रही हैं। ‘क्रिकेट के भगवान’ कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर भी इस फिल्म की काफी तारीफ कर रहे हैं।
सचिन ने बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव
गांगुली की तरफ से ट्विटर पर शेयर किए ‘शाबाश मिट््ठू’ के ट्रेलर को रीट्वीट करते हुए लिखा, ‘फिल्म शाबाश मिट््ठू के ट्रेलर को दिल को छू जाने वाला बताया है। और कहा कि मिताली ने देश के लाखों लोगों को सपने देखने और जुनून का पालन करने के लिए काफी प्रेरित किया है। मैं इस फिल्म को देखने के लिए काफी उत्साहित हूं।’
फिल्म की ट्रेलर रिलीज होने के बाद मिताली राज ने भी सोशल मीडिया पर लिखा, ‘एक खेल, एक राष्ट्र, एक महत्वाकांक्षा मेरा सपना! टीम की आभारी हूं और आप सभी के साथ अपनी कहानी साझा करने के लिए उत्साहित हूं। यह फिल्म 15 जुलाई को रिलीज होगी। शाबाश मिट््ठू के ट्रेलर में मिताली राज के जीवन के संघर्ष की कहानी को दिखाया गया है। गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाली मिताली दुनिया में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज तो हैं ही, महिला क्रिकेट को पुरुषों के दबदबे वाले खेल में नई पहचान दिलाने वाली पुरोधाओं में से भी एक हैं। दो दशक से अधिक लंबे करियर में वह महिला क्रिकेट की सशक्त आवाज बनकर उभरी हैं।
उनका 23 साल लंबा करियर रहा है। उन्होंने 333 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और 10 हजार 868 रन उनके खाते में हैं। पुरुष क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर ने 24 साल तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला तो महिला क्रिकेट में मिताली ने भी लगभग इतना समय गुजारा। तेंदुलकर की ही तरह मिताली ने भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी अलग पहचान बनाई और भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। मिताली के पिता दुरई राज वायुसेना में कार्यरत थे। तमिल परिवार में जन्मी मिताली तीसरी कक्षा में नृत्य सीखने लगी थीं। सिकंदराबाद की जोंस क्रिकेट अकादमी में अपने भाई और पिता के साथ जाकर मिताली बाउंड्री के पास अपना होमवर्क करती रहती और कभी मन करता तो बल्ला उठाकर खेल भी लेती थीं।
अकादमी के कोच की पारखी नजर उन पर पड़ी और मिताली ने क्रिकेट के पैड पहनकर हाथ में बल्ला थाम लिया। अक्सर उनकी परिपक्व तकनीक, क्लासिक (शास्त्रीय) शॉट्स और कमाल के फुटवर्क की चर्चा होती है। सुबह पांच बजे मैदान पर अभ्यास के लिए पहुंचने वाली मिताली आठ बजे तक क्रिकेट खेलती और साढे आठ बजे स्कूल जाती थी। स्कूल के बाद फिर अभ्यास और घंटों अभ्यास। स्कूल में कभी उनके ग्रेड नहीं गिरे और न ही कभी कोई कार्य अधूरा रहा। उस उम्र में जब साथी लड़के- लड़कियां पढ़ाई, पार्टी, घूमने-फिरने में मसरूफ रहते, मिताली मैदान पर पसीना बहा रही होती थी। उनके बचपन और लड़कपन की यादों में मैदान, धूल, बल्ला, पसीना और 22 गज की पिच की यादें ही शुमार हैं। यह उस कठिन अभ्यास की ही देन है कि बल्लेबाजी का शायद ही कोई रिकॉर्ड होगा, जिसे उन्होंने नहीं छुआ।
एकदिवसीय क्रिकेट में 50 से अधिक रन के औसत से रिकॉर्ड 7 हजार 805 रन से लेकर लगातार सात अर्धशतक तक, महिला क्रिकेट में ऐसे कई कीर्तिमान मिताली के नाम दर्ज हैं। यह इसलिए भी खास हो जाता है कि उन्होंने महिला क्रिकेट में तब पदार्पण किया था, जब पुरुष क्रिकेट के दीवाने इस देश में किसी लड़की के क्रिकेट खेलने को हास्यास्पद माना जाता था। मिताली राज का क्रिकेट करियर 26 जून 1999 को इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाली मिताली राज ने मार्च 2022 तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने 12 टेस्ट, 232 वनडे इंटरनेशनल और 89 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलें। 12 टेस्ट मैचों में वे 1 शतक और 4 अर्धशतकों के साथ 699 रन बनाने में सफल रहीं, जबकि वनडे क्रिकेट में उन्होंने 7 शतक और 64 अर्धशतकों के साथ 7 हजार 805 रन बनाए हैं। वहीं, टी20 क्रिकेट में 2 हजार 364 रन उन्होंने 17 अर्धशतकों के दम पर बनाए हैं।